अपनी UPI आईडी कैसे पता करे? Apni UPI ID kaise pata kare? (Phonepe | GPay | Paytm | BHIM | Amazon Pay | Freecharge | Mobikwik | iMobile)

Apni UPI ID kaise pata kare

Unified Payment Interface यानी की UPI एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से अपने फ़ोन से बिना अकाउंट डिटेल्स के पैसे भेज सकते है. डिजिटल इंडिया के तहत UPI की शुरुआत की गई और आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली पेमेंट मेथड है. आप सिर्फ UPI ID की मदद से पेमेंट सेंड या रिसीव कर सकते है.UPI इस्तेमाल करने के लिए कई सारे मोबाइल एप्स मौजूद है और सभी एप्स के लिए अलग अलग UPI ID होता है. यह लेख में हम देखेंगे की कैसे आप अपनी UPI आईडी पता कर सकते है. (Apni UPI ID kaise pata kare in Hindi).  लेख में हम मौजूद सभी UPI एप्स की आईडी पता करने के तरीके विस्तार में जानेंगे.

सभी UPI Apps फ्री में एंड्राइड और एप्पल डिवाइस फ़ोन के लिए उपलब्ध है. किसी भी एक app का इस्तेमाल कर के आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे भेज सकते है या UPI ID को बता के पेमेंट प्राप्त कर सकते है. UPI ID से आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करने होता है. आप किसी भी बैंक का account लिंक करा सकते है और एक से ज्यादा बैंक account app में जोड़ सकते है. अगर आपने एक से ज्यादा app जोड़े है तो किसी एक को Default बैंक सिलेक्ट कर सकते है ताकि UPI ID से प्राप्त हुए पैसे उसी बैंक में मिले.

UPI ID क्या है? इसे कहा इस्तेमाल करते है?

UPI ID एक ऐसा यूनिक ID है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है. आप सिर्फ यह आईडी दे कर पेमेंट को प्राप्त कर सकते है. हर एक upi app के लिए उसका खुद का upi ID होता है. साथ में ही आप अपना UPI ID को अपने हिसाब से बना भी सकते है.

UPI ID का फॉर्मेट – keyword@handle. यहाँ पर keyword में आप अपना खुद का नाम या कोई भी पसंद का UserID लिख सकते है. @ के  app का खुद का handle होता है, जैसे BHIM App का @upi है, Freecharge App का @freecharge है, Paytm app का @paytm है, PhonePe app का @ybl है.

अपनी UPI आईडी कैसे पता करे? Apni UPI ID kaise pata kare?

यह लेख में हम सभी मौजूद UPI apps जैसे PhonePe, GPay, Paytm, BHIM, Amazon Pay, Freecharge, Mobikwik, iMobile आदी apps में आपका Apni UPI ID kaise pata kare यह एक एक कर के step by step तरीके से जानेंगे.

1) फोनपे का UPI ID कैसे पता करे? PhonePe ka UPI ID kaise pata kare?

  1. PhonePe app खोले और फिंगरप्रिंट या पिन से लॉग इन करे.
  2. अब अपने DP के इमेज पे क्लिक करे.
  3. नए पेज में से UPI IDs पे क्लिक करे.phonepe upi id
  4. अब अगले पेज में आपको अपना UPI ID दिखाई देगा.

2) गूगल पे में UPI आईडी कैसे पता करे? Google Pay ka UPI ID kaise pata kare?

  1. Google Pay को अपने फ़ोन में खोले.
  2. अब फिंगरप्रिंट या पिन से लॉग इन करे.
  3. मेन पेज से अपने DP पे क्लिक करे.google pay upi id
  4. अब अगले पेज पे आपको अपना गूगल पे का UPI ID दिखाई देगा.

3) BHIM में अपना UPI आईडी कैसे देखे. BHIM UPI ID kaise pata kare?

  1. BHIM App में लॉग इन करे.
  2. बॉटम menu से “Profile” ऑप्शन को चुने.
  3. अब खुल गए पेज पे आपको अपना UPI ID दिखाई देगा.

4) Paytm में UPI ID कैसे देखे? Paytm me UPI ID kaise pata kare?

  1. Paytm App खोले.
  2. अब app के टॉप साइड से menu icon को क्लिक करे.paytm upi id
  3. menu में आपको अपना नाम, Paytm ID, और QR कोड भी दिखाई देगा.

5) Freecharge का UPI ID कैसे पता करे? Freecharge ka UPI ID kaise pata kare?

  1. Freecharge App अपने फ़ोन पे खोले.
  2. मेन पेज से बॉटम में से Account icon पे क्लिक करे.freecharge ka upi id kaise pata kare
  3. अब स्क्रीन पे आपको UPI ID दिखाई देगा.

6) Mobikwik में अपना UPI ID कैसे पता करे? Mobikwik me UPI ID kiase pata kare?

  1. Mobikwik App को अपने फ़ोन में ओपन करे.
  2. app के टॉप साइड में अपने DP इमेज पे क्लिक करे.mobikwik upi id
  3. अब menu में आपको अपना UPI ID दिखाई देगा.

7) iMobile Pay में अपना UPI ID कैसे पता करे?

ICICI बैंक खाता धारक (या अन्य कोई भी) को अपने मोबाइल में iMobile pay app को इनस्टॉल कर के UPI feature का इस्तेमाल कर सकते है.

  1. ICICI के iMobile app को अपने फ़ोन में खोले और fingerprint या PIN से लॉग इन करे.imobile pay ka upi id
  2. अब मेन पेज पे ही आपको बैंक अकाउंट के नीचे UPI ID दिखाई देगा.

सारांश

फ़ोन में UPI के द्वारा पेमेंट सेंड या रिसीव करने के लिए UPI ID की ज़रूरत होती है. हर एक एप के लिए अपना खुद का UPI ID होता है. हमने यह लेख में कुछ पॉपुलर UPI Apps में Apni UPI ID kaise pata kare इसके बारे में देखा. अगर आपको UPI के बारे में कोई भी सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top