भारत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक काफी लोक प्रिय बैंक है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. ऐसे ही एक सुविधा के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. इस पोस्ट में हमने bank of Baroda mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को नीचे विस्तार में जानेंगे.
Bank of Baroda Mini statement निकालने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- मोबाइल App – आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोबाइल app में रजिस्टर करना होगा तभी आप ऑनलाइन mini स्टेटमेंट अपने मोबाइल में पा सकते हो.
- एटिएम द्वारा – अगर आपको आपके अकाउंट की mini स्टेटमेंट की प्रिंट कॉपी चाहिए तो आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटिएम कार्ड होना चाहिए और उसका पिन भी आपको पता होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
Bank of Baroda mini statement निकालने के तरीके?
- मिस कॉल देकर.
- मोबाइल बैंकिंग app में मदद से.
- एटिएम जाकर.
- *99# के मदद से.
हम नीचे हर एक तरीके को विस्तार में जानेंगे.
A] मिस कॉल देकर Bank of Baroda mini statement kaise nikale?
अपने बैंक अकाउंट का mini स्टेटमेंट जानने का ये बहुत ही आसान तरीका है.
- बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर से नीचे दिए हुए टोल फ्री नंबर पर कॉल करे –बैंक ऑफ़ बड़ौदा mini statement टोल फ्री नंबर – 8468001111
- आपका कॉल कनेक्ट होने तक रुके कॉल कनेक्ट होने के बाद कॉल अपने आप कट हो जाएगा.
- कॉल कट होने के बाद कुछ हे मिनट के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक SMS आएगा.
- इस मेसेज में आपको आपके बैंक अकाउंट के आखिरी 5 transaction देखने मिलेंगे.
ज़रूर पढ़े – ऑनलाइन लेनदेन के लिए बॉब क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?
B] मोबाइल बैंकिंग App की मदद से bank of Baroda mini statement kaise nikale?
इस तरीके से अपना मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होना ज़रुरी है. आपको सब से पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग app को डाउनलोड करना होगा और फिर उसमे रजिस्टर करना होगा. अगर आप जानना है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कैसे रजिस्टर करे तो इस लिंक पर क्लिक करे – बैंक ऑफ़ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर.
- सब से पहले अपने मोबाइल में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोबाइल app को डाउनलोड करे और उस में अपनी अकाउंट डिटेल्स डाले.
- अकाउंट में लॉग इन होने के बाद main स्क्रीन से Account option पर क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन से Mini statement के option पर क्लिक करे.
- अब यहाँ पर आपको आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखने मिलेगा.
इस App के मदद से आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते है.
C] एटिएम से Bank of Baroda mini statement kaise nikale?
जिन खाते धारकों के पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है और वो अपने मिनी स्टेटमेंट की कॉपी चाहते हो तो वो इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट का mini स्टेटमेंट निकाल सकते है.
- सब से पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नजदीकी एटिएम में जाए.
- अब एटिएम मशीन में अपने डेबिट कार्ड को डाले और अपने एटीएम पिन को डाले.
- अब स्क्रीन से Mini statement के option को चुने.
- अब एटिएम मशीन से आपको एक प्रिंटेड मिनी स्टेटमेंट मिलेगा.
- इस प्रिंटेड कॉपी में आपको आपके बैंक अकाउंट के आखरी 5 से 10 transaction देखने मिलेंगे.
D] *99# के मदद से Bank of Baroda mini statement kaise nikale?
ये तरीका बहुत काम लोक जानते है. अगर आपको इस तरीके से अपना mini स्टेटमेंट निकला है और आप इस है पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको सब से पहले इसमें रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे – *99# के service में रजिस्टर करे.
- अपने रजिस्टर मोबाइल से इस नंबर को डायल करे – *99#
- अब आपको एक रिप्लाई आएगा.
- अब main menu से transaction के option को सिलेक्ट करके OK पर क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन पर अपना UPI PIN डाले और फिर OK बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको आपके अकाउंट का mini स्टेटमेंट देखने मिलेगा.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने bank of Baroda mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.