बैंक ऑफ़ इंडिया का एटिएम ब्लॉक कैसे करे? Bank of India ATM card block kaise kare? [1 मिनिट में]

Bank of India ATM card block kaise kare

बैंक ऑफ़ इंडिया अपने हर एक खाते धारक को एटिएम कार्ड की सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक एटिएम जाकर पैसे निकाल सकते हैया फिर कोई भी ऑनलाइन transaction बड़ी आसानी से कर सके. लेकिन अगर कभी आपका एटिएम कार्ड खो जाए तो आपको उसको तुरंत ब्लॉक करना चाहिए ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके. इस लेख में हमने Bank of India ATM card block kaise kare इसके ऑनलाइन तरीके देखे जिसके मदद से आप कही से भी अपना एटिएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हो.

Bank of India ATM card block kaise करने के तरीके?

  1. कस्टमर केअर को कॉल करके.
  2. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
  3. बैंक को ईमेल भेज कर.
  4. Card shield मोबाइल app के मदद से.

हम हर एक तरीके को विस्तार में जानेगे.

A] कस्टमर केअर को कॉल करके Bank of India ATM card block kaise kare?

call to block the card

  • स्टेप 1 – बैंक में रजिस्टर किए हुए नंबर से नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल करे.
    • बैंक ऑफ़ इंडिया एटिएम कार्ड ब्लॉक फ़ोन नंबर – 18004251112
  • स्टेप 2 – कॉल कनेक्ट होने पर बैंक ऑपरेटर आप से कुछ सवाल पूछेगा ताकी वो आपकी पहचान के वेरिफीय कर सके.
  • स्टेप 3 – आप उनको अपना अकाउंट नंबर और जन्म तरीके बताए. लेकिन याद रेक उन है या फिर किस ही को भी अपने एटिएम कार्ड डिटेल्स और एटिएम पिन कभी भी मत बताए.
  • स्टेप 4 – एक बार आपकी पहचान वेरिफीय हो गयी तो आपका एटिएम कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा.

ज़रूरु पढ़े – 1 दिन में फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है? फ़ोन की लिमिट के बारे में पूरी जानकारी

B] इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Bank of India ATM card block kaise kare?

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में बैंक ऑफ़ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://www.bankofindia.co.in/
  • स्टेप 2 – अब Dashboard से main menu में दिए हुए Request इस option को सिलेक्ट करो.
  • स्टेप 3 – अब नए पेज से Debit card Hostlisting के option पर क्लिक करो और फिर Hostlist debit card के option को सिलेक्ट करो.
  • स्टेप 4 – अब अपने डेबिट कार्ड नंबर को सिलेक्ट करो और फिर Submit बटन पर क्लिक करो.
  • स्टेप 5 – अब आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा.

C] बैंक को ईमेल भेज कर Bank of India ATM card block kaise kare?

email to block card

  • स्टेप 1 – अपने ईमेल ID में लॉग इन करके एक नया मेल लिखो.
  • स्टेप 2 –  आपको एटिएम कार्ड ब्लॉक करने का ईमेल नीचे दिए हुए ईमेल ID पर भेजना है – [email protected]
  • स्टेप 3 – उस ईमेल में आपको जो एटिएम कार्ड ब्लॉक करना है उसका कार्ड नंबर डाले और उस email को send पर क्लिक करके भेज दे.
  • स्टेप 4 – ईमेल भेजने के कुछ ही मिनट के अंदर आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.

D] BOI मोबाइल एप के मदद से Bank of India ATM card block kaise करने के तरीके?

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल में बैंक ऑफ़ इंडिया के app को डाउनलोड करे.
    BOI Mobile App for Android
    BOI Mobile App for iOS
  • स्टेप 2 – App को ओपन करके अपना कार्ड नंबर डाले.
  • स्टेप 3 – एक 6 अंक का कोड नंबर आपके मोबाइल पर आएगा.
  • स्टेप 4 – इस कोड को डाल कर वेरीफाई करे.
  • स्टेप 5 – अब app में रजिस्टर करने के लिए अपना username और पासवर्ड डाले.
  • स्टेप 6 – App में लॉग इन करे और कार्ड को ब्लॉक करे ताकी अब इस कार्ड से आगे कोई transaction ना हो.

सारांश –

इस लेख में हमने Bank of India ATM card block kaise kare इसके ऑनलाइन तरीके देखे जिसके मदद से आप कही से भी अपना एटिएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हो ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सके. हमने इस लेख में 4 तरीके बताए है अगर आपको इस तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

2 thoughts on “बैंक ऑफ़ इंडिया का एटिएम ब्लॉक कैसे करे? Bank of India ATM card block kaise kare? [1 मिनिट में]”

error:
Scroll to Top