स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को कई ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है। इन में से एक सुविधा है ऑनलाइन तरीके से स्टेटमेंट निकालना। अब आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसी में अगर आप अपने email पे हर महीने स्टेटमेंट प्राप्त करना है तो आप इ-स्टेटमेंट सदस्यता को सक्षम कर सकते है. हमने यह लेख में Email par SBI bank statement kaise prapt kare इसके बारे में विस्तार में चरण दर चरण निर्देश में देखेंगे।
एसबीआई स्टेटमेंट ईमेल पे प्राप्त करने के लिए जरुरी चीजे –
- आपके पास SBI Yono Lite App इनस्टॉल होना चाहिए और इसमें रजिस्टर होना चाहिए
- बैंक में रजिस्टर ईमेल आईडी का लॉग इन आपके पास होना चाहिए
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकि आप OTP प्राप्त कर सके।
- एसबीआई अकाउंट नंबर आपको पता हो।
यह सभी चीजे आपके पास मौजूद हो तो आसानी से आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ईमेल पे प्राप्त कर सकते है।
ईमेल पर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें | Email par SBI bank statement kaise prapt kare
इसके लिए एसबीआई ने अलग अलग तरीके उपलब्ध कराए है-
- Yono Lite App की मदद से
- SMS भेजकर
हम यह सभी तरीके विस्तार में देखेंगे।
तरीका १ – Yono App के जरिए ईमेल पर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
Yono Lite एप के जरिए आप हर महीने स्टेटमेंट आपके email पे प्राप्त हो इसके लिए Subscription को ON कर सकते है।
- अपने स्मार्टफोन पर SBI Yono Lite ऐप डाउनलोड करें और रजिस्टर करें।
- ऐप खोलें और नेट बैंकिंग पासवर्ड या 6-अंक PIN से लॉग इन करें।
- मुखपृष्ठ से ‘My Account‘ के विकल्प पर टैप करें।
- अगले पेज से ‘e-Statement Subscription‘ विकल्प पर टैप करें।
- अगले पेज से ड्रॉप-डाउन मेनू से अकाउंट नंबर चुने। साथ ही उसी पेज पर बैंक के साथ पंजीकृत ईमेल आईडी को Confirm करें।
- अब Monthly ई-स्टेटमेंट विकल्प को चुने।
- अंत में, सदस्यता अनुरोध भेजने के लिए ‘Submit‘ बटन पर टैप करें।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। स्क्रीन पर इस ओटीपी को भरें और Submit बटन पर टैप करें।
ध्यान रखे की योनो लाइट एप को चलने के लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट हों जरुरी है। अगर आपके पास योनो लाइट एप नहीं है या नेट नहीं है तो निचे हमने बिना इंटरनेट के स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका बताया है.
तरीका २ – SMS के जरिए Email par SBI bank statement kaise prapt kare
आप मेसेज भेज कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट email पे मंगवा सकते है।
- अपने फ़ोन में SMS एप को ओपन करे।
- नया SMS बनाए और यह टाइप करे – ESTMT <account number> <4 digit passcode>
- यह मेसेज को 7208933145 नंबर पे भेज दे।
- यह मेसेज भेजते ही आपको email पे बैंक का स्टेटमेंट पीडीएफ में मिल जायेगा। पीडीएफ को ओपन करने के लिए सेट हुआ ४ डिजिट का कोड दर्ज करे।
इसी तरह आप सिर्फ sms भेज कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
अन्य कई तरीकों से आप अपने एसबीआई खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है. यह सभी तरीके हमने यह लेख में दिए है – SBI statement download
सारांश –
अपने फ़ोन या कंप्यूटर में आप अब आसानी से ईमेल पे स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है। यह लेख में हमने Email par SBI bank statement kaise prapt kare इसके दो तरीके देखे। अगर आपको यह लेख के बारे में या अपने एसबीआई अकाउंट के बारे में कोई भी समस्या है तो हमें निचे कमेंट में जरुर लिखे।