HDFC बैंक भारत मे बहुत बड़ी बैंक है. HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कई सरे ऑनलाइन सुविधा देती है जिसके मदद से लोग अपने अकाउंट को आसानी से access कर सकते है. HDFC अकाउंट धारक अपने फ़ोन से ही अपना debit card block कर सकते है ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके. इस लेख के अंदर हम मोबाइल से HDFC atm block kaise kare इसके 4 तरीके देखेंगे.
HDFC ATM block करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक मे द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC atm block करना चाहते हो तो आपको HDFC customer ID और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड पता होना चाहिए.
- अगर आप मोबाइल के द्वारा HDFC atm block करना चाहते हो तो आपको HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग quick access pin पता होना चाहिए.
- अगर आप फ़ोन बैंकिंग से अपना ATM block करना चाहते हो तो आपको TPIN पता होना ज़रूरी है.
HDFC एटिएम ब्लॉक कैसे करे? HDFC ATM block kaise kare?
HDFC atm को तुरंत block करने के फ़िलहाल 4 तरीके है.
- HDFC customer केयर को कॉल करके. (बिना इंटरनेट के)
- SMS द्वारा. (बिना इंटरनेट के)
- HDFC मोबाइल App के मदद से.
- HDFC इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
हम हर एक तरीके को विस्तार मे देखेंगे.
Method 1– customer केयर को कॉल करके HDFC atm block kaise kare?
- सब से पहले HDFC फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करे. अगर आपको HDFC का फ़ोन बैंकिंग customer नंबर पता करना है तो नीचे दिए हुए लिंक पर click करे- https://www.hdfcbank.com/personal/need-help/customer-care
- आपका कॉल कनेक्ट होने पर Card Blocking के option को select करे.
- अब आपका कॉल customer केयर अधिकारी को ट्रान्सफर होगा.
- अपने card के आखरी 6 अंक बैंक अधिकारी को बताए पर एक बात का ध्यान रखे की उन्हें card नंबर के अलावा और कोई जानकारी ना बताए जैसे के CVV, expiry डेट.
- एक बार आप का वेरिफिकेशन हो जाने पर आप का card ब्लॉक हो जाएगा.
Method 2 – रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज कर HDFC atm block kaise kare?
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से messaging app को ओपन करे.
- अब इस मेसेज को टाइप करे BLOCKCARD <card के आखरी 6 अंक>
- इस मेसेज को नीचे दिए नंबर पर भेज दे-
HDFC डेबिट कार्ड ब्लॉक नंबर – 9223150150 - मेसेज भेजने के बाद आपका card block हो जाएगा और card block का मेसेज भी आपको आएगा.
Method 3 – मोबाइल App के मदद से HDFC atm block kaise kare?
- अपने मोबाइल मे HDFC मोबाइल app को ओपन करे.
- Quick access PIN या फिर customer ID, password के मदद से लोग इन करे.
- अब main पेज से menu icon पर tap करे और फिर PAY इस option को select करे.
- अब sub menu से CARDS इस option को select करे.
- अब नए पेज से आप जिस card को block करना चाहते हो उसको select करे.
- नए पेज से Block option को select करो.
- card block के कारण को select करो, यहाँ पर आप कोई टिप्पणी भी डाल सकते हो.
- अब BLOCK CARD बटन को select करे ताकी आपका card तुरंत ब्लॉक हो जाए.
इस तरह आपका card block हो जाएगा और अब इस card से कोई transaction नहीं होगा.
Method 4 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC ATM block kaise kare?
- अपने कंप्यूटर/मोबाइल मे इंटरनेट बैंकिंग के website को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- अब customer Id/पासवर्ड डाल कर Continue बटन पर click करे.
- अब अपने नेट बैंकिंग का password डाले.
- अब main पेज से CARDS इस option को select करे.
- अब बाईं तरफ menu इस से Debit card section के अंदर से Request इस option पर click करे.
- अब sub menu से Debit card Hotlisting के option को select करो.
- अब नए पेज से आप जिस card को block करना चाहते हो उसको select करे.
- Card block के कारण को select करो और फिर BLOCK बटन पर click करो.
इस तरह आपका card तुरंत block हो जाएगा.
नोट – एक बार आपने card block कर दिया तो आप उसे दोबारा unblock नहीं कर सकते. आपको नया card ऑनलाइन या फिर बैंक शाखा जाकर new order करना होगा.
सारांश –
अगर आपका card खो गया या फिर चोरी हो गया तो आपको HDFC Debit card को तुरंत block करना चाहिए ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके. हमने इस पोस्ट मे HDFC atm block kaise kare इसके 4 आसान तरीके देखे. अगर आपको इस से लेकर कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.