HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे? HDFC bank me email ID kaise change kare?

HDFC bank me email id kaise change kare

HDFC Bank आपको OTP’s, Transaction अलर्ट, और कई सरे बैंकिंग सुविधाओं का जानकारी आपके Email ID पर भेजती है अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड नहीं है तो आप email के मदत से OTP और अन्य कई सारे verification method की transaction पूरा कर सकते है अगर आपका mail id बैंक से रजिस्टर्ड नहीं है या आपको उसका एक्सेस नहीं है तो आप उसको बैंक मै जा कर बदल सकते है. इस गाइड मै हम देखेंगे की HDFC bank me email ID kaise change kare?

HDFC bank me email ID change करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. HDFC net banking के लॉग इन details जैसे की Customer ID/Username और Password आपके पास होना ज़रूरी है.
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
  3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और उस पर आपको SMS द्वारा OTP आना चाहिए.

HDFC bank me Email ID kaise change kare? HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे?

  1. आपके कंप्यूटर या फ़ोन मे HDFC net banking की  website ओपन करे.  https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
  2. Customer ID/Username और Password डाल कर लॉग इन करे.
  3. Main होम पेज पर दाहिनी ओर के कोने मे  ‘Profile Details‘ इस option पर click करे.click on profile details option in hdfc net banking
  4. नए ओपन हुए पेज मै  ‘Download Email ID Update form’ इस पर click करे.click on download email if update form option in hdfc net banking
  5. नए विंडो मै आपका एक फॉर्म ओपन होगा.
  6. इस फॉर्म की  प्रिंट लीजिए और इस पर पुछे हुए आवश्यक जानकारी को भरे.
  7. यहा पर आपकी नई Email ID डाले और बाकी जानकारी जो आप बदलना चाहते हो.
  8. ये फॉर्म को आपके नज़दीकी HDFC bank के शाखा मै जमा करे.
  9. आपका email address 7 दिनों में बदल जाएगा.

सारांश –

यह गाइड में हमने देखा की कैसे  हम आसानी से आपने नए email id को नज़दीकी HDFC bank के शाखा मै जा कर रजिस्टर कर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

23 thoughts on “HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे? HDFC bank me email ID kaise change kare?”

error:
Scroll to Top