आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है. ऐसे ही एक सुविधा है जिस के मदद से आप आईसीआईसीआई बैंक का mini statement online तरीके से अपने मोबाइल में पा सकते हो. इस लेख में हम ICICI bank ka mini statement kaise nikale ये विस्तार में जानेगे.
आईसीआईसीआई बैंक का mini स्टेटमेंट निकालने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर active होना चाहिए और उस में रीचार्ज होना चाहिए ताकी आप उस से SMS या फिर कॉल कर सकते हो.
- accour number के आखरी ६ अंक (SMS भेज कर mini statement देखने के लिए)
- आपके मोबाइल में WhatsApp इनस्टॉल होना चाहिए और WhatsApp में बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर login होना चाहिए.
- आपके मोबाइल में iMobile app इनस्टॉल होना चाहिए. (अगर आप app द्वारा mini स्टेटमेंट चाहते हो)
- ICICI नेट बैंकिंग लॉग इन पता होना चाहिए जैसे की – User ID, पासवर्ड, Customer ID
आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? ICICI bank ka mini statement kaise nikale?
- SMS भेजकर.
- मिस कॉल देकर.
- WhatsApp के मदद से.
- iMobile app के द्वारा.
- ICICI नेट बैंकिंग के सहारे.
हम हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे.
A] SMS द्वारा ICICI bank ka mini statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल में मेसेज app को ओपन करो.
- एक नया SMS टाइप करो – ITRAN [space] आपके अकाउंट के आखरी 6 डिजिट. (जैसे की – ITRAN 123456)
- अब इस SMS को नीचे दिए हुए नंबर पे भेज दो- आईसीआईसीआई बैंक mini स्टेटमेंट नंबर – 9215676766
- अब आपको ICICI बैंक से एक SMS आएगा जिसमे आपके आखरी 3 transaction बताए होगे.
B] मिस कॉल देकर ICICI bank ka mini statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल में Dialer app को ओपन करो.
- अब ये नंबर पर कॉल करे.
आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर – 9215676766 - कॉल automatically कट होने तक कॉल ना काटे.
- कुछ ही समय मे आपको ICICI बैंक से एक SMS आएगा जिसमे आपके आखरी 3 transaction बताए होगे.
C] WhatsApp के मदद से ICICI bank ka mini statement kaise nikale?
इस तरिके से मिनी स्टेटमेंट जनाने के लीये आपके मोबाइल मे WhatsApp इंस्टॉल होना चाहीए वो बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से WhatsApp में लॉग इन करे.
- साब से पहले अपने मोबाइल में ICICI WhatsApp नंबर को save करे- 8640086400
- अब WhatsApp app को ओपन करो. अब ICICI WhatsApp बैंकिंग नंबर पर नए चैट को ओपन करो.
- आप इस लिंक से डायरेक्टली ICICI WhatsApp चैट को ओपन कर सकते हो – Share on WhatsApp
- अब Menu टाइप करके इस है भेज दो.
- अब इस के रिप्लाई में आपको एक Menu आएगा. अब menu से Banking service option को सिलेक्ट करो.
- अब इस के रिप्लाई में आपको बैंक अकाउंट के से जुड़े कुछ option देखने मिलेंगे.अब यहाँ से आपको Last 5 transaction के option को सिलेक्ट करना है और उस से जुड़े नंबर को रिप्लाई में टाइप करके send करना है.
- अब आपको आपके अकाउंट के आखरी 5 transaction आपके WhatsApp पर देखने मिलेंगे.
- अगर आपको 5 से जयादा transaction देखने है तो Yes बटन पर क्लिक करे.
D] iMobile app के मदद से ICICI bank ka mini statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल में iMobile app को ओपन करे.
- अब 4 अंक के MPIN या फिर फिंगर प्रिंट के मदद से app में लॉग इन करे.
- होम पेज से अब आपके account नंबर के नीचे Statement यह विकल्प को चुने.
- स्क्रीन पे अब आपको mini statement दिखाई देगा. इसमें आखरी १० लेनदेन के स्टेटस आप देख सकते है.
इस तरह आपको आपके मोबाइल पर आपके अकाउंट का mini स्टेटमेंट देखने मिलेगा.
E] नेट बैंकिंग द्वारा ICICI bank ka mini statement kaise nikale?
- अपने कंप्यूटर में आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.icicibank.com/
- अब LOGIN बटन पर क्लिक करे.
- लॉग इन करने के लिए आपका Username और पासवर्ड डाले.
- लॉग इन होने के बाद main menu से Bank Accounts के option को चुनो.
- अब sub menu से Account option को सिलेक्ट करो.
- अब स्क्रीन पर आए हुए View mini statement के option को चुना है. जो की आपको अकाउंट नंबर के नीचे देखने मिलेगा.
- अब आपको स्क्रीन पर आखरी 10 transaction देखने मिलेंगे.
FAQ –
१) मैं अपना आईसीआईसीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकता हूं?
अपने फ़ोन से आप मिस कॉल दे कर, sms भेज कर, imobile से और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप आसानी से आईसीआईसीआई मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है.
२) आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले?
अगर आपको mini statement की जगह पूरा statement चाहिय तो app में या इंटरनेट बैंकिंग में account statement यह विकल्प से समय चुनने के बाद pdf download कर ले या ईमेल पे statement प्राप्त कर ले.
३) मैं आईसीआईसीआई मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
ऐप से account सेक्शन में जा कर statement यह ऑप्शन से आप अपने बैंक अकाउंट का statement pdf download कर सकते है और ईमेल पे भी भेज सकते है.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने ICICI bank ka mini statement kaise nikale इसके बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके देखे ज्सिके मदद से आप तुरंत अपने फ़ोन से भी mini statement देख सकते है. अगर आपको ICICI bank account या credit card के बारे में कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट कर के जरूर पूछे.