IDFC first बैंक ने भारत में उनका बैंकिंग व्यापार हाल ही में शुरु किया है. बैंक अपने खाता धारक को कई सारी ऑनलाइन डिजिटल सेवाएं देती है जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. इन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए खाते धारक का मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना ज़रुरी है. अगर आपका किसी कारण वश बैंक में लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर बदल गया है या फिर लिंक क्या मोबाइल नंबर खो गया है तो आपको बैंक में नया मोबाइल नंबर तुरंत करना चाहिए ताकी बैंक द्वारा दिए जाने वाले ऑनलाइन सेवो का तुम लाभ उठा सको. इस लेख में हमने IDFC First Bank ka mobile number kaise badale इसके 2 ऑनलाइन तरीके देखने वाले है.
ऑनलाइन तरीके से IDFC First Bank ka mobile number badalne के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- आपके पास आपके अकाउंट का इंटरनेट बैंकिंग का यूज़र ID , पुराना मोबाइल नंबर और पासवर्ड होना चाहिए ताकी आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर सके.
- आपके मोबाइल में IDFC बैंक app इनस्टॉल होना चाहिए और उस app को ओपन करने के लिए उसका पिन भी पता होना चाहिए.
- आपका नया और पुराना दोनों मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो एक्टिव होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटिएम PIN भी पता होना चाहिए.
ऑनलाइन तरीके से IDFC First Bank ka mobile number kaise badale?
मौजूदा समय में IDFC बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर बदलने के 2 ऑनलाइन तरीके है.
- IDFC बैंक App के द्वारा.
- IDFC इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में जानेंगे.
A] IDFC बैंक App के द्वारा IDFC First Bank ka mobile number kaise badale?
- अपने मोबाइल में IDFC बैंक App को डाउनलोड करे. App मे आपको आपके पुराने रजिस्टर नंबर मे मदद से एप मे रजिस्टर करना है.
- एप को open करे और 4 अंक के लॉगिन पिन के मदद से लॉगिन करे.
- अब होमपेज से बाएँ और दिये हुए Menu icon पर क्लिक करे.
- अब मेनू से Customer Service ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से Login Setting यह विकल्प को चुने.
- अब नए मेनू से Change Mobile number के ऑप्शन को चुने.
- अब आपका नया नंबर यह दर्ज करे.
- अगले पेज पर आपके डेबिट कार्ड का नंबर और ATM PIN सही सही दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
- अब आपके पुराने फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP सही सही दर्ज करे.
- आपकी Change Mobile number की request अब दर्ज की गई है और ४८ घंटो के अन्दर नया मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट किया जायेगा.
सारी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा. ये सारी वेरिफिकेशन प्रोसेस को 24 घंटे लगेंगे.
ज़रूर पढ़े – IDFC first बैंक में ईमेल आईडी कैसे बदले?
B] IDFC इंटरनेट बैंकिंग के मदद से IDFC First Bank ka mobile number kaise badale?
- अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल में IDFC बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://my.idfcfirstbank.com/login
- अब IDFC बैंक के Mobile Number और पासवर्ड को डाल कर login बटन पर क्लिक करे.
- अब मेन मेनू से MORE ऑप्शन पे क्लिक करे और Customer Service ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब नए पेज से Login Settings यह विकल्प को चुने.
- अब आपके सामने लॉग इन से जुड़े कुछ सर्विसेस दिखाई जाएगी. यहाँ से Change Mobile Number यह ऑप्शन को चुने.
- अब नए स्क्रीन पर आपका New मोबाइल नंबर सही सही दर्ज करे और Proceed बटन पे क्लिक करे.
- अगले स्क्रीन पर आपको अपना डेबिट कार्ड का नंबर और ATM PIN सही सही दर्ज करना है.
- अब आपके पुराने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पर सही सही दर्ज करे.
- अब आपकी नए मोबाइल नंबर की request दर्ज की गई है.
४८ घंटो के अन्दर आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट किया जायेगा.
सारांश –
इस लेख में हमने IDFC First Bank ka mobile number kaise badale इसके 2 ऑनलाइन तरीके देखे है. अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.