कोटक बैंक मे आपना ईमेल आईडी कैसे बदले? Kotak bank Email ID update kaise kare?

Kotak bank Email ID update kaise kare

कोटक महिंद्रा बैंक आपने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल app के सुविधाओं का दिन बा दिन बेहतर बना रही है ताकी उनके यूज़र को कोई भी परेशानी ना आए. आप आपने फ़ोन/कंप्यूटर से कोटक net बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के मदद से अपना Email id भी अपडेट कर सकते है. इस लेख मे हम कोटक बैंक मे Kotak bank Email ID update kaise kare इसकी प्रोसेस डिटेल मे देखेंगे वो भी बिना किसी बैंक शाखा मे जाए.

कोटक महिंद्रा बैंक मे अपना email id बदलने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?

  1. कोटक CRN नंबर
  2. कोटक यूजरनेम
  3. कोटक बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड
  4. कोटक 811 app PIN/password

एक बार आपके पास सारी जानकारी मिलने के बाद आप नीचे दिए हुए प्रोसेस को start कर सकते हो.

कोटक बैंक का email id बदलते वक़्त इन चीजों का ध्यान रखे.

  1. नया email id update होने के लिए इंटरनेट बैंकिंग मे 24 घंटे का समय लगेगा.
  2. एक बार आपका email id update हो जाने पर, सुरक्षा के कारण 7 दिन के लिए आपका One-time fund transfer और online Net Banking password generation का विकल्प बंद हो जाएगा.
  3. अगर आपको किसी कारण आपका email id फिर से बदलना है तो आप इस है 7 दिन के बदल सकते हो.

कोटक बैंक मे अपना ईमेल आईडी कैसे बदले? Kotak bank Email ID update kaise kare?

Email id बदलने के 2 तरीके है. इन के मदद से आप अपना Email id update कर सकते हो.

  1. कोटक मोबाइल app के द्वारा.
  2. कोटक नेट बैंकिंग के मदद से.

इन तरीकों को मैंने नीचे विस्तार मे बताया हुआ है.

Method 1 – कोटक मोबाइल app के द्वारा अपना email id कैसे बदले?

  1. Step1: आपने स्मार्ट फ़ोन मे Kotak 811 app को ओपन करके MPIN डाल के लोग इन करे.
  2. Step2: अब पेज के नीचे दिए हुए “Service Request” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  3. Step3: अब नए पेज से “Profile” option को सिलेक्ट करे.click on profile option in kotak mobile app
  4. Step4: अब “Email ID Update” के ऑप्शन पर क्लिक करे.click on email id upate in kotak mobile app
  5. Step5: अब अपना “6 अंक का MPIN” डाले जिससे आप आगे बढ़ सकते हो.
  6. Step6: अब नए पेज पर आपको आपका मौजूदा Email id देखने मिलेगा.
  7. Step7: अब “Update” बटन पर click करे और अपना नया email id डाले.click on update button to change email id in kotak bank

आपका नया email id 24 घंटे मे अपडेट हो जाएगा.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

Method 2 – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से कोटक बैंक मे अपना email id कैसे बदले?

  1. Step1: आपने कंप्यूटर/मोबाइल मे कोटक महिंद्रा की इंटरनेट बैंकिंग की website ओपन करे- kotak.com
  2. Step2: अब Login बटन पर click करे.
  3. Step3: लॉग इन करने के लिए अपना CRN / Username और Password डाले.
  4. Step4: आपके फ़ोन पर अब OTP प्राप्त होगा. यह opt स्क्रीन पे दर्ज कर के लॉग इन को वेरीफाई कर ले.
  5. Step5: अब main पेज पर टॉप राईट कार्नर मे आपको आपके “Profile Picture”  पर click करना है.
  6. Step6: अब “View and Edit profile” के option पर click करे.click on view and edit profile in kotak netbanking
  7. Step7: फिर नए स्क्रीन पर आपको “Update Email” इस option पर click कर.click on update email in kotak netbanking
  8. Step8: अब आप अपना नया email id enter कर सकते हो, उस email id को वापस re-enter करे और “Update Email ID” बटन पर click करे.update kotak email id in netbanking1

आपका नया email id 24 घंटे मे update हो जाएगा.

ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल कैसे बंद करे?

सारांश –

 इस पोस्ट मे हमने 2 तरीके देखे जिनके मदद से आप कोटक बैंक मे अपना email id बदल सकते हो. अगर आपको Kotak bank Email ID update kaise kare के बारे मे कोई भी परेशानी हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

2 thoughts on “कोटक बैंक मे आपना ईमेल आईडी कैसे बदले? Kotak bank Email ID update kaise kare?”

error:
Scroll to Top