कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? Kotak Mahindra bank me mobile number change kaise kare?

kotak mahindra bank me mobile number change kaise kare

कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक अब अपना बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर ऑनलाइन net बैंकिंग या ATM के मदद से बदल सकते है. इस लेख मे हम हर एक तरीका देखेंगे जिसके मदद से आप kotak mahindra bank me mobile number change kaise kare ये पता कर सकते है.

बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर अब ऑनलाइन तारीके से बदलना बहुत ही आसान हो गया है. पहले आप को मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक के शाखा मे जाकर एक फॉर्म फिल करके बैंक मे सबमिट करके नंबर बदलने के इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अभी बैंक के ऑनलाइन सुविधा के कारण आप उसको तुरन कर सकते हो.

रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलने ने के 2 तारीके है हम हर एक को डिटेल मे देखेंगे.

कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर बदलने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1. आप के पास बैंक मे रजिस्टर किया हुआ पुराण मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  2. आप के नए मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए ताकी आप उस नंबर से sms भेज सकते हो.
  3. अगर आप मोबाइल से आपना नंबर बदलना चाहते हो तो आपके मोबाइल मे कोटक 811 एप install होना चाहिए.
  4. अगर आप कंप्यूटर से अपना नंबर बदलना चाहते हो तो आपके कंप्यूटर मे net connection होना चाहिए.

कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? Kotak Mahindra Bank me mobile number change kaise kare?

नए अपडेट के अनुसार कोटक बैंक ने ऑनलाइन तरीके से नंबर बदलने की सुविधा बैंक कर दी है. अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हो तो आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा. नीचे दिए गए मेथड अब पुराने हो गए है और सभी के लिए काम नहीं करेंगे.

ध्यान रखे की ब्रांच से मोबाइल नंबर बदलने के बाद फण्ड transfer की सुविधा ७ दिन के लिए बंद की जायेगी.

पुराने मेथड – जैसे के मेने पहले बताया की मोबाइल नंबर बदलने के 2 तरीके है हम एक एक करके दोनों तारीखे देखेंगे.

  1. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
  2. कोटक मोबाइल app के मदद से.

हम एक एक करके दोनों तारीके देखेंगे.

Method 1 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? Internet banking se Kotak Mahindra bank me mobile number change kaise kare?

इस method का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर id और password होना ज़रूरी है. अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का access नहीं तो आप इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक मे net बैंकिंग कैसे चालू करे?

और अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का access है लेकिन आप आपना net बैंकिंग password भुल गए हो तो आप इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े – कोटक net बैंकिंग password कैसे बदले?

  1. नीचे दिए हुए लिंक से कोटक net बैंकिंग के website को आपने मोबाइल या कंप्यूटर मे ओपन करे-https://netbanking.kotak.com/knb2/
  2. अब आपने यूजर id/कोटक CRN नंबर और password के मदद से लॉग इन करे.kotak crn ya username darj kare
  3. आपने मोबाइल पर आए हुए OTP को enter करे ताकी आप आपने अकाउंट मे लॉग इन कर सके.
  4. अब main dashboard से Profile update पर click करे.
  5. अब अगले स्क्रीन पर आपके contact नंबर के बाजू मे दिए हुए Edit option पर click करे.
  6. अगले स्क्रीन पर आपना नया मोबाइल नंबर enter करे और Submit बटन पर click करे.
  7. आपने enter किए हुए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए वेरिफिकेशन method को चुने.
  8. अब OTP वेरिफिकेशन method को चुने और आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले.
  9. अब submit बटन पर click करे 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

जैसे के हमने देखा ये बहुत हे आसान तरीका है आपना मोबाइल नंबर बदलने का.

Method 2 – कोटक मोबाइल app के मदद से कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? कोटक मोबाइल App se Kotak Mahindra bank me mobile number change kaise kare?

अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर अच्छा net कनेक्शन नहीं है तो आप कोटक बैंक के मोबाइल app से भी आपना मोबाइल नंबर बदल सकते हो.

  1. सब से पहले आपको play स्टोर/APP स्टोर से Kotak मोबाइल बैंकिंग एप को डाउनलोड करना है- https://app.kotak.com/
  2. अब आप आपके CRN नंबर और OTP के द्वारा लॉग इन करे.
  3. अब app के dashboard से service request option कर click करे.click on service request on kotak 811
  4. अब Profile option पर click करे और ‘Mobile update number‘ option को select करे.
  5. अब आपने नए मोबाइल नंबर को डाले और फिर उस है दुबारा enter करे ताकि ताकी वह confirm हो जाए.

अब आप का मोबाइल ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाएगा.

इन 2 तरीको के आलावा एक और तरीका है जिस के मदद से आप कोटक महिंद्रा बैंक मे अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हो और वो तरीका है, ATM जा कर या फिर कोटक बैंक के किस ही भी शाका मे जाकर फॉर्म भर के सबमिट करने का.

सारांश-

मे आशा करता हु के इस लेख के मदद से आपको पता चला के Kotak Mahindra bank me mobile number change kaise kare. अगर आपको इस लेख से लेकर कोई भी सवाल हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

114 thoughts on “कोटक महिंद्रा बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? Kotak Mahindra bank me mobile number change kaise kare?”

error:
Scroll to Top