SBI क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कैसे निकाले? SBI credit card ka statement kaise nikale?

SBI credit card ka statement kaise nikale

अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है लेकिन आपके पास SBI कार्ड के लॉग इन डिटेल्स नहीं है और आप अपने credit कार्ड के E-स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हो तो ये लेख आपके लिए है. हमने इस लेख में SBI credit card ka statement kaise nikale वो भी बिना लॉग इन के इसके बारे में विस्तार में जाना है.

SBI credit card ka statement निकालने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1. SBI क्रेडिट कार्ड का का नंबर – आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड का नंबर होना चाहिए. ताकी आपक अपने पिछले 24 महीने के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हो.
  2. जन्म तिथि – आपको खाते धारक के जन्म तारीख पता होने चाहिए.
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर– बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वह active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.

अगर आपके पास यह तीनो चीज़े है तो आप आसानी से अपना स्टेटमेंट निकाल सकते है.

बिना लॉग इन किए SBI credit card ka statement kaise nikale?

  1. सब से पहले “SBI credit card view 24 months statement” पेज को ओपन करे – https://www.sbicard.com/creditcards/app/service/card-statement-page
  2. अब नए पेज पर अपने १६ अंक के SBI क्रेडिट कार्ड नंबर और जन्म तारीख को डाले.
  3. अब CAPTCHA Code सही से डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे.enter sbi card number and date of birth
  4. अब अगले पेज पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
  5. आपको आपके SBI क्रेडिट कार्ड का लेटेस्ट स्टेटमेंट यहाँ देखने मिलेगा.
  6. आप पिचले 24 महीने के स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हो.

इसी तरह आप आसानी से यह ६ स्टेप्स में अपने कार्ड का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

ज़रूर पढ़े – SBI क्रेडिट कार्ड कैसे activate करे?

मिस कॉल देकर SBI क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे?

आपको यहाँ पर आपके credit कार्ड के लिमिट और outstanding अमाउंट दोनों देखने मिलेंगे.

  1. मौजूदा लिमिट देखे – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करे- 8422845513. कुछ ही समय के अंदर आपको आपके क्रेडिट कार्ड के करंट available लिमिट के बारे में  SMS द्वारा बता दिया जाएगा.
  2. कितना खर्चा किया यह देखे – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करे- 8422845512. कुछ ही समय के अंदर आपको आपके क्रेडिट कार्ड के amount के बारे में SMS द्वारा बता दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़े – SBI credit कार्ड की लिमिट कैसे बढाए?

SBI क्रेडिट कार्ड बिल भरने के तरीके?

बिना लॉग इन के SBI क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट निकालने के बाद अगर आपको चालू महीने का  outstanding बिल भरना है तो इसके कही सारे तरीके है.जैसे की-

A] SBI card App/SBI card website के द्वारा –

आपको इसके लिए सब से पहले SBI क्रेडिट कार्ड app/वेबसाइट में लॉग इन करना होगा. पता करे की कैसे आप SBI क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट से लोग इन करे और अपना पासवर्ड बनाए.

B] Cred App –

Cred एक Android/iOS app है. जिसके मदद से app क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट कर सकते हो और अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते. इस app के द्वारा आप किस ही भी credit कार्ड को एक क्लिक में मैनेज कर सकते हो. Cred app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करो ताकी आप UPI और इंटरनेट बैंकिंग के मदद से अपने बिल को pay कर सकते हो.

Download Cred App for Android and iPhone

C] Amazon Pay –

यह एक नया तरीका जिसे की आप अपने credit कार्ड के बिल बहुत आसानी से pay कर सकते हो.आप अपने SBI credit कार्ड का बिल पेमेंट Amazon pay UPI या इंटरनेट बैंकिंग के मदद से भर सकते हो.

आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड का बिल SBI बैंक अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग, UPI app जैसे की Phonepe, Google Pay, Paytm, Amazon Pay, Freecharge, Mobikwik, आदी इन सारे app द्वारा भर सकते हो.

सारांश-

अगर आपके पास SBI कार्ड वेबसाइट/app का लॉग इन डिटेल्स नहीं तो भी आप अपने SBI credit कार्ड के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हो. आप इस आर्टिकल में दिए हुए स्टेप को फॉलो करके SBI credit card ka statement kaise nikale ये जन सकते हो. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top