SBI क्रेडिट कार्ड कैसे activate करे? SBI credit card kaise activate kare?

SBI credit card kaise activate kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI card के माध्यम से लोगो को credit कार्ड की सुविधा देती है. अगर आपके पास SBI का credit कार्ड है या फिर आपने उसके लिए अप्लाई किया है तो यह पोस्ट आपके लिए है. इस पोस्ट में हमने SBI credit card kaise activate kare इस के बारे में विस्तार बताया है. हमने सारी जानकारी आसान भाषा में बताई है.

SBI credit card activate करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर/Email ID होना चाहिए ताकि बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP मिल सके.
  2. आपके पास credit card होना चाहिए. ताकि आप कार्ड डिटेल्स जैसे की कार्ड नंबर, CVV ये पता कर सके.
  3. credit card होल्डर की जन्म तिथि.

SBI credit card kaise activate kare?

कार्ड को activate करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे.

  • स्टेप 1 – अपने कंप्यूटर/मोबाइल में SBI credit card के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.sbicard.com/
  • स्टेप 2 – अब homepage से Register Now के option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 3 – अब नए स्क्रीन पर अपना SBI credit कार्ड नंबर, CVV और जन्म तिथि सही से डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे.enter card number cvv and date of birth to activate sbi card
  • स्टेप 4 – अब नए स्क्रीन पर आपको आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर और email id देखने मिलेगा ताकि आप उसे वेरीफाई कर सकते है.
  • स्टेप 5 – मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा. अगर आपको OTP मोबाइल नंबर पे न आए तो email चेक करे. OTP मिलने के बाद उसे नीचे दिए हुए बॉक्स में डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • enter OTP to activate sbi credit cardस्टेप 6 –  OTP वेरिफीय होने के आप अब User ID और password बना सकते है. password दोबारा दर्ज करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करे.create sbi card login password
  • स्टेप 7 – अब स्क्रीन पर आपको एक मेसेज आएगा. जिस में आपका credit card activate हुआ है ये बात बताई होगी.sbi credit card activate kaise kare online

इस तरह आप ऊपर दिए हुए स्टेप को फॉलो करके SBI credit card activate कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड activate होने के बाद उसका PIN हम ये बनाना होगा ताकी हम उसे ऑनलाइन transaction के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

SBI credit card का PIN कैसे बनाए?

  1. आप User ID और password के मदद से SBI कार्ड के वेबसाइट में लॉग इन करे.
  2. अब main dashboard से My Accounts के option पर क्लिक करे.
  3. अब Manage PIN के option को सिलेक्ट करे.click on manage pin in sbi card website
  4. अब स्क्रीन से अपना credit card नंबर चुने और Generate OTP बटन के option को चुने.click on generate otp to generate pin in sbi card
  5. अब आपके रजिस्टर मोबाइल/email पर आया हुआ OTP डाले और फिर अपने मन का 4 अंक का PIN डाले और Submit बटन पर क्लिक करे.enter new pin in sbi credit card website
  6. इस तरह आपका PIN सेट हो गया है और इसका मेसेज आपको स्क्रीन पर आएगा.sbi credit card pin generation through website

इस तरह आप इन 6 स्टेप को फॉलो करके अपना SBI Credit Card PIN आसानी से बना सकते हो.

सारांश – 

लेख में हमने SBI credit card kaise activate kare इसके बारे में विस्तोतार में देखा. यइस पोस्ट में हमने आपको SBI credit card का पिन कैसे बनाए यह भी बताया है. अगर आपको SBI Credit Card के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top