SBI bank आपको डिजिटल बैंकिंग की सभी सुविधा देती है. आप अपने बैंक अकाउंट, लोन अकाउंट और क्रेडिट कार्ड को अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही मैनेज कर सकते है. आपके सभी बैंक अकाउंट , लोन अकाउंट और क्रेडिट कार्ड को बैंक द्वारा एक नंबर से जोड़ देता है जिससे आपकी सभी जानकरी उन्हें पता चलती है. यह नंबर को CIF कहा जाता है. SBI ग्राहक को कुछ चीजों में SBI CIF नंबर की ज़रूरत पड़ती है. आज के यह लेख में हम SBI CIF number kaise pata kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
CIF नंबर क्या है? इसका इस्तेमाल कहा होता है?
CIF नंबर का फुल फॉर्म है ‘Customer Identification File‘ Number. यह नंबर आपके SBI के सभी खतों से जुडा होता है. यह एक नंबर से बैंक को आपके बारे में सभी जानकारी पता चल जाती है जैसे आपके बैंक अकाउंट का स्तिथि, आपके लोन अकाउंट की स्तिथि, आपके क्रेडिट कार्ड के बारे जानकारी, आदी.
हमें सीआईएफ नंबर की आवश्यकता कहाँ कहाँ पड सकती है?
SBI ग्राहक को अगर SBI ब्रांच को बदलना है तो CIF नंबर का पता होना ज़रूरी है. KYC के समय और हस्ताक्षर बदलने के आवेदन में आपको SBI CIF number दर्ज करना अनिवार्य होता है.
SBI CIF Number पता करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- online तरीके से cif नंबर पता करने के लिए Yono Lite App फ़ोन में इनस्टॉल हो.
- इंटरनेट बैंकिंग का userid आपको पता होना चाहिए.
- इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड
- netbanking लॉग इन करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके साथ होना चाहिए
- बैंक अकाउंट का पासबुक.
SBI CIF नंबर कैसे पता करे? SBI CIF number kaise pata kare?
SBI CIF number पता करना बहुत ही आसान है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आसानी से अपना cif number पता कर सकते है.
- Yono lite app से.
- SBI Internet banking से.
- e-Statement से
- पासबुक के पहले पेज से
- कस्टमर केयर को कॉल कर के
हम ऊपर दिए गए सभी तरीकों को एक एक कर के समझेंगे.
तरीका १ – योनोलाइट एप से sbi cif number कैसे पता करे. App se SBI CIF Number kaise pata kare?
- अपने फ़ोन में योनोलाइट एप को खोले और PIN या फिंगरप्रिंट से लॉग इन करे.
- अब होमपेज से Services विकल्प को चुने.
- अब नए पेज पर ‘Online Nomination‘ विकल्प को चुने.
- अब आपका Account Type चुने – Transaction या Deposit Account.
- अब अकाउंट नंबर चुने.
- स्क्रीन पर अब आपको CIF number दिखाई देगा.
ज़रूर पढ़े – SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे?
तरीका २ – SBI इंटरनेट बैंकिंग से CIF नंबर कैसे पता करे? netbanking se SBI CIF Number kaise pata kare?
- अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में sbi का इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को ओपन करे – https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm
- अब अपना User ID और Password दर्ज करे. और अब आप Captcha code भी सही सही दर्ज करे.
- अगले पेज पर आपको OTP दर्ज करने है जो आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा.
- लॉग इन होते ही मेन मेनू में से ‘My Accounts & Profile‘ पे क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर दिए दी गए ऑप्शन से ‘Account Statement‘ पे क्लिक करे.
- अब स्क्रीन प् से आपका अकाउंट चुने और नीचे duration में Start date और End date चुने या By Month, Last 6 Month, Financial Year इनमेसे से कोई भी एक विकल्प चुने.
- इसी स्क्रीन पे आपको ‘View Statement‘ पे चुनना है ताकि आपको स्टेटमेंट स्क्रीन पे ही दिखे.
- अब स्क्रीन पर आपको स्टेटमेंट के पहले आपकी डिटेल्स दिखाई जाएगी उसमे आपका नाम, पता IFSC कोड, MICR कोड और साथ ही में SBI CIF नंबर भी दिखेगा.
ज़रूर पढ़े – SBI में बेनेफिशिअरी ऐड कैसे करे?
तरीका ३ – e-Statement से CIF number कैसे nikale?
एसबीआई बैंक हर महीने में एक बार आपको e-statement अपने email id पर भेजती है. आप यह स्टेटमेंट को खोल के अपना CIF नंबर देख सकते है. स्टेटमेंट को खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड सकती है. sbi statement password आप यहाँ से पता कर सकते है.
तरीका ४ – पासबुक से SBI का CIF नंबर कैसे पता करे? Passbook se SBI CIF Number kaise pata kare?
- आपको sbi का खाता खोलते समय पासबुक मिला ही होगा. यह पासबुक खोले और उसके पहले पेज ओपन करे.
- पासबुक के पहले पेज पर आपको आपकी सभी जानकरी जैसे नाम, अकाउंट नंबर, IFSC नंबर, ब्रांच का पता और साथ में ही CIF नंबर भी मिल जायेगा.
तरीका ५ – कस्टमर केयर को कॉल कर के CIF नंबर कैसे पता करे? Customer Care se SBI CIF Number kaise pata kare?
- customer केयर नंबर पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना है.
- कॉल कनेक्ट होते ही executive को बता दे की आपको CIF नम्बर चाहिए.
- वे आपको कुछ सवाल पूछेंगे जैसे आपका नाम, जन्म तिथि और आप ही खाता धारक है वह वेरीफाई करेंगे.
- चीज़े सही होने पर आपको आपका CIF नंबर बताया जायेगा.
ज़रूर पढ़े – SBI एटिएम पिन कैसे बदले?
सारांश –
आप आसानी से SBI CIF Number पता कर सकते है. लेख में ४ तरीके बताये है जिससे आप SBI CIF Number kaise pata kare के बारे में विस्तार में पढ़ सकते है. आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.