SBI में बेनेफ़िशरी ऐड कैसे करे?

SBI me beneficiary kaise add kare

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक है. SBI bank आपको सभी ऑनलाइन बैंकिंग के फ़ीचर देती है जो आप अपने घर बैठे फ़ोन या कंप्यूटर से कर सकते है. अगर आपके पास SBI का खाता है तो पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको beneficiary को ऐड करना पड़ता है. यह लेख में हम देखेंगे की SBI me beneficiary kaise add kare. लेख में हम सभी जानकारी हिंदी में step by step तरीके से जानेंगे.

SBI में NEFT, RTGS और IMPS से पैसे भेजने के लिए आपको beneficiary add करना पड़ता है. बेनेफिशिअरी को ऐड करने पे आपको उसका एक्टिवेट होने तक रुकना पड़ता है. अगर आपको बिना बेनेफ़िशिअरी के पैसे भेजना है तो आप हमने लेख के नीचे एक आसान तरीका भी बताया है.

SBI में Beneficiary add करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. जिसको पैसे भेजने है (Beneficiary) उसका अकाउंट नंबर, IFSC number और ब्रांच का नाम.
  2. SBI इंटरनेट बैंकिंग का Username और Password.
  3. SBI Profile password –  आपके पास SBI का प्रोफाइल पासवर्ड होना ज़रूरी है. यह इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड से अलग होता है. जाने SBI प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाने पर कैसे बदले?
  4. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है. जाने SBI में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
  5. Beneficiary ऐड करते समय OTP आपके मोबाइल नंबर पे भेजा जायेगा इसी लिए मोबाइल नंबर एक्टिव रखे और SMS प्राप्त होना चाहिए ऐसा रीचार्ज ज़रूर करे.

यह सभी चीज़ें अगर आपके पास है तो SBI me beneficiary kaise add kare यह आप आसानी से कर सकते है. हम यह ऐसे करते है यह नीचे देखेंगे.

SBI में बेनेफ़िशरी ऐड कैसे करे? SBI me beneficiary kaise Add kare in Hindi?

बैंक ने हमें कुल २ तरीके दी है जिससे हम बेनेफ़िशरी ऐड कर सकते है –

  1. Internet Banking की मदद से
  2. Yono Lite App के जरिए.

हम दोनों भी तरीके विस्तार में जानेंगे –

तरीका १ – SBI Internet Banking की मदद से SBI me beneficiary kaise Add kare?

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के browser में SBI इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोले – https://www.onlinesbi.sbi/
  2. अब username और password दर्ज करे. इसी स्क्रीन पे CAPTCHA कोड सही सही दर्ज करे और LOGIN बटन पे क्लिक करे.sbi username aur password darj kare aur login kare
  3. अब आपके फ़ोन पे OTP  प्राप्त होगा, यह कोड को स्क्रीन पे दिए गए जगह पे दर्ज करे और Verify बटन पे क्लिक करे.sbi login karne ke liye otp darj kare
  4. अब मैं menu में से “Payments/Transfer” ऑप्शन पे क्लिक करे.sbi net banking me payments transfer pe click kare
  5. अब अगले पेज से “Add Beneficiary” ऑप्शन पे क्लिक करे.sbi net banking me add beneficiary pe click kare
  6. अब अपना Profile Password सही सही दर्ज करे.sbi net banking me profile password darj kare
  7. अब अगले पेज में आपको बेनेफिशरी के ऑप्शन दिखाए जायेंगे. अगर आपका बेनेफ़िशिअरि sbi बैंक का customer है तो आप “SBI beneficiary” पे क्लिक करे और अगर कसीस दुसरे बैंक का customer है तो “Other Bank” पे क्लिक करे. (हम दुसरे बैंक के Beneficiary को कैसे ऐड करते है यह देखेंगे).sbi netbanking me other bank beneficiary pe click kare
  8. अब अगले पेज में आपको beneficiary की सभी जाकरी दर्ज करनी है –
    • नाम – बेनेफिशिअरी का नाम
    • अकाउंट नंबर – बेनेफ़िशिअरी का account नंबर.
    • IFSC Number – बैंक का IFSC नंबर दर्ज करे.
    • Transfer Limit – कितने तक पैसे भेज कसते है उसका लिमिट यहाँ दर्ज करे.sbi netbanking me beneficiary details add kare
  9. सभी चीज़े सही सही दर्ज करने के बाद आप Agree statement के सामने टिक मार्क करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
  10. नए स्क्रीन पर आपको सभी चीज़ें फिर से दिखाई जाएगी. सही होने की पुष्टि करे और Confirm बटन पे क्लिक करे.
  11. अब अगले स्क्रीन पे आपको दिखाया जायेगा की आपकी request सबमिट हो गई है लेकिन इसे आपको Approve करना पड़ेगा. यहाँ पे “Approve” बटन पे क्लिक करे.approve now pe click kare
  12. अब अगले स्क्रीन पे फिर से profile password दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
  13. नए पेज पे बैंक “pending Approval” के सामने वाले ऑप्शन पे टिक करे. pending beneficiary pe click kare
  14. अब अपने फ़ोन पे OTP प्राप्त होगा. यह OPT स्क्रीन पे दर्ज करे.beneficiary approve karne ke liye otp darj kare
  15. अब आपका Beneficiary activation की प्रोएस पूरी हो गयी है.

बेनेफ़िशरी ऐड होने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा और एक्टिवेट होने के बाद ही पैसे भेज सकते है.

ज़रूर पढ़े – SBI एटिएम पिन कैसे बदले?

तरीका २ – SBI YONO Lite App की मदद से SBI me beneficiary kaise Add kare?

  1. अपने फ़ोन में योनो App download करे और इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन कर के एप्लीकेशन को एक्टिवेट करे.
  2. अब लॉग इन करने के बाद “Funds Transfer” ऑप्शन पे क्लिक करे.yono lite app me fund trabsfer pe click kare
  3. अब नए पेज में से “Add/Manage Beneficiary” पे क्लिक करे.yono lite app me add beneficiary pe click kare
  4. अब अपना Profile Password सही सही दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
  5. नए पेज से Beneficiary Category में Other Bank Account  को सिलेक्ट करे.
  6. page में से “Add Beneficiary” Icon को को चुने.yono lite app me add benefiiary icon pe click kare
  7. Beneficiary का नाम, IFSC कोड, account number, Transfer Limit आदी चीज़े सही सही दर्ज करे.yono lite app me beneficiary ki details darj kare
  8. सभी चीज़े सही सही दर्ज करने पर “I agree terms and conditions” पे टिक करे और Submit बटन पे क्लिक करे.
  9. अब आपके फ़ोन में एक OTP प्राप्त होगा, यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और Submit बटन पे क्लिक करे.yono lite me beneficiary add karne ke liye otp darj kare
  10. आपका beneficiary एक्टिवेशन अब OTP मेथड से पूरा हो गया है.beneficiary added successfully using yono lite

ज़रूर पढ़े – SBI ATM ब्लॉक कैसे करे सर्फ 1 मिनट में?

Beneficiary Add करने के बाद यह कुछ जिचे ध्यान में रखे –

  1. OTP वेरिफिकेशन करने पर आप पहले चार दिन में सिर्फ ५ लाख तक की रकम ट्रान्सफर कर सकते है.
  2. OTP वेरिफिकेशन से बेनेफिशरी एक्टिवेट करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पे OTP प्राप्त होगा. यह OTP आपको सही सही दर्ज करना है.
  3. दिन में सिर्फ तीन बार ही आप यह मेथड से beneficiary add कर सकते है.
  4. बेनेफिशरी तुरंत एक्टिवेट करने के लिए ATM मेथड या ब्रांच मेथड का इस्तेमाल करे.

SBI Beneficiary Activation टाइम क्या है?

SBI में approve करने के समय के अनुसार अलग अलग एक्टिवेशन टाइम है –

  1. बेनेफिशरी को 6AM to 9PM ऐड किया है – बेनेफिशरी को उसी दिन ४ घंटे में एक्टिवेट किया जाएगा.
  2. बेनेफिशरी को 9PM के बाद ऐड किया है – बेनेफिशरी को अगले दिन 8 AM के बाद एक्टिवेट किया जाएगा.
  3. ATM के द्वारा approve किया हुआ बेनेफिशरी – बेनेफिशरी को तुरंत एक्टिवेट किया जाएगा.

ज़रूर पढ़े – SBI account में पैन कार्ड कैसे लिंक करे?

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top