SBI नेट बैंकिंग Username भुल गया कैसे ढूंढे? SBI Net Banking username bhul gaya kaise nikale?

SBI Net Banking username bhul gaya kaise nikale

SBI बैंक भारत मे उनके services और branches को ले कर नंबर एक की बैंक है. उनके ग्राहकों की संख्या सब से ज्यादा. हर एक SBI ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा फ्री मे दी जाती है. SBI इंटरनेट बैंकिंग के मदद से आप बैंकिंग के सारे काम आपने आपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है. अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा को चालू किया है और किस ही कारण आप अपना यूजर नाम भुल गए हो तो यह लेख आप के लिए है. इस लेख मे मैंने SBI net banking username bhul gaya तो उस है एक मिनट मे कैसे रिसेट करे यह बताया है. यह प्रोसेस की हर एक स्टेप डिटेल मे बताई है.

SBI net banking User ID बदलने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर– नेट बैंकिंग यूज़र ID बदलते वक़्त आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है ताकी आपको OTP मिल सके.
  2. CIF Number – SBI account का CIF नंबर पता होना चाहिए. यह लेख में हमने sbi का cif number पता करने के तरीके बताए है.

1 मिनट के अंदर ऑनलाइन तरीके से एसबीआई यूजरनेम कैसे बदले? SBI Net Banking username bhul gaya kaise nikale?

SBI username को रिकवर करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे.

  1. STEP1: आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे SBI ऑनलाइन की website ओपन करे- https://www.onlinesbi.com/
  2. STEP2: अब “Continue” बटन पर click करे और फिर “Forgot Login password” इस option को select करे.forgot login password pe click kare
  3. STEP3: अब नए स्क्रीन पर आपको trouble logging ये पेज ओपन होगा. इस पेज से “Forgot Username” इस option को select करो और नीचे दिए हुए “Continue” बटन पर click करे.click on forgot username
  4. STEP4: अब नए पेज पर आपको SBI net banking username reset फॉर्म मिलेगा.इस फॉर्म पर सारी जानकारी सही सही दर्ज करे.enter CIF number enter kare
    • CIF number – अब अपना CIF नंबर डाले. अपना CIF जाने के लिए इस पोस्ट को पढ़े- SBI CIF नंबर जाने 
    • Country – अपनी country को select करे.
    • Register Mobile number – अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले.
    • CAPTCHA Code – अब captcha कोड सही से डाले.
  5. STEP5: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा, उस के नीचे दिए हुए बॉक्स मे सही से डाले. अब आगे प्रोसेस करने के लिए Submit बटन पर click करे.
  6. STEP6: अब अगले पेज पर आपको अपना Username स्क्रीन पर दिखाई देगा और SMS द्वारा भी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़े – SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे? SBI new check book kaise order kare?

सारांश –

इस पोस्ट मे हमने देखा की कैसे 1 मिनट के अंदर आप ऑनलाइन तरीके से अपना SBI नेट बैंकिंग यूजर name रिसेट कर सकते हो. SBI Net Banking username bhul gaya kaise nikale में ६ स्टेप्स से आप आसानी से username बदल सकते हो. अगर आपको इसके बारे मे कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top