भारत मे हर बैंक चेक बुक के सुविधा अपने ग्राहक को देते है. अकाउंट खोलते वक़्त ही आपको 10/25/50 पेज का चेक बुक मिलता और वो ख़तम होने पर आपको नए चेक बुक को ऑर्डर डालना पड़ता है. SBI अपने ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग के मदद से ऑनलाइन चेक बुक ऑर्डर करने के सुविधा देती है. इस लेख मे इंटरनेट बैंकिंग के मदद से SBI new check book kaise order kare ये बताया है. इस के अलावा आप बैंक मे जाकर एक फॉर्म भर के भी चेक बुक ऑर्डर कर सकते है.
SBI चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए किन चीजों के ज़रूरत है?
- इंटरनेट बैंकिंग का User ID और password.
- SBI बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ address सही होना चाहिए अगर आपको address change करना है तो आप ये पोस्ट ज़रूर पढ़े – SBI अकाउंट मे अपना address कैसे चेंज करे?
SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे? SBI new check book kaise order kare?
इस पोस्ट मे हम आपको 2 तरीके बताएँगे जिसके मदद से आप SBI new check book ऑर्डर कर सकते है.
- इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट के द्वारा.
- Yono Lite SBI mobile App के मदद से. (SBI चेक बुक ऑर्डर अपने मोबाइल के द्वारा.)
Method 1 – SBI ऑनलाइन चेक बुक request डालने के स्टेप by स्टेप प्रोसेस.
नीचे दिए गए हुए steps को फॉलो करे ताकी आपको चेक बुक आपके घर मे मिले.
- स्टेप 1 – अपने फ़ोन या कंप्यूटर मेSBI इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट ओपन करे- SBI online
- स्टेप 2 – अपने User ID और Password से लॉग इन करे.
- स्टेप 3 – Main Menu मेdashboard से Request and Enquiries इस option पर click करे.
- स्टेप 4 – नए पेज से “Cheque Book Services” ऑप्शन पे क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब नए पेज पर आपको Cheque book request option पर click करना है.
- स्टेप 6 – अब नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर चुने. इसी स्क्रीन में चेकबुक में कितने चेक चाहिए ( २५ या ५०), Multicity Cheque, Bearer Cheque आदी सभी चीज़े सही सही दर्ज करे और Submit बटन पर click करे.
- स्टेप 7 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उसे डाले और Confirm बटन पर click करे.
- स्टेप 8 – अब नए पेज आपको आपका पोस्टल address select करना है. अगर आपने बैंक मेalready अपना address रजिस्टर किया है तो उसे choose करे. अगर आपने address change किया है तो वहाँ पर नया address डाले.
- स्टेप 9 – एक बार आपने submit बटन पर click किया फिर आपकी ऑनलाइन SBI चेक बुक request complete हो जाएगी और आपको स्क्रीन पर वो दीखाई देगा एक reference नंबर के साथ.
ज़रूर पढ़े – SBI में बेनेफ़िशरी ऐड कैसे करे? SBI me beneficiary kaise add kare?
Method 2 – मोबाइल App की मदद से SBI new check book kaise order kare?
SBI Yono Lite App के मदद से आप आपने चेक बुक की request को मोबाइल से डाल सकते हो.
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल से SBI Yono Lite app open करे , अगर आपके पास app downloaded नहीं है तो नीचे दिए हुए लिंक पर click करके डाउनलोड करे.
Download SBI Yono Lite for Android
Download SBI Yono Lite for iOS
आप को app use करने से पहले उसे activate करना है- SBI mobile banking activation प्रोसेस को पढ़े.
- स्टेप 2 – Main स्क्रीन पर दिए गए Request option पर click करे.
- स्टेप 3 – अब नए पेज पर Cheque book option पर click करे.
- स्टेप 4 – अब अगले स्क्रीन पर New Cheque book Request option को select करे.
- स्टेप 5 – अब आपको कितने पेज के और कितने चेक बुक चाहिए वो डाले और नीचे दिए गए हुए Request बटन पर click करे.
- स्टेप 6 – अपने मोबाइल पर रिसीव हुआ OTP डाले और फिर confirm बटन पर click करे.
- स्टेप 7 – अब अपना मौजूदा address डाले और Submit बटन पर click करे.
अब आपकी चेक बुक request रजिस्टर हो चुकी है,और आपको कुछ ही दिनों मे आपका चेक बुक मिल जाएगा.
ज़रूर पढ़े – SBI मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? SBI me Mobile number kaise change kare?
SBI चेक बुक के डिलीवरी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? SBI Cheque book Delivery Status –
- 3 दिनों के अंदर आपको चेक बुक डिलीवर हो जाएगी और उसका ट्रैकिंग कोड पोस्ट ऑफ़िस द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर SMS से मिलेगा.
- अब आप India Post Office speed post tracking webpage को open करे और अपना ट्रैकिंग कोड डाल कर अपने चेक बुक स्टेटस जाने.
सारांश –
अगर आप जानना चाहते है की मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से SBI new check book kaise order kare तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े. अगर आपको यह लेख में डी गई जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.