Union Bank आपको ऑनलाइन पासबुक देखने की सुविधा देती है. अगर आपका अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो पासबुक देखने के लिए अब बैंक में जाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट का पासबुक देख सकते है. हम यह लेख में Union Bank ka Passbook kaise check kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
यूनियन बैंक का पासबुक देखने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- आपके फ़ोन में यूनियन बैंक का App – Nxt इनस्टॉल होना चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
यूनियन बैंक का पासबुक कैसे चेक करे? Union Bank ka Passbook kaise check kare?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Union Bank App – Nxt को download करे.
- एप को स्टोरेज और फ़ोन permission को Allow करे.
- अब app की भाषा चुने.
- अगेल स्क्रीन पर आपको SIM card को वेरीफाई करना है. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के SIM को सही से चुने.
- अगले स्क्रीन पर आपको app में रजिस्टर करने के लिए इंटरनेट बँकिंग की लॉग इन डिटेल या फिर debit card की डिटेल इन में से चुनाव करना है.
- डिटेल दर्ज करने के बाद आप app का mpin बना सकते है.
- App का MPIN बनने के बाद आप app में लॉग इन कर सकते है.
- लॉग इन होने के बाद app के होमपेज से ‘m-Passbook’ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- आपके स्क्रीन पर अब अपने अकाउंट का Passbook दिखाई देगा.
इसी तरह आप आसानी से अपने अकाउंट का पासबुक देख सकते है.
यूनियन बैंक अपने ग्राहंकों को Account statement PDF download करने की भी सुसिधा देती है.
ज़रूर पढ़े – यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश –
बैंक पासबुक को ऑनलाइन देखने के लिए आप Nxt app का इस्तेमाल कर सकते है. यह लेख में हमने Union Bank ka Passbook kaise check kare इसके बारे में विस्तार में जाना. अगर आपको यह लेख के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.
124522010001364