इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन स्थिति कैसे देखे?

IndusInd bank credit card application status kaise check kare

IndusInd bank भारत में अपने सभी खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है. ऐसी ही एक सुविधा क्रेडिट कार्ड की दी जाती है. इस क्रेडिट कार्ड की सेवा के साथ बैंक अपने खाते धारको को कई सारे ऑफर और रिवॉर्ड भी देती है. अगर आपने भी इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो ये पोस्ट आप जरुर पूरा पढ़े. इस पोस्ट में हम IndusInd bank credit card application status kaise check kare इसके बारे में जानेगे.

IndusInd bank credit card application status check करने जरुरी चीजे

  1. मोबाइल नंबर –  क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते समय आपको बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर पता होना चाहिए.
  2. जन्म तिथि – खाते धारक की जन्म तिथि आपको पता होनी चाहिए.
  3. खाते धारक का पूरा नाम.
  4. खाते धारक के माँ का पूरा नाम.

एक बार आपके पास ऊपर दि हुई सारी जानकारी मिल जाए तो आप बड़ी आसानी से इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन स्थिति जान सकते हो.

इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन स्थिति कैसे देखे | IndusInd bank credit card application status kaise check kare

नोट – मोजुदा समय में credit card application status पता करने का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. आप सिर्फ क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर को कॉल करके ही स्टेटस जान सकते हो.

निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे और अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को पता करे.

  • स्टेप १ – अपने रजिस्टर मोबाइल से इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर को कॉल करे – 1860 267 7777block atm by calling and sms
  • स्टेप २ – कॉल कनेक्ट होने के बाद अब भाषा को चुने.
  • स्टेप ३ – अब Credit card Services के ऑप्शन को चुनो.
  • स्टेप ४ – अब अगले मेनू से ‘Know Application status’ को चुने.
  • स्टेप ५ – अब अपने जन्म तिथि को डाले. अपने जन्म तारिक को इस फॉर्मेट में डाले DDMMYYYY. जैसे के अगर आपकी जन्म तारीक 20-July-1998 है. तो उसको इस तरह से डाले – 20071998.
  • स्टेप ६ – अब अपने जन्म तिथि को दुबारा डाले.
  • स्टेप ७ – अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप करे.
  • स्टेप ८ – अब दुबारा अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप करे.
  • स्टेप ९ – अब सारी जानकारी वेरीफाई कोने के बाद आपको आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस पता चलेगा.

इस तरह इन ९ स्टेप को फॉलो करके आप अपने IndusInd bank credit card application status का पता लगा सकते हो.

IndusInd bank Credit Card का लिमिट कैसे पता करे?

अगर क्रेडिट कार्ड स्टेटस पता करने के बाद आपको पता चले की आपका क्रेडिट कार्ड Approved हो गया है तो उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता करना भी जरुरी है.

क्रेडिट कार्ड के लिमिट पता करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे.

  • स्टेप १ – कॉल कनेक्ट होने तक रुके.
  • स्टेप २ – कस्टमर सपोर्ट अधिकारी को कॉल कनेक्ट होने के बाद उसहै अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटस और उसके लिमिट के बारेमे पूछे.
  • स्टेप ३– अब बैंक अधिकारी आपको आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर, बैंक में रजिस्टर पूरा नाम, आपकी जन्म तिथि और आपके माँ का नाम पूछेगा ताकि वो आपकी सारी जानकारी वेरिफीय चेक करले.
  • स्टेप ४ – बैंक अधिकारी से एक बार सारी जानकारी वेरिफीय होने के बाद वो आपको आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस बता देंगे और अगर आपका क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा approved हो गया है तो वो आपको उसके लिमिट के बारे में भी जनकारी देंगे.

क्रेडिट कार्ड Approved होने के बाद बैंक द्वारा आपके रजिस्टर पते पर उसहै भेज दिया जायेगा. कार्ड मिलने के बाद उसहै एक्टिवेट करे और सिक्पियूरिटी पिन भी बना दे और फिर कार्ड को इस्तमाल करे.

सारांश

इस पोस्ट में हमने IndusInd bank credit card application status kaise check kare इसका सब से आसन तरीका देखा है, जिसमे आपको सर आपके मोबाइल नंबर के जुरत है. अगर आपको इस पोस्ट से जुदा कोई भी सवाल है या फिर दिए गए स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे निचे कमेंट करके जरुर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top