सारस्वत बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? Saraswat bank mini statement kaise nikale?

Saraswat bank mini statement kaise nikale

सारस्वत बैंक के भारत के कई सारी बैंक शाखा और एटिएम है. सारस्वत बैंक अपने खाते धारकों को कई सारी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम बड़े आसानी से कर सकते है. हम इस पोस्ट में Saraswat bank mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को विस्तार में जानेंगे.

Saraswat bank mini statement निकालने के लिए किन चीजों की जरुरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. सारस्वत बैंक का एटिएम या डेबिट कार्ड आपके पास होना चाहिए.
  3. सारस्वत बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का यूजर ID और पासवर्ड आपको पता होना चाहिए.

तरीके जिनके मदद से आप Saraswat bank mini statement निकाल सकते हो?

  1. मिस कॉल देकर.
  2. SMS भेज कर.
  3. एटिएम.
  4. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.

हम सारे तरीकों को नीचे विस्तार में जानेंगे.

A] मिस कॉल देकर Saraswat bank mini statement kaise nikale?

  1. बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर से नीचे बताए हुए नंबर पर मिस कॉल दे. सारस्वत बैंक स्टेटमेंट नंबर – 9223501111.
  2. मिस कॉल देने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा.
  3. SMS में आपको आपके अकाउंट के आखिरी 5 transaction देखने मिलेंगे.

B] SMS भेज कर Saraswat bank mini statement kaise nikale?

  1. सब से पहले अपने मोबाइल में SMS app को ओपन करे और टाइप करे – LST5<space>और आपके बैंक अकाउंट का 15 डिजिट का अकाउंट नंबर.
  2. इस SMS को 9223810000 इस मोबाइल नंबर पर भेज दो.
  3. SMS भेजने के कुछ ही देर के अंदर आपको बैंक के तरफ से एक SMS आएगा. जिसमे आपके बैंक अकाउंट के आखिरी 5 transaction आपको देखने मिलेंगे.

C] एटिएम जाकर Saraswat bank mini statement kaise nikale?

  1. सब से पहले अपने नजदीकी सारस्वत बैंक एटिएम में जाए.
  2. अब एटिएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड डाले और फिर भाषा को चुने.
  3. उसके बाद अपने 4 अंक के एटिएम पिन को डाले.
  4. अब स्क्रीन पर आए हुए Mini statement के option को चुने.
  5. मिनी स्टेटमेंट के option को चुने के बाद एटिएम मशीन से आपको एक रसीद मिलेगी जिसमे आपके अकाउंट के आखिरी 3 transaction देखने मिलेंगे.

D] मोबाइल एप के द्वारा Saraswat bank mini statement kaise nikale?

  1. अपने मोबाइल में प्ले स्टोर/App स्टोर से सारस्वत मोबाइल बैंकिंग app को डाउनलोड करे –
    Download Saraswat Bank mobile app for Android
    Download Saraswat Bank mobile app for iOS
  2. अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के मदद से app में रजिस्टर करे.
  3. App में लॉग इन करने के बाद होम स्क्रीन से Account इस option पर क्लिक करे.
  4. अब अपना अपने अकाउंट को चुने.
  5. अब अगले पेज पर Mini Statement के option को सेलेक्ट करो.
  6. अब आपको स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट के transaction देखने मिलेंगे.

सारांश –

इस पोस्ट में हमने Saraswat bank mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top