भारत मे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एक राष्ट्रीयकृत बैंक है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के हर एक customer को एक अनोखा नंबर दिया जाता है, उसहे CIF नंबर भी कहा जाता है. इस नंबर के मदद से बैंक अपने customer के सारी जानकारी जोड़ देता है जैसे की उसका सेविंग अकाउंट, लोन अकाउंट, डीमैट अकाउंट, फिक्स डिपाजिट आदी. बैंक के कुछ सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आपको अपना CIF नंबर पता होना ज़रूरी है. इस लेख मे हम Central bank of India CIF number kaise pata kare इस के बारे मे जानेगे.
CIF नंबर क्या होता है?
CIF का फुल फॉर्म है customer Information file. हर एक ग्राहक को एक 11 अंक का CIF नंबर दिया जाता है. जिस के मदद से बैंक एक click पर अपने ग्राहक की सरे जानकारी पा सके.
CIF number कब इस्तेमाल होता है?
वैसे तो CIF नंबर बैंक के लोग ही इस्तेमाल करते है, लेकिन कुछ सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको CIF नंबर पता होना ज़रूरी है जैसे की-
- Central bank of India के इंटरनेट बैंकिंग मे रजिस्टर करते समय.
- बैंक अकाउंट एक शाखा से दूसरे शाखा मे ट्रान्सफर करते समय.
ऑनलाइन और ऑफलाइन तारीके से CBI CIF number kaise pata kare?
- पासबुक के मदद से. (ऑफलाइन)
- अकाउंट स्टेटमेंट के मदद से. (ऑफलाइन)
- customer care को कॉल करके. (ऑफलाइन)
- चेक बुक के पहले पेज से. (ऑफलाइन)
- इंटरनेट बैंकिंग के मदद से. (ऑनलाइन)
- मोबाइल एप के मदद से – Cent -mPassbook. (ऑनलाइन)
हम हर एक तरीखे को विस्तार मे देखेंगे.
तरीका 1 – Passbook की मदद से Central bank of India CIF number kaise pata kare?
अकाउंट ओपन करते समय बैंक द्वारा दिए गए पासबुक को खोले. (अगर आप का पुराना पासबुक खो गया है तो आप बैंक से डुप्लीकेट passbook भी ले सकते है.) पासबुक के पहले पेज पर आपकी सरे personal डिटेल और अकाउंट डिटेल दी जाती है उस मे CIF नंबर भी दिया होता है.
तरीका 2 – अकाउंट स्टेटमेंट से Central bank of India CIF number kaise pata kare?
अगर आपने आपके CBI अकाउंट का statement कभी लिया है तो आपको statement के पहले पेज पर CIF नंबर देखने मिलेगा.
तरीका 3 – चेक बुक के पहले पेज से Central bank of India CIF number kaise pata kare?
अगर आपके पास CBI अकाउंट का चेक बुक है तो उस के पहले पेज मे ही आपको CIF नंबर देखने मिलेगा.
ज़रूर पढ़े – अपनी UPI आईडी कैसे पता करे?
तरीका 4 – Customer care को कॉल करके Central bank of India CIF number kaise pata kare?
अगर आपको आपका CIF नंबर पता करना है तो आप CBI के customer केयर को कॉल करके पता कर सकते है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का customer केयर नंबर – 1800221911
customer केयर को कॉल करने के बाद उन्हे अपना अकाउंट नंबर बताए और उनसे अपना CIF नंबर पूछे. बैंक अधिकारी आपको तुरंत आपका CIF नंबर बताएगा.
तरीका 5 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से Central bank of India CIF number kaise pata kare?
अपने User ID और Password के मदद से CBI के इंटरनेट बैंकिंग मे लॉग इन करे.
लॉग इन होने के बाद आपको homepage मे ही आपके नाम के बजुमे आपको CIF नंबर देखने मिलेगा.
तरीका 6 – Cent -mPassbook मोबाइल एप की मदद से Central bank of India CIF number kaise pata kare?
- अपने मोबाइल मे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के passbook app को डाउनलोड करे.
- अपने लॉग इन id और पासवर्ड के मदद से app मे लॉग इन करे.
- अब menu से User Profile के option पर click करे.
- यहा पर आपको आपका CIF नंबर देखने मिलेगा.
सारांश –
Central bank of India का CIF नंबर जानने के कई सरे तरीके हमने इस पोस्ट मे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताए है. अगर आपको Central bank of India CIF number kaise pata kare इस पोस्ट से जुडी कोई भी परेशानी हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.