सिबिल (क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड) एक क्रेडिट ब्यूरो कंपनी है जो आपके क्रेडिट / डेबिट से संबंधित गतिविधियों का रिकॉर्ड रखती है। CIBIL आपके क्रेडिट कार्ड और लोन खातों को ट्रैक करने के लिए आपके पैन कार्ड का उपयोग करता है। कंपनी आपके समय पर भुगतान और क्रेडिट उपयोग के पैटर्न के आधार पर एक CIBIL स्कोर देती है। यह CIBIL स्कोर ९०० तक होता है और यह स्कोर से समझ आता है की आपका क्रेडिट स्वास्थ्य कितना अच्छा / बुरा है। क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावनाएं उतनी ही अधिक होंगी।
अगर आप लोन की तलाश कर रहे हैं या नया क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो पहले सिबिल स्कोर को जानना जरूरी है। आप यह सिबिल स्कोर उनके वेबसाइट से देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। पहले CIBIL स्कोर चेक करने के लिए कोई फ्री तरीका नहीं था, लेकिन अब free me cibil score check करने के लिए कई तरीके हैं। यह लेख में, हम आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर से पैन नंबर द्वारा ऑनलाइन CIBIL और अन्य क्रेडिट स्कोर फ्री में कैसे देखे इसके बारे में जानेंगे। free me cibil score kaise check kare इसके बारे में हमने अलग अलग तरीके बताए है।
पैन नंबर द्वारा ऑनलाइन सिबिल स्कोर के लिए आवश्यक चीजे
अपना CIBIL चेक करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर।
इन दो चीजों के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को मुफ्त में डाउनलोड / देख सकते हैं।
पैन कार्ड से मुफ्त में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें | Free me CIBIL score kaise check kare
कुछ मुफ्त तरीके उपलब्ध हैं जो आसान हैं और आप कुछ मिनटों के भीतर स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
- GPay एप से
- One Score एप से
- Paisabazaar एप / Website से
- Amazon एप से
- Freecharge एप से
हम प्रत्येक विधि को विस्तार से देखेंगे –
कृपया ध्यान दे की इन सभी तरीकों से आप महीने में सिर्फ एक बार ही अपने सिबिल स्कोर को रिफ्रेश कर सकते है।
तरीका १ – GPay एप से Free me CIBIL score kaise check kare
आप अपने फ़ोन में GPay App में फ्री में स्कोर देख सकते है।
- अपने फ़ोन में Gpay एप को डाउनलोड करे और रजिस्टर कर ले।
- अब एप में लॉग इन कर ले और होमपेज से ‘Check CIBIL score for free‘ यह विकल्प को चुने।
- अब अपने PAN number डाले और OTP से वेरीफाई कर ले।
- आपके सामने आपका सिबिल स्कोर अब दिख जायेगा।
आप gpay से ३० दिन में एक बार Free me CIBIL score check कर सकते है। यहाँ आपको सिबिल रिपोर्ट में दी गयी सभी जानकारी सही तरीके से दिखा जाएगी।
तरीका २ – OneScore App का उपयोग कर के Free me CIBIL score kaise check kare
OneScore App उपयोग में आसान है और सिबिल स्कोर के साथ साथ एक्सपीरियन क्रेडिट स्कोर भी दिखा देता है।
- अपने एंड्रॉइड या ऐप्पल स्मार्टफोन के लिए OneScore ऐप डाउनलोड करें – https://onescore.app/
- ऐप खोलें और “Check My Score” बटन पर टैप करें।
- अगली स्क्रीन पर, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, TnC स्टेटमेंट से सहमत करे और “Get OTP” बटन पर टैप करें।
- आपको एसएमएस के माध्यम से दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। अगले पेज पर इस OTP को दर्ज करें और DONE बटन पर टैप करें।
- अपना ईमेल आईडी, पहला नाम (पैन के समान), और अंतिम नाम (पैन के समान) दर्ज करें और DONE बटन पर टैप करें।
- ऐप अब पैन से आपके डेटा तक पहुंचने की कोशिश करेगा। यदि यह डेटा लाने में विफल रहता है, तो पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि और लिंग दर्ज करें। सही स्वाइप करें और पता और पिन कोड दर्ज करें।
- ऐप अब आपके विवरण को सत्यापित करेगा और फिर CIBIL और Experian Bureau से क्रेडिट स्कोर प्राप्त करेगा।
- मेन स्क्रीन पर अब आप 900 में से सिबिल स्कोर देख सकते हैं।
- आप क्रेडिट रिपोर्ट भी देख सकते हैं, जिसमें खाता आयु, सक्रिय खाते, बंद खाते, चूक भुगतान, क्रेडिट कार्ड / ऋण पूछताछ इतिहास आदि शामिल हैं।
वन स्कोर ऐप महीने में एक बार मुफ्त क्रेडिट स्कोर जांच प्रदान करता है। आप 30 दिनों के बाद CIBIL और Experian Score दोनों को मुफ्त में चेक कर सकते हैं।
तरीका ३ – पैसाबाज़ार ऐप का उपयोग कर के Free me CIBIL score kaise check kare
पैसाबाज़ार ऐप और वेबसाइट से आप सिबिल चेक कर सकते हैं। आप अपने सिबिल स्कोर को 30 दिनों में एक बार रिफ्रेश कर सकते हैं।
- पैसाबाज़ार सिबिल स्कोर चेक वेबसाइट पर जाये – https://creditreport.paisabazaar.com/credit-report/apply
- जेंडर का चयन करें और अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, पैन, पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें।
- सक्षम करें WhatsApp के माध्यम से रिपोर्ट अपडेट प्राप्त करें, सहमति statement पर टिक करें और फिर जारी रखने के लिए अपने क्रेडिट स्कोर प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें।
- एसएमएस के माध्यम से प्राप्त ओटीपी दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
- नए पेज पर आप अपना CIBIL स्कोर और अन्य स्कोर देख सकते हैं।
तरीका ४ – Amazon App का उपयोग कर के Free me CIBIL score kaise check kare
- अपने फ़ोन में Amazon App खोले।
- नीचे ‘MENU‘ आइकन पर टैप करें।
- स्क्रीन से ‘Amazon Pay‘ विकल्प पर टैप करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और विकल्प देखें – ‘Manage‘
- अब ‘Free Credit Score‘ विकल्प का चयन करें।
- अपना पैन नंबर डालें और “Verify and Continue” बटन पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर अब आप अपना CIBIL Score दिख जायेगा।
स्कोर के नीचे दिए गए ‘View Full Report‘ विकल्प पर क्लिक करके सिबिल रिपोर्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
तरीका ५ – फ्रीचार्ज ऐप का उपयोग कर के Free me CIBIL score kaise check kare
- फ्रीचार्ज ऐप खोलें।
- ऐप ऐप के निचले भाग में ‘Financial Services‘ विकल्प पर टैप करें।
- स्क्रीन से ‘Check Credit Score‘ विकल्प पर टैप करें।
- अब आप स्क्रीन पर स्कोर देख सकते हैं।
आप स्कोर को 30 दिनों में एक बार रिफ्रेश कर सकते हैं। नवीनतम क्रेडिट स्कोर की जांच करने के लिए ‘Refresh’ बटन पर टैप करें।
सारांश –
हमने यह लेख में जाना की कैसे आप आसानी से सिबिल स्कोर को फ्री में देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है। एख में amazon app se cibil score free me check kare बारे में हमने अलग अलग तरीके विस्तार में देखे जिससे आप ३० दिन में एक बार फ्री में स्कोर को रिफ्रेश कर सकते है। लेख में दी गयी जानकारी के बारे में या सिबिल स्कोर के बारे में आपको कोई भी समस्या या सवाल है तो हमें निचे कमेंट में जरुर बताए।