एसबीआई बैंक अपने ग्राहंको को अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने की सुविधा देती है। आप घर बैठे एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन चेजं कर सकते है। यह लेख में हम SBI credit card ka pin kaise change kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बदलने के लिए जरूरी चीजें
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिव होना जरूरी है।
- फोन से पिन चेंज करने के लिए आपके फोन पर एसबीआई कार्ड ऐप इनस्टॉल होना जरुरी है।
- एसएमएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे चेंज करे | SBI credit card ka pin kaise change kare
आप दो तरीकों से एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट कर सकते हैं। मोबाइल ऐप और एसबीआई की वेबसाइट से। हम ऐप से पिन कैसे बदले यह देखेंगे जबकि दोनों तरीके लगभग समान हैं
- अपने स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से एसबीआई कार्ड ऐप डाउनलोड करें।
एंड्रॉइड के लिए एसबीआई कार्ड ऐप डाउनलोड करें
iOS के लिए SBI कार्ड ऐप डाउनलोड करें - अपने क्रेडिट कार्ड विवरण जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी और अपनी जन्मतिथि का उपयोग करके ऐप में पंजीकरण करें।
- अब यूजर आईडी और MPIN/पासवर्ड डालकर अपने कार्ड में लॉगिन करें।
- अब, एप के निचले मेनू से ‘Services‘ विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज से ‘Manage Card PIN‘ पर टैप करे।
- ड्रॉप-डाउन सूची से अब अपना कार्ड चुनें।
उसी स्क्रीन पर, ‘Generate OTP‘ बटन पर क्लिक करें। - अब, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पंजीकृत ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगा।
- दिए गए फील्ड में इस ओटीपी को दर्ज करें। अब चार अंक का नया पिन दर्ज करे, नया पिन फिर से सही सही दर्ज करे।
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बदलने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘SUBMIT‘ बटन पर क्लिक करें।
अब आपका नया पिन सेट हो गया है, और आप इस नए पिन के साथ अपने एसबीआई कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
जरुर पढ़े – एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है?
सारांश –
यह गाइड हमने SBI credit card ka pin kaise change kare इसके बारे में अलग अलग तरीके और उसकी प्रक्रिया के बारे में देखा। यदि आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बदलने के बारे में कोई जानकारी है, तो नीचे कमेंट सेक्शन हमें जरुर बताए।