एचडीएफसी बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? HDFC ATM PIN kaise banaye?

HDFC bank atm pin kaise banaye

HDFC बैंक अपने खाते धारको को कई तरह के डेबिट कार्ड देती है. आप अकाउंट ओपन करते समय या फिर नया डेबिट कार्ड लेते समय इसको लिस्ट से सिलेक्ट कर सकते हो. अगर आपने नए डेबिट कार्ड को आर्डर किया है और आपको वो मिला है. तो सब से पहले आपको एटिएम पिन बनाना होगा. इस पोस्ट में हमने HDFC ATM PIN kaise banaye इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है.

HDFC ATM PIN बनाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. HDFC डेबिट कार्ड – आपके पास HDFC बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड होना चाहिए (अगर आप एटिएम से एटिएम पिन बनाना चाहते हो.)
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
  3. HDFC नेट बैंकिंग एक्सेस – आपको HDFC अकाउंट का Customer ID और नेट बैंकिंग पासवर्ड पता होना चाहिए. अगर आपके पास नेट बैंकिंग का access नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करके जानने की ऑनलाइन तरीके से HDFC नेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करे?

एचडीएफसी बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? HDFC ATM pin kaise banaye?

हमने इस पोस्ट में 2 तरीके देखे है जिन के मदद से आप एटिएम पिन बना सकते हो.

  1. इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
  2. एटिएम में जाकर.

हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में देखेंगे.

A] इंटरनेट बैंकिंग के सहारे HDFC ATM pin kaise banaye?

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
  2. अब HDFC अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपने Customer ID / User ID और पासवर्ड को डाले.
  3. अब main menu से Cards इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  4. अब बाएं और दिए हुए ‘Debit Cards‘ menu से ‘Request‘ के विकल्प पर क्लिक करे.
  5. अब Instant PIN generation इस ऑप्शन पर क्लिक करे.hdfc netbanking se instant pin generation pe click kare
  6. अब जिस Debit card का पिन आपको बदलना है उसको सिलेक्ट करे और नए 4 अंक का पासवर्ड डाले.hdfc netbanking se hdfc atm ka pin kaise badle
  7. उस पिन को दुबारा डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
  8. अब उस डेबिट कार्ड के पिन को Confirm करो.
  9. अब नए स्क्रीन पर HDFC बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर को Confirm करे और Continue बटन पे क्लिक करे .confirm mobile number to generate hdfc debit card pin
  10. अब आपको SMS द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस है डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
  11. OTP वेरीफाई होने के बाद आपका एटिएम पिन बन जाएगा.hdfc debit card pin genetation completed

B] एटिएम जाकर HDFC ATM PIN kaise banaye?

  1. अपने नजदीकी HDFC ATM में जाए.
  2. अब डेबिट कार्ड को मशीन में डाल कर भाषा को चुने.
  3. अब स्क्रीन से PIN generation के option को चुने.
  4. अब नए स्क्रीन पर आपको SMS द्वारा आए हुए OTP को डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  5. अब बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर को डाले.
  6. मोबाइल नंबर Confirm होने के बाद आप डेबिट कार्ड का पिन सेट कर सकते हो.
  7. अब उस पिन को दुबारा डाल कर Confirm बटन को सिलेक्ट करे.
  8. इस तरह आप एटिएम जाकर HDFC डेबिट कार्ड पिन बना सकते हो.

अब आप एटिएम से पैसे निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड की मदत ले सकते हो. अपने कार्ड को POS और international transaction के लिए अपने कार्ड को enable करना होगा. इसहै enable करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करो.

एचडीएफसी डेबिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्कशन को इनेबल कैसे कैसे? HDFC debit card online transaction enable kaise kare?

  1. HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन करके menu से cards इस option को सिलेक्ट करो.
  2. अब डेबिट कार्ड section से request इस option को चुनो.
  3. अब फिर Set Card Usage/Limit के option को चुनो.click on set card limit usage limits
  4. अब लिस्ट से Card को सिलेक्ट करो.
  5. अब Daily Domestic Limit के option से merchant outlet, Online transaction और Contactless transaction के लिए ON को सिलेक्ट करो.enable pos and online usage for hdfc debit card
  6. अब नए स्क्रीन से transaction limit को सिलेक्ट  Confirm बटन पर क्लिक करो.
  7. अब नए स्क्रीन पर अपने कार्ड नंबर को सिलेक्ट करो और एटिएम पिन, Eexpiry Date को इस फॉर्मेट में डालो MM/YY.
  8. इस तरह आपका HDFC Debit card transaction Enable हो जाएगा.

सारांश-

इस पोस्ट में हमने देखा के कैसे आप ऑनलाइन तरीके से घर भैठकर अपने HDFC नेट बैंकिंग के मदद से डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हो और अगर आपके पास नेट बैंकिंग का access नहीं है तो आप नजदीकी एटिएम जाकर भी डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हो. हमने HDFC ATM pin kaise banaye इसके 2 तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीको से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top