HDFC बैंक में अगर आपका खाता है तो आपको पता ही होगा की online banking की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आपको customer ID की ज़रूरत पड़ती है. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप, और इससे जुड़े online बैंकिंग के सेवाओं में में आपको customer id की ज़रूरत पड़ेगी. अगर आपके पास HDFC customer id नहीं है तो आपको यह सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. यह लेख में हम जानेंगे की कैसे आप HDFC का customer id पता कर सकते है. HDFC Customer ID kaise pata karen के बारे में विस्तार में step-by-step तरीके से बताया गया है.
HDFC Customer ID पता होना क्यों ज़रुरी है?
आप पाने फ़ोन से कंप्यूटर से अपने account को manage कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको customer id की मदद से रजिस्टर करना पड़ता है. अगर आपको customer id पता नहीं है तो आप online सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते.
- इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर या लॉग इन करने के लिए आपको customer id की ज़रूरत पड़ती है.
- पासवर्ड भूल जाने पर customer id से आप इसे रिकवर कर सकते है और बदल सकते है.
- एटिएम पिन बदलने के लिए customer id या account नंबर की ज़रूरत पड़ती है.
HDFC Customer ID पता करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- अपना पासबुक
- चेक बुक
- ऑनलाइन तरीके से customer id पता करने के लिए बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, PAN card, आदी आपके पास होना ज़रूरी है.
- कोई भी pdf statement जो ईमेल से प्राप्त हुई हो या download की गई हो. जाने HDFC बैंक का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे.
अब हम जानेंगे की कैसे आप आसानी से अपने फ़ोन से से HDFC Customer id पता कर सकते है.
HDFC का कस्टमर ID कैसे पता करे? HDFC Customer ID kaise nikale?
इसके लिए फ़िलहाल ६ तरीके मौजूद है. एक तरीका ऑनलाइन है और बाकी ऑफलाइन है.
- Find HDFC customer id online
- पासबुक की मदद से
- चेक बुक की मदद से
- Statement की मदद से
- कस्टमर केयर को कॉल कर के
- बैंक में विजिट कर के
हम यह सभी तरीकों को विस्तार में जानेंगे –
तरीका १ – ऑनलाइन तरीके से HDFC Customer ID kaise nikale?
- अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में यह लिंक ओपन करे –
- अब खुल गए पेज में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, PAN, जन्म तिथि (DDMMYYYY) और captcha कोड सही सही दर्ज करे.
- Continue बटन पे क्लिक करते ही आपके फ़ोन पे एक OTP आएगा. यह OTP नए पेज पर दी गए जगह में दर्ज करे.
- अब स्क्रीन पर आप hdfc customer id देख सकते है.
ज़रुर पढ़े – एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
तरीका २ – पासबुक से HDFC कस्टमर आईडी कैसे पता करे?
खाता खोलते समय आपको पासबुक दिया जाता है. यह पासबुक के पहले पेज पर आपकी सभी जानकारी प्रिंट की होती है जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, बैंक का पता, IFSC कोड, MICR कोड, इसके साथ आपका customer ID भी लिखा होता है.
तरीका 3 – चेकबुक की मदद से HDFC Customer ID kaise nikale?
चेकबुक के पहले पेज पर आपकी सभी डिटेल्स प्रिंट की होती है जैसे नाम, पता, अकाउंट नंबर, और साथ में ही कस्टमर आईडी भी प्रिंट किया होता है.
तरीका ४ – स्टेटमेंट से HDFC Customer ID kaise nikale?
अगर आपके पास पुराना स्टेटमेंट जो घर पर आया हो या PDF में download किया हो तो इससे आप आसानी से अपना customer id पता कर सकते है.
तरीका ५ – customer care को कॉल कर के HDFC Customer ID kaise pata kare?
अपने रजिस्टर फ़ोन नंबर से customer care को कॉल करे – https://www.hdfcbank.com/personal/need-help/customer-care
कॉल पे उन्हें आपको customer id पता करना है बताए और पूछे जाने पर डिटेल्स बताए जैसे नाम, date of birth, pan number, etc.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे?
तरीका ६ – बैंक ब्रांच में जा कर HDFC Customer ID kaise nikale?
अपने home branch में जा कर आप duplicate पासबुक प्राप्त कर सकते है और प्रिंट किया हुआ customer id पता कर सकते है. या फिर हेल्प डेस्क से account number, PAN number बता कर अपना customer id प्राप्त कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले?
सारांश –
यह लेख में हमने देखा की विविध तरीकों से HDFC Customer ID kaise pata kare. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.
Hdfc Bank ?
Please help me castambarid
Hdfc bank castamr id
Mera customer ID pata Krna hai
Yes
mara casmtir I’d Keya heu
My costomer I’d nhi mil pa rha hai 72069ZZZZZ
ry225
[email protected] customer ID
HDFC Bank account number and customer ID pata karna hai
My castumar id
Kho gi hai account hai HDFC aap logo karna chahte hain
Hdfc bank castmar id
Mera costumer id batao
My castumar if batao
please help me customer id patta karna ha
Mr rekha hdfc customer I’d forget
Please customer id
cchandancXZZZZZZZ16 @ gmail.com
Please Customer id
ID customer
Customer ID kaise pata Karen
Customer ID number
Custmer
7088ZZZZ
customer ID
501004780ZZZZZ कस्टमर आईडी मालूम करना है
50100478ZZZZZ कस्टमर आईडी क्या है बताइए सर
1400ZZZZZ
Ha
1400ZZZZZZ
CNR nombar
Customer id pta Krna ha
Customer ID pata karna hai
HDFC Bank customer id
customer ID pata karna
प्लीज कस्टमर आईडी
customer or account number
account or customer id
My customer ID nikaalo
Hamari customer ID nahin nikal rahi hai usko nikaalo ham jyada pareshan hai
mera customer id batado
Customer ID kaise pata Karen
HDFC
Acount number dijiye
मुझे कस्टमर नंबर चाहिए
मैं भूल गया हूं
कस्टमर नंबर चाहिए
मुझे कस्टमर नंबर चाहिए मैं भूल गया हूं मोबाइल बैंकिंग चलाने के लिए
Please castumr id sand karo
customer ID
Aapko apna
Vipin singh