Axis बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है. ऐसी ही एक ऑनलाइन सुविधा है इंटरनेट बैंकिंग की, लेकिन आपको इंटरनेट बैंकिंग सुवीधाओ का लाभा उठाने के लिए आपके Axis बैंक अकाउंट का customer ID पता होना चाहिए. अगर आपको भी यह सवाल है की axis bank customer id kaise pata kare तो इस लेख को ज़रूर पढ़े. हमने इस लेख में सारे आसान तरीके बताए है जिसकी मदद से आप अपना Customer ID पता करने के.
Axis bank customer id pata करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- Register मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS आपको मिल सके. पता करे Axis बैंक में मोबाइल नंबर कैसी बदले?
- चेक बुक – आपके अकाउंट के चेक बुक का पहला पेज.
- वेलकम letter– आपको अकाउंट ओपन करते समय एक वेलकम letter मिलेगा.
- मोबाइल नंबर में बैलेंस होना चाहिए ताकी आप उससे SMS भेज सके.
अगर आपके पास ऊपर दिए हुए चीज़े है तो आप बिना इंटरनेट के customer ID को पता कर सकते हो.
एक्सिस बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे? Axis bank customer ID kaise pata kare?
Axis bank customer id pata करने के 4 तरीके है. हमने हर एक तरीखे को विस्तार में समझाया है.
Method 1 – SMS द्वारा Axis bank customer id kaise pata kare?
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टाइप करे –
CUSTID [स्पेस] Account Number
और उसे यह नंबर पर भेजे – 56161600. - आपको एक रिप्लाई SMS आएगा जिस में Customer ID दिया होगा.
Method 2 – पासबुक के मदद से Axis bank customer id kaise pata kare?
- बैंक द्वारा दिए गए पासबुक को खोले.
- पासबुक के पहले पेज पर आपको अकाउंट नंबर, IDFC नंबर के साथ Customer ID भी देखने मिलेगा.
ज़रूर पढ़े – एक्सिस बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले?
Method 3 – चेक बुक के सहारे Axis bank customer id kaise pata kare?
- बैंक द्वारा दिए गए चेकबुक को खोले.
- चेक बुक के पहले पेज पर आपको Customer ID देखने मिलेगा.
Method 4 – वेलकम letter के द्वारा Axis bank customer id kaise pata kare?
- आपको बैंक अकाउंट ओपन करते समय बैंक ने आपको एक वेलकम letter दिया होगा.
- उस वेलकम letter में आपका Customer ID दिया होगा.
इन चारो तरीकों से आप घर से ही अपने customer ID को पता कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – एक्सिस बैंक का एटिएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे?
अगर आप Axis internet banking user ID भूल गए हो तो क्या करे?
अगर आप किसी कारण Axis internet banking का user ID भूल गए है तो आप Customer ID का इस्तेमाल करके भी अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हो.
सारांश –
हमने axis bank customer id kaise pata kare इस के 4 आसान तरीके देखे है. जिसके मदद से आप customer ID घर बैठकर भी पता कर सकते हो. अगर आपको अपने एक्सिस बैंक अकाउंट के संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.
customer id ka password
customer id ka password
costumer id ka password