भारत मे Axis बैंक एक भरोसेमंद बैंक है. दिन बा दिन Axis बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन सुविधा दे रही है ताकी लोग कही पर से भी अपना अकाउंट मैनेज कर सकते है. ऐसी ही एक सेवा एक्सिस बैंक दे रही है वो है ऑनलाइन तरीके से अपना मोबाइल नंबर बदलना. हम इस लेख मे Axis bank me mobile number kaise badale इस के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखेगे.
बैंक मे मोबाइल नंबर कब बदलना पड सकता है?
अगर आपका Axis बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर बंद हो गया है या फिर आपका बैंक मे लिंक किया हुआ नंबर चोरी हो गया है तो आपको बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर बदलना ज़रूरी है.
बैंक मे मोबाइल नंबर अपडेट करने के क्या फायदे है?
अगर आपका Axis बैंक मे मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक है तो आप बैंक द्वारा दी जाने वाली कई सारी सुविधाओ का लाभ उठा सकते हो जैसे के आपको बैंक द्वारा SMS अलर्ट आ सकते है,आप अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हो, आप इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग मे रजिस्टर कर सकते हो और अपने अकाउंट को कही से भी मैनेज कर सकते हो.
एक्सिस बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? Axis bank me mobile number kaise badale?
हम हर एक तरीके को विस्तार मे जानेगे.
Method 1 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से Axis bank me mobile number kaise badale?
- स्टेप 1 – सब से पहले Axis Bank Internet Banking Login portal मे जाए.
- स्टेप 2 – अपने लॉग इन डिटेल्स डाल कर इंटरनेट बैंकिंग मे लॉग इन करे.
- स्टेप 3 – अब Update Personal details पर click करे.
- स्टेप 4 – अब Contact number के option पर click करे.
- स्टेप 5 – अब अपना नया मोबाइल नंबर डाल कर Update button पर click करे.
- स्टेप 6 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दिए हुए बॉक्स मे डाले.
अब एक बार फिर से Update मोबाइल नंबर पर click करे ताकी एक्सिस बैंक मे आप का मोबाइल नंबर बदल जाए.
ज़रूर पढ़े – फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े?
Method 2 – एटिएम में जा कर Axis bank me mobile number kaise badale?
Axis बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर अब आप लोग Axis बैंक के किसी भी ATM मे जा कर बदल सकते है. उसे बदलने की स्टेप by स्टेप प्रोसेस नीचे बताई है.
- स्टेप 1 – अपने नजदीकी एक्सिस बैंक के एटिएम मे जाए.
- स्टेप 2 – अपना ATM card मशीन मे डाले और पिन enter करे.
- स्टेप 3– अब menu option के लिस्ट से Registration option पर click करे.
- स्टेप 4 – अब Change Mobile Number के option पर click करे.
- स्टेप 5 – अब स्क्रीन मे एक मेसेज आएगा जिस मे लिखा हो की- A/C no. XXXXXXX is registered with mobile number 9812345678 do you want to update?
- स्टेप 6 – अब स्क्रीन पर दिए हुए Update option पर click करे.
- स्टेप 7 – अब अपने नए मोबाइल नंबर को डाले और Confirm बटन दबाए.
- स्टेप 8 – अब अगले स्क्रीन पर फिर से एक बार अपना नया मोबाइल डाले ताकी वह confirm कर सके और उस के बाद Update option पर click करे.
Method 3 – बैंक शाखा मे कर Axis bank me mobile number kaise badale?
Axis बैंक मे मोबाइल नंबर Update करने का काफी पुराना तरीका है. आज भी गाँव मे लोग इस ही तरीके का इस्तेमाल करते है अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए.
- स्टेप 1 – Axis बैंक शाखा मे जाए और बैंक अधिकारी से KYC अपडेट का फॉर्म मांगे.
- स्टेप 2 – उस फॉर्म में सारी डिटेल डाले और अपना नया मोबाइल नंबर डालना मत भूले.
- स्टेप 3 – फॉर्म मे अपने personal डिटेल भी डाले जैसे की अकाउंट नंबर और फिर उस पर अपने हस्ताक्षर करे.
- स्टेप 4 – फॉर्म बरने के बाद बैंक अधिकारी के पास उसे सबमिट करे.
आपका मोबाइल नंबर बैंक 3 दिन के अंदर अपडेट कर दिया जायेगा.
सारांश-
इस पोस्ट मे हमने मोबाइल नंबर अपडेट करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे. अगर आपको Axis bank me mobile number kaise badale के बाए में कोई भी परेशानी हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.