ICICI बैंक अपने सभी खाते धारकों को Digital बैंकिंग की कई सारी ऑनलाइन सुविधाएँ देती है. जैसे की अकाउंट के सबन्धित में कोई भी जानकारी लेना, अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलना, इंटरनेट बैंकिंग के मदद से डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी पाना आदी. हम इस लेख में ICICI bank me email ID kaise badale ये विस्तार में देखेंगे तो इस लेख को पूरा पढ़े.
आपके अकाउंट से रजिस्टर किया हुआ email id अपडेट होना बहुत ज़रूरी है. आपको बैंक द्वारा भेजे हुए transaction अलर्ट, E-statement, OTP ये सभी जानकारी email पर ही आते है. अगर आप ने अभी ताकि email ID अभी तक अपने अकाउंट के साथ रजिस्टर ही नहीं किया है या फिर रजिस्टर किया हुआ email बदलना है तो ये सभ काम आप इंटरनेट बैंकिंग के मदद से ऑनलाइन तारीके से कर सकते हो.
ICICI bank me email ID change करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
इस प्रोसेस को फॉलो करने से पहले आपको नीचे दी हुए जानकारी इकठा करना हो.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- ICICI डेबिट card – आपके बैंक अकाउंट का ATM card आपके पास होना चाहिए.
- ICICI नेट बैंकिंग – आपका अकाउंट ICICI नेट बैंकिंग मे रजिस्टर होना चाहिए. अगर आपको ICICI net बैंकिंग का customer ID पता करना है तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े.
- ICICI नेट बैंकिंग पासवर्ड – आपको आपके अकाउंट का नेट बैंकिंग पासवर्ड पता होना चाहिए. अगर आप नेट बैंकिंग पासवर्ड भुल गए हो या फिर उसे बदलना चाहते हो तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े – ICICI नेट बैंकिंग के पासवर्ड को कैसे बदले?
आईसीआईसीआई बैंक मे ईमेल आईडी कैसे बदले? ICICI bank me email ID kaise badale?
आप अपना Email ID आपके saving अकाउंट और credit कार्ड दोनों के लिए update कर सकते हो.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे आईसीआईसीआई बैंक के website को ओपन करे – https://www.icicibank.com/
- अब Login बटन पर क्लिक करे और अपना user ID, पासवर्ड डाले. आप OTP के मदद से अपने मोबाइल नंबर से भी लॉग इन कर सकते हो.
- अब homepage से, OVERVIEW के option पर क्लिक करे और फिर Personal Details के option को सिलेक्ट करे.
- अब नए पेज पर आपको Email ID के सेक्शन के अंदर Update option दिखेगा उस पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपको आपका अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना है और अपना नया Email ID डालना है.
- अब email ID को अपडेट करने के लिए SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपको आपकी identity वेरीफाई करनी होगी. उस के लिए आपको ICICI डेबिट कार्ड के पीछे दिए हुए Digits Grid की मदद होगी.
- अब आपको स्क्रीन पर दिए हुए अंको के साथ जो शब्द दिए है वो डालने है.
- सरे अंक सही से डालने के बाद Update बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आपका email id अब अपडेट हो चूका है.
ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक में पता कैसे बदले?
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का ईमेल आईडी कैसे बदले? ICICI credit ka email ID kaise badale?
Credit कार्ड यूजर अपना email id बदल सकते है वो भी बिना कार्ड डिटेल डाले.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे आईसीआईसीआई बैंक के website को ओपन करे – https://www.icicibank.com/
- अब Login बटन पर क्लिक करे और अपना user ID, पासवर्ड डाले. आप OTP के मदद से अपने मोबाइल नंबर से भी लॉग इन कर सकते हो.
- अब homepage से, OVERVIEW के option पर क्लिक करे और फिर Personal Details के option को सिलेक्ट करे.
- अब इस option पर क्लिक करे – For email updation in credit card.
- अब आपको स्क्रीन पर आपके credit कार्ड का नंबर डालना है और अपना नया email ID.
- Email ID डालने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
- Credit card में ईमेल बदलने की पूरी प्रोसेस को जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े.
इस तरह आपका email id अब अपडेट हो चूका है.
ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
सारांश-
हमने इस लेख में आप घर बैठकर अपने ICICI अकाउंट का email ID kaise badale ये देखा और हमने ऑनलाइन तारीके से ICICI credit कार्ड का email ID kaise badale ये भी देखा. अगर आपको इस से जुडी कोई भी परेशानी है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.