केनरा बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे? Canara bank net banking kaise chalu kare?

Canara bank net banking kaise chalu kare

Canara बैंक के खाते धारक अब ऑनलाइन तरीके से इंटरनेट बैंकिंग में registration कर सकते है वो भी सिर्फ केनरा बैंक के वेबसाइट में जा कर. इस के लिए उन्हे इस ही भी बैंक शाखा में जाने के कोई ज़रूरत नहीं है. अगर आपका केनरा बैंक में अकाउंट है और आपने अभी तक नेट बैंकिंग के सुविधाओ का लाभ नहीं उठा पा रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है. इस पोस्ट में हम ऑनलाइन तरीके से Canara bank net banking kaise chalu kare इसके बारे में विस्तार में जानेगे.

Canara bank net banking chalu करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. अकाउंट नंबर – आपका सेविंग/करंट अकाउंट नंबर आपको पता होना चाहिए. आपको अपना अकाउंट नंबर आपके बैंक पासबुक पर देखने मिलेगा.
  2. डेबिट कार्ड का नंबर – आपके पास ATM/डेबिट कार्ड होना चाहिए फिर ही आप इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर कर सकते हो. आपको registration प्रोसेस करते समय कार्ड नंबर पता होना ज़रूरी है.
  3. मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो active भी होना चाहिए ताकि बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके. पता करे की Canara bank में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे.
  4. Customer ID – आपको Canara बैंक का कस्टमर ID पता होना चाहिए. आपको आपका Customer ID बैंक के पासबुक में प्रिंट किया हुआ मिलेगा. पता करे की Canara bank customer ID कैसे पता करे.

केनरा बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे? Canara bank net banking kaise chalu kare?

नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप इंटरनेट बैंकिंग में सिर्फ 5 मिनट में रजिस्टर कर सकते है.

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में केनरा बैंक के वेबसाइट को ओपन करे – https://canarabank.com/
  • स्टेप 2 – अब main menu से Net banking के option पर क्लिक करे.canar bank me net banking kaise chalu kare
  • स्टेप 3 – अब नए पेज से Net banking Desktop site के option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 4 – अब New Registration को सिलेक्ट करे.click on new registration in canara website
  • स्टेप 5 – अब नए पेज पर आपको terms and condition देखने मिलेगी. उन्हे पढ़ने के बाद I Agree बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 6 – अब नए पेज में Canara bank इंटरनेट बैंकिंग registration फॉर्म ओपन होगा. उस में सारी जानकारी सही से दर्ज करे जैसे की आपका अकाउंट नंबर, एटिएम कार्ड नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर, customer id आदी.enter details to do registration in canara bank
  • स्टेप 7 –  अब Access Type में Transfer and Inquiry facility के option को सिलेक्ट करे. यह option सिलेक्ट करने से आपको आपके अकाउंट का पूरा access मिलता है.
  • स्टेप 8 – अब आगे बड़ने के लिए I Agree बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 9 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा. उस OTP को डालने के बाद वापस re-enter करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 10 – आपका वेरिफिकेशन होने के बाद, आप एक नया लॉग इन पासवर्ड बना सकते हो. पासवर्ड 8 से 12 अंक का होना चाहिए. पासवर्ड बनाते समय एक बात का ध्यान रखे की पासवर्ड के अंदर एक नंबर, एक स्पेशल character, एक uppercase अल्फाबेट, एक lowercase अल्फाबेट होना चाहिए.
  • स्टेप 11 – लॉग इन पासवर्ड को दुबारा दर्ज करे और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 12 – अब अगले पेज पर आपको नेट बैंकिंग यूजर ID मिलेगा. आप अपने अकाउंट में पहली बार लॉग इन करने के लिए इस User ID का  इस्तेमाल कर सकते हो. और बाद में चाहो तो इसे Services option में जा कर बदल भी सकते हो.

इस तरह आप केनरा बैंक में इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो गए है.

ज़रूर पढ़े – फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े?

केनरा बैंक के नेट बैंकिंग का transaction Password कैसे बनाये?

पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको transaction पासवर्ड सेट करना ज़रूरी है.

  • Transaction पासवर्ड सेट करने के लिए सब से पहले main menu में services option में जाये फिर transaction पासवर्ड के option को चुने.
  • अब अपने अपना पासवर्ड बनाये और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले. उस के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • पासवर्ड सेट करते समय एक बात का ध्यान रखे की आपका transaction पासवर्ड और नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड दोनों अलग होने चाहिए.
  • Transaction पासवर्ड के बारे में और जाने के लिए नीचे दिए हुए पोस्ट को पढ़े.

सारांश-

आप केनरा बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के तरीके देखे. आप यह काम अपने घर भैठकर कुछ मिनट के अंदर कर सकते हो. आपको इसके लिए किस ही बैंक शाखा में जाकर कोई फॉर्म नहीं भरना है. अगर आपको Canara bank net banking kaise chalu kare इस लेख से जुडी कोई भी परेशानी/सवाल है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top