Canara bank अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है ताकी वह लोग घर से ही अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते है. लेकिन इन सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर होना चाहिए. अगर किस ही कारण आपको आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर बदलना है या फिर नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है तो ये लेख आपके लिए है. हमने इस लेख में Canara bank me mobile number kaise change kare इसके 2 आसान तरीके नीचे विस्तार में बताए है.
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- एटिएम कार्ड और एटिएम पिन.
- इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स – User ID और Password.
- पुराना मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- नया मोबाइल नंबर जो आपको रजिस्टर करना है वह भी आपके पास होना ज़रूरी है.
- पुराना और नया मोबाइल नंबर दोनों activate होना चाहिए ताकी आपको बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS मिल सके.
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे? Canara bank me mobile number kaise change kare?
हमने Canara बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के कुछ तरीके नीचे आसान भाषा में बताए है.
- Canara Bank के एटिएम जाकर.
- बैंक शाखा में जाकर.
A] एटिएम जाकर Canara bank me mobile number kaise change kare?
- Canara bank के नजदीकी एटिएम/शाखा में जाए.
- अब एटिएम मशीन में अपना एटिएम कार्ड डाले और पिन डाले.
- अब menu से Registration के option को चुने.
- स्क्रीन पर से Mobile number registration के option को सिलेक्ट करे.
- अब Change Mobile number के option पर क्लिक करे.
- अब आपका नया मोबाइल नंबर डाले और Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अपना मोबाइल नंबर दुबारा डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर आपको एक Reference Number दिया जाएगा. इस नंबर को कही नोट करके रखे.
- अब आपको आपके पुराने नंबर पर एक OTP आएगा.
- अब आपके नए मोबाइल नंबर से टाइप करे, ACTIVATE [space] OTP[ space] REFERENCE _NUMBER और उसे 5676767 इस नंबर पर भेज दे.
इस तरह आपका नया मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर हो जाएगा.
ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे?
B] बैंक शाखा में जाकर Canara bank me mobile number kaise change kare?
ये तरीका सिर्फ उन लोगो के लिए है जिनके पास उनका पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है. नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको Canara बैंक मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म भरना होगा.
- Canara बैंक के नजदीकी बैंक शाखा में जाए.
- बैंक अधिकारी से Canara mobile number change form मांगे.
- अब फॉर्म में पूछे हुई सारी जानकारी सही से भरे जैसे की आपका अकाउंट नंबर, नया मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर बदलने की वजह.
- अब उस फॉर्म में अपने हस्ताक्षर करे और अपना एक identity document जोड़े.
- अब उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- बैंक अधिकारी आपकी सारी जानकारी वेरीफाई करेगा और 2 दिनों के अंदर आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर कर देगा.
इसी तरह आप आना नया मोबाइल नंबर बैंक में लिंक कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश –
हमने उपर दिए हुए 2 तरीकों के मदद से आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर बैंक में बदल सकते हो. अगर आपको Canara bank me mobile number kaise change kare इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल/परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए.
No change karna ha
Ha
Mo yal nambar
Hi, I need to change my old phone number 992760XXXX and my new 73024XXXXX
Yes
Yes I am changing mobile number
sir Mera ko mobile nmbr chang karana h
My old number 7619ZZZZZ
My new number 86048ZZZZZZZ
mujhe apna mobile number change karna hai 8799787049 mobile number yah Laga dijiye
Mujhe apne Cannra bank ke account ka phone no. Change krna h .
Shanti Prajapat
Mobail se bina atm ke online mobail no.kaise change kare
Mobail fone se bina atm card ke online mobail no kaise change kare
mobile number
Mobaelnamar
Kushal dev
812693ZZZZ
7696011691
My mobile number change old number 9919401299 my new number 8011ZZZZZZ
my number update
[email protected]