भारत मे कोटक महिंद्रा बैंक एक बहुत ही लोक प्रिय बैंक है वह अपने ग्राहकों को बहुत सारी बैंकिंग सुविधा देता है जिस के कारण उस के अकाउंट होल्डर भी खुश है. अगर आपका कोटक अकाउंट है या फिर आपने Kotak 811 ऑनलाइन अकाउंट ओपन किया है तो आपको अकाउंट ओपन करते समय passbook नहीं मिला होगा तो ये लेख आपके लिए है. इस लेख मे हम kotak mahindra bank ka passbook kaise milega इस की पुरी जानकारी देंगे.
ऑनलाइन तरीके से kotak 811 passbook apply के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- Kotak CRN – आपको आपका CRN नंबर पता होना चाहिए. जाने के कैसे आप अपना CRN नंबर पता कर सकते है.
- नेट बैंकिंग का user id और पासवर्ड – ऑनलाइन तारीके के Kotak बैंक का passbook पाने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल्स होना ज़रूरी है.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
कोटक महिंद्रा बैंक का पासबुक कैसे मिलेगा? Kotak Mahindra bank ka passbook kaise milega? kotak 811 passbook apply
- स्टेप 1 – अपने फ़ोन मे Kotak 811 app को Play Store या App Store से डाउनलोड करे.
- स्टेप 2 – App install होने के बाद App को ओपन करे और Click here to login इस option पर click करे.
- स्टेप 3 – अब अपना CRN नंबर डाले और Submit बटन पर click करे.
- स्टेप 4 – उसी स्क्रीन पर आपको 6 अंक का MPIN डालना है जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय सेट किया है. अपना MPIN जानने के लिए इस लेख को ज़रूर पढ़े.
- स्टेप 5 – अब अगले स्क्रीन पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP दिए हुए बॉक्स मे डाले और Submit बटन पर click करे.
- स्टेप 6 – App मे रजिस्टर होने के बाद आपको पॉपअप मेसेज आएगा उसमे OK पर tap करे.
- स्टेप 7 – अब अगले स्क्रीन पर आपको प्रोफाइल पिक्चर, security सेटिंग को पूरा करना है.
- स्टेप 8 – अब होम स्क्रीन पर आपको आपके अकाउंट से जुड़े कई सरे option दखने मिलेंगे, उस मे से नीचे दिए हुए menu से Service Request option पर click करे.
- स्टेप 9 – अब नए स्क्रीन से Account Service Request option पर click करे.
- स्टेप 10 – अब अगले स्क्रीन पर से Activation/Deactivation of Passbook के option को select करे.
- स्टेप 11 – अब अगले स्क्रीन पर आपको आपका अकाउंट नंबर और आपके अकाउंट के नाम को select करना है. उस के बाद Activate बटन पर click करना है ताकी आप Kotak bank passbook ओनिले request भेज सके.
- स्टेप 12 – अब अगले स्क्रीन पर अपना अकाउंट नंबर और अकाउंट नाम को चेक करो और Confirm बटन पर click करे.
आपकी request अभी बैंक मे सबमिट हो गए है और आपको बैंक द्वारा एक Service Request ID मिलेगा. इस तारा आप इन 12 स्टेप को फॉलो करके 5 मिनट के अंदर Kotak 811 passbook के लिए अप्लाई कर सकते हो.
ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?
अपने होम ब्रांच मे जा कर passbook को प्राप्त करे. kotak 811 passbook apply
- आपकी ऑनलाइन request सबमिट होने के बाद, 5 दिन के बाद आपकी request बैंक मे प्रोसेस हो जाएगी.
- अब अपने होम ब्रांच मे जा कर passbook मांगे.
- अगर जरूरत पड़े तो उन्हें request ID दिखाए जो आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा आया था.
अब आपको बैंक से प्रिंटेड passbook मिलेगा जिसमे आपका अकाउंट नंबर, IFSC नंबर और CRN नंबर दिया होगा.
ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक में केवायसी कैसे करे?
सारांश-
अगर आपका Kotak बैंक मे अकाउंट है और आपके पास passbook नहीं है तो आप घर भैटकर ऑनलाइन तरीखे से passbook के लिए अप्लाई कर सकते हो और फिर बैंक शाखा मे जा कर उसे ले सकते हो. अगर आपको Kotak Mahindra bank ka passbook kaise milega इस के समंध मे कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.