बैंकिंग सेक्टर मे नेट बैंकिंग बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ऑनलाइन सुविधा है. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से हम अकाउंट बैलेंस चेक करने से लेकर मनी ट्रान्सफर करने तक की सभी बैंकिंग के काम ऑनलाइन कर सकते है. अगर किसी कारण आप अपना इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भुल जाते हो तो आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते है. इस लेख में मैंने Kotak net banking Password kaise badle इस के प्रोसेस आसान भाषा मे बताया है.
कोटक महिंद्रा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की अच्छी सुविधा देता है. उनमे से एक सुविधा है कोटक ऑनलाइन नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले की, इस गाइड मे हम सभी तारीके देखेंगे.
Kotak Net Banking Password change करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- Kotak CRN.
- कोटक एटिएम कार्ड का नंबर, CVV, ATM PIN.
- कोटक बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- मोबाइल नंबर एक्टिव हो ताकी SMS से OTP प्राप्त हो.
कोटक बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले? Kotak Net Banking Password kaise badle?
- स्टेप 1: अपने फ़ोन/कंप्यूटर मे कोटक नेट बैंकिंग की website ओपन करे- https://netbanking.kotak.com/knb2/
- स्टेप 2: अब खुल गए पेज में अपना CRN या Username सही सही दर्ज करे और ‘Next’ बटन पे क्लिक करे.
- स्टेप 3: अब नए पेज में से ‘Generate Password‘ पे क्लिक करे.
- स्टेप 4: अगले पेज पे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और ‘Next’ बटन पे क्लिक करे.
- स्टेप 5: अब आपके मोबाइल पे OTP प्राप्त होगा यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे.
- स्टेप 6: अगले स्क्रीन पे डेबिट कार्ड का नंबर दर्ज करे. अगर आपके पास एटिएम कार्ड नहीं है तो आप secret Question के विकल्प को चुने.
- स्टेप 7: अब card की Expiry Date, CVV नंबर और ATM PIN दर्ज करे.
- स्टेप 8: सभी जानकारी सही सही दर्ज करने पर आपको अगले स्क्रीन पे Kotak Net Banking new password दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा.
- स्टेप 9: स्क्रीन पर फॉर्मेट के अनुसार सही सही पासवर्ड बनाए और Next button दबाते ही आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा.
ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल कैसे बंद करे?
सारांश –
इस पोस्ट के अंदर हमने देखा की Kotak net banking Password kaise badle. मे आशा करता हूँ की इन स्टेप के मदद से आप अपना पासवर्ड बदल सकते है. अगर आपको बैंकिंग से ले कर किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो नीचे कमेंट कर के ज़रूर पूछे.
Main phone number change karna