कोटक महिंद्रा बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? Kotak Mahindra Bank ka ATM PIN kaise banaye? (सिर्फ 2 मिनट)

Kotak Mahindra Bank ATM PIN kaise banaye

कोटक बैंक डेबिट कार्ड पिन बनाने की कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है. अगर आपको भी कोटक बैंक से नया डेबिट कार्ड मिला है तो आपको सब से पहले उसका पिन बनान होगा. पिन बनाने के बाद आप कोटक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एटिएम से पैसे निकालने के लिए या फिर ऑनलाइन पैसे देते समय भी कर सकते हो. इस पोस्ट में हम Kotak Mahindra bank ka atm pin kaise banaye इसके ऑनलाइन तरीके देखेंगे.

Kotak Mahindra bank ka ATM PIN बनाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. ऑनलाइन तरीके के पिन बनाने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का नंबर और एक्सपायरी डेट होनी चाहिए.
  2. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहेये.
  3. इंटरनेट बैंकिंग का User ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.
  4. Kotak CRN नंबर भी आपको पता होना चाहिए.

कोटक महिंद्रा बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? Kotak Mahindra Bank ka ATM PIN kaise banaye?

यह तरीकों से आप अपने कार्ड का पिन बना सकते है –

  1. इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
  2. Kotak 811 app के मदद से.

हम हर एक तरीके को विस्तार में देखेंगे.

तरीका 1 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से Kotak Mahindra bank ka ATM PIN kaise banaye?

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://www.kotak.com/en/home.html
  2. अब Login बटन पर क्लिक करके अपना Kotak CRN नंबर और पासवर्ड डाले.
  3. आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा. इस OTP को अगले स्क्रीन पर डाल कर अकाउंट में लॉग इन करे.
  4. अब main menu से Cards ऑप्शन पर क्लिक करे और sub-menu से Debit card के option पर क्लिक करे.click on debit card option in kotak netbanking
  5. यहाँ पर आपको आपके डेबिट कार्ड के डिटेल्स देखने मिलेंगे. अब अगले पेज पर दिए हुए Generate PIN के option को सिलेक्ट करे.click on regenerate pin in kotak netbanking
  6. अब नए पेज पर अपने कार्ड नंबर को सिलेक्ट करके अपने मन चाहिए पिन को डाले. आपका पिन 4 या 6 अंक का होना चाहिए.enter new pin for kotak debit card
  7. अब अगले स्क्रीन पर अपने कार्ड नंबर को चेक करके Confirm बटन पर क्लिक करे.
  8. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP अगले स्क्रीन पर दिए गए जगह पर दर्ज करे.enter otp to set new pin in kotak netbanking
  9. इस तरह आपका पिन बन चूका है. kotak debit card pin generation in hindi

अब आप इस कार्ड के मदद से ऑनलाइन transaction और एटिएम से पैसे निकाल सकते हो.

तरीका 2 – 811 App के सहारे Kotak Mahindra bank ka ATM PIN kaise banaye?

  1. Play स्टोर या App store से अपने मोबाइल में Kotak 811 app को install करे.

    Download Kotak 811 App for Android

    Download Kotak 811 App for iOS

  2. अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और CRN डाल कर app में रजिस्टर करे.
  3. अब होम पेज से, cards section के अंदर से Debit card के option को चुनो.
  4. अब Generate PIN के option को सिलेक्ट करो.
  5. अब वेरिफीय करने के लिए अपने 6 अंक का MPIN डाले.
  6. अब अपने मन का पिन डाले और उसे दुबारा सही से डाले ताकी को वेरीफाई हो जाए.
  7. अब Submit बटन पर क्लिक करे. इस तरह आपके Debit कार्ड पिन बनाने के प्रोसेस पुरी हो चूजी.

सारांश –

हमने इस पोस्ट में Kotak Mahindra bank ka ATM PIN kaise banaye इसके 2 ऑनलाइन तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो. तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

14 thoughts on “कोटक महिंद्रा बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए? Kotak Mahindra Bank ka ATM PIN kaise banaye? (सिर्फ 2 मिनट)”

error:
Scroll to Top