कोटक बैंक 811 अकाउंट एक zero बैलेंस अकाउंट है. आप इस अकाउंट को बिना बैंक शाखा में जाए ऑनलाइन तरीके से कही से भी ओपन कर सकते हो. आप इस अकाउंट को ऑनलाइन तरीके से अपने mobile App या फिर वेबसाइट से मैनेज कर सकते हो. आपको मोबाइल बैंकिंग से लॉग इन करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का CRN नंबर और MPIN पता होना चाहिए. अगर आप अपना MPIN भूल गए हो तो आप कोटक 811 App में लॉग इन नहीं कर सकते. हमने इस लेख में Kotak Mahindra bank MPIN number kaise pata kare इसके 3 आसान तरीके बताए है. जिसके मदद से आप 5 मिनट के अंदर अपना MPIN जान सकते हो या फिर उसे बदल सकते हो.
Kotak Mahindra Bank MPIN number पता करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आपके कोटक अकाउंट का CRN नंबर पता होना चाहिए. अगर आप अपना CRN नंबर भूल गए हो तो इस पोस्ट को पढो- अपने कोटक बैंक अकाउंट का CRN नंबर कैसे पता करे
- बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है वो आपके पास होना चाहिए और रजिस्टर मोबाइल नंबर का SIM भी उसी मोबाइल में होना चाहिए जिसमे कोटक 811 app install है.
- मोबाइल में SMS भेजने के लिए पर्याप्त बैलेंस हो.
- आपका PAN कार्ड नंबर.
- खाते धारक की जन्म तिथि.
- खाते धारक के माँ का नाम.
- अगर आपको कोटक 811 MPIN बदलना है तो आपके पास डेबिट कार्ड की डिटेल होना ज़रूरी है जैसे की कार्ड नंबर, expiry date और CVV.
- अगर आपके पास कोटक नेट बैंकिंग का access है तो उसका पासवर्ड भी आपको पता होना चाहिए.
कोटक बैंक App का MPIN कैसे पता करे? Kotak Mahindra bank MPIN number kaise pata kare?
हमने MPIN बदलने के 3 तरीके नीचे बताए है.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर के सहारे.
- डेबिट कार्ड के मदद से.
- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
हमने यहाँ हर एक तरीके को विस्तार में देखा है. हम आशा करते है की इन तरिको के मदद से आप अपना MPIN पता कर सकते हो.
A] रजिस्टर मोबाइल नंबर के सहारे Kotak Mahindra bank MPIN number kaise pata kare?
- अपने मोबाइल में Kotak mobile App को ओपन करे और Forgot MPIN के option पर क्लिक करे.
- आपके सामने अब तीन तरीके दिखेंगे. इन में से ‘Personal Details‘ यह विकल्प चुने और Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज पर से ‘Send Secure SMS now‘ यह बटन पे क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल में एक SMS लिखर ओपन होगा. उस SMS को Send बटन पर क्लिक करके भेज दे. याद रखे की उस SMS में आपको कोई भी बदलाव नहीं करने है.
- अब App में वापस जाकर खाते धारक के माँ का नाम, PAN कार्ड नंबर, खाते धारक की जन्म तारीख ये सारी जानकारी सही से डाले.
- अब सारी जानकारी वेरीफाई होने के बाद, Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन पर अपना नया ६ अंक का MPIN दर्ज कर सकते है.
इसी तरह आप आसानी से कोटक एप का MPIN बदल सकते है.
ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक का पासबुक कैसे मिलेगा?
B] डेबिट कार्ड के मदद से Kotak Mahindra bank MPIN number kaise pata kare?
- अपने मोबाइल में Kotak mobile App को ओपन करे और Forgot MPIN के option पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर आए हुए ‘Debit card/Credit card’ के option पर क्लिक करे.
- अब अपना card नंबर, CVV डाल कर Continue बटन को प्रेस करे.
- अब आपकी identity वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- स्क्रीन पर OTP को डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब नए स्क्रीन पर आप अपने मन का MPIN डाल सकते हो.
इसी तरह आप कार्ड के डिटेल्स से अपना mpin बदल सकते है.
ज़रूर पढ़े – कोटक 811 अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
C] इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Kotak Mahindra bank MPIN number kaise pata kare?
- अपने मोबाइल में Kotak mobile App को ओपन करे और Forgot MPIN के option पर क्लिक करे.
- अब नए स्क्रीन पर से Net banking option पर क्लिक करे.
- अब अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड डाल कर अब नए स्क्रीन पर आप अपने मन का MPIN डाल सकते हो.बटन पर क्लिक करे.
- अब नए स्क्रीन पर आप अपने मन का MPIN डाल सकते हो.
इसी तरह आपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड दर्ज कर के आप आसानी से कोटक एप का पिन बदल सकते है.
ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?
सारांश-
हमने इस लेख में 3 आसान तरीके देखे है जिस के मदद से आप Kotak Mahindra bank MPIN number kaise pata kare ये जन सकते हो. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा को भी सवाल है या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताना.
1
Mpln
Mlps
Mpin bejo na
mpin.bhejo
main form Bharte Samay Apna mother ka mid name Bhul Gai Ho To Mere ko Mera mpn dalte Samay Mein form Bhar rahi ho to mujhe nahin mil raha hai to mere ko bhejenge kya mpn Mujhe Main Bhul Gai Ho To Mere ko Mera mpn bheje gaye kya
mpin no bhejo na
My branch kon si hai
My ifsc code kon sa hai
My crn number kon sa hai
My mpin kon hai or kya hota hai
My ac./number kon sa hai
My bank se len den kaise karu ye sari jaan kari dijaye hame
75689ZZZZZ
please help MP change Nahin ho raha hai
Mpin bhul gaye hai aap batao
7897ZZZZZZ par message Karo whatsapp aao
Mujhe pata hi nahi hai mpin
mpin.nambar .nhi path hai
MPIN
m.pin mi
Please mam mera mpin pin message kar do
MPIN
MPIN
mera mobile number bhej do na sir
mujhe maloom nahin
call any abhi tak Maine account
mai aapna mpin bul gayi hu aur mai forget kar Rahi hu per ho nahi raha hai to aap hii bataiye mai kya Kari mujhe bahut problem ho Rahi hai eske vajah se plz help me