कोटक बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देती है जिसके मदद से वह लोग अपना अकाउंट अपने फ़ोन/कंप्यूटर से कही से भी मैनेज कर सकते है. कोटक बैंक एक और बढ़िया सुविधा देती जिस के मदद से ग्राहक अपने अकाउंट मे Nominee add/Update कर सकते है. इस लेख मे हम ऑनलाइन तरीके से Kotak Mahindra bank me nominee kaise jode ये देखेंगे.
Table of Contents
Kotak Mahindra bank me nominee जोड़ने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- Kotak नेट बैंकिंग Username और Kotak CRN.
- Kotak net banking password आपको पता होना ज़रूरी है.
- Kotak 811 मोबाइल App PIN.
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ता की बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
ऑनलाइन तरीके से Kotak Mahindra Bank me nominee kaise jode?
Kotak Mahindra bank me nominee जोड़ने के 2 तरीके है हम हर एक तरीके को विस्तार मे देखेंगे.
- इंटरनेट बैंकिंग की मदद से.
- Kotak 811 mobile App की मदद से.
Method 1 – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से Kotak Mahindra bank me nominee kaise jode?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे Kotak बैंक के website को ओपन करे- https://www.kotak.com/en/home.html
- स्टेप 2 – अब Login बटन पर क्लिक करे और अपना CRN/Username और Password डाले.
- स्टेप 3 – बैंक मे रजिस्टर किए हुआ मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उस है भी डाले.
- स्टेप 4 – आपके अकाउंट मे login होने के बाद बाईं तरफ आपको Service Request के option पर क्लिक करना है.
- स्टेप 5 – अब नए पेज से Nominee Update के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब स्क्रीन पर आए हुए पेज से लिस्ट मे दिए हुए आपके अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर को क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब Kotak bank मे nominee add करने के लिए New Nominee के option को select करे और फिर Proceed बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 8 – अब नए पेज पर nominee का नाम, उम्र, पता और nominee का आपके साथ क्या नाता है यह जानकारी डाले और फिर Terms and condition पर tick करे.
- स्टेप 9 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को स्क्रीन पर डाले और Confirm बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार आपने Kotak बैंक अकाउंट मे nominee add कर दिया.
Method 2 – Kotak 811 mobile app के मदद से Kotak Mahindra bank me nominee kaise jode?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल मे Kotak 811 App को install करके उसमे रजिस्टर करे.
- स्टेप 2 – अब app को ओपन करके नीचे दिए हुए menu से Service Request के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 3 – अब नए पेज से ‘Profile‘ option पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब स्क्रीन से ‘Nominee Update‘ के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 5 – अब अपना 6 अंक का MPIN डाले.
- स्टेप 6 – अब अपने अकाउंट टाइप को select करो जैसे की Saving/Current या फिर Fixed Deposit अकाउंट टाइप और अपने अकाउंट number डालो.
- स्टेप 7 – अगर nominee पहले से ही रजिस्टर किया है तो उस का नाम स्क्रीन पर display होगा.
- स्टेप 8 – अगर आपको नया Nominee select करना है तो ‘New Nominee‘ के option को सिलेक्ट करे और फिर ‘Proceed‘ बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – अब नए पेज पर Nominee का नाम, उम्र, पता और Nominee का आपके साथ क्या नाता है ये जानकारी डाले और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 10 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को स्क्रीन पर डाले और ‘Confirm‘ बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार आपने Kotak बैंक अकाउंट मे nominee add कर दिया.
सारांश-
इस पोस्ट मे हमने Kotak Mahindra bank me nominee kaise jode इसके 2 ऑनलाइन तरीके देखे. अगर आपको इस पोसस से लेकर कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.
Atm