कोटक बैंक 811 अकाउंट एक zero balance account है. आप कोटक 811 अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते है वो भी बिना किस ही बैंक शाखा मे जा कर. आप अपना अकाउंट मोबाइल App /website के मदद से ऑनलाइन ही मैनेज कर सकते हो. मोबाइल बैंकिंग मे Login करने के लिए आपके पास CRN नंबर और MPIN होना ज़रूरी है.अगर आप अपना MPIN भूल चुके हो तो आप कोटक 811 अकाउंट मे लॉग इन नहीं कर सकते. इस लेख मे आपको Kotak 811 app pin kaise badle इसके अलग अलग method बताऊंगा.
Kotak 811 App PIN बदलने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- आप के कोटक अकाउंट का CRN आपको पता होना चाहिए. अगर आप उसे भूल चुके हो तो इस पोस्ट को पढ़े- Kotak CRN कैसे पता करे
- कोटक बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो SIM card भी उस ही मोबाइल मे होना चाहिए जिसमे app install किया है.
- PAN card नंबर.
- अकाउंट होल्डर का Date of birth.
- आपने माँ का नाम.
- अगर आपके पास Kotak debit card है तो उसका card नंबर, expiry date, CVV, और ATM pin पता होना चाहिए.
- अगर आप कोटक नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हो तो उसका password भी आपको पता होना चाहिए.
Kotak 811 MPIN जानने के तरीके?
मे आपको 3 तरीके बताऊंगा जिसके मदद से आप अपना MPIN पता कर सकते हो.
- रजिस्टर मोबाइल के मदद से.
- debit card के द्वारा.
- इंटरनेट बैंकिंग के method से.
हम हर एक तरीका डिटेल मे देखेंगे.
Method -1 आपने रजिस्टर मोबाइल की मदद से MPIN कैसे बदले? Mobile se Kotak 811 App PIN kaise badle?
- स्टेप 1 – अब अपने मोबाइल मे Kotak mobile app को ओपन करे और “Forgot MPIN” पर click करे.
- स्टेप 2 – अब अपना CRN नंबर डाले.
- स्टेप 3 – अब नीचे दिए हुए Continue बटन पर click करे.
- स्टेप 4 – अब आपके मोबाइल मे SMS app होगा उसमे आप को सिर्फ Send बटन पर click करना है बिना मेसेज को एडिट किए हुए.
- स्टेप 5– अब आप वापस कोटक के app मे जाए और वहा पर आपने माँ का नाम डाले, उनका PAN Card नंबर और date of birth सही सही दर्ज करे.
- स्टेप 6 – आपकी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद Submit बटन पर click करे.
- स्टेप 7 – अब अगले स्क्रीन पर आप अपना नया 6 अंक MPIN बना सकते है.
ज़रूर पढ़े – कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल कैसे बंद करे? Kotak bank credit card calls band kaise kare?
Method -2 आपने Debit card के डिटेल्स के मदद से MPIN कैसे बदले?
- स्टेप 1 – अब अपने मोबाइल मे Kotak mobile app को ओपन करे और “Forgot MPIN” पर click करे.
- स्टेप 2 – अब अपना CRN नंबर डाले.
- स्टेप 3 – अब Debit card option पर click करे.
- स्टेप 4 – अब आपने card डिटेल्स डाले जैसे की card नंबर और CVV उसके बाद Continue पर click करे.
- स्टेप 5 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा.
- स्टेप 6 – उस OTP को डाले और फिर Confirm बटन पर click करे.
- स्टेप 7 – अब अगले स्क्रीन पर आप अपना नया 6 अंक का MPIN बना सकते है.
यह भी पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
Method -3 इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा MPIN कैसे बदले?
- स्टेप 1 – अब अपने मोबाइल मे Kotak mobile app को ओपन करे और “Forgot MPIN” पर click करे.
- स्टेप 2 – अब अपना CRN नंबर डाले.
- स्टेप 3 – अब Net Banking इस option पर click करे.
- स्टेप 4 – अब अपना नेट बैंकिंग password डाले और फिर Submit बटन पर click करे.
- स्टेप 5 – अब अगले स्क्रीन पर आप अपना नया 6 अंक MPIN बना सकते है.
सारांश-
हम ने इस पोस्ट मे 3 method देखे जिसके मदद से आप अपना Kotak 811 MPIN reset कर सकते है. इन method का इस्तेमाल करके आप Kotak 811 App PIN kaise badle के प्रॉब्लम को solve कर सकते है.अगर आपको इन method से लेकर कोई भी परेशानी हो तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.
Kalyan
5039ZZZZZ
Mobile
[email protected]
84335ZZZZZ
Mobile नबर
Kalyan
782871ZZZZZ
970216XXXXX
123456