भारत मेKotak Mahindra एक राष्ट्रीयकृत बैंक है Kotak अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा देती है जिस से की वह आसानी से अपने अकाउंट को access कर सकते है. आप आपके बैंक अकाउंट, ATM card और कई सारे ऑनलाइन सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हो. इस ही तरह आप आपके mini statement जान सकते है. इस गाइड मे हम Kotak Mahindra bank account mini statement kaise nikale ये देखेंगे और आपको आपका mini statement ऑनलाइन SMS, WhatsApp, Kotak App या Kotak internet बैंकिंग से मिलेगा.
Kotak Mahindra bank mini statement nikale के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए जिससे आपको mini statement मिलेगा.
- Internet Banking का Username और पासवर्ड.
- Kotak app मे रजिस्टर करने के लिए Kotak CRN number चाहिए.
- MPIN of Kotak App (अगर पहले से ही रजिस्टर हो तो).
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी आपको OTP मिल सके.
अपने Phone से Kotak Mahindra बैंक अकाउंट का mini statement कैसे निकाले? Kotak Mahindra Bank account mini statement kaise nikale हिंदी में पूरी जानकारी?
Kotak अकाउंट का mini statement निकालने के ४ तरीके है –
- SMS द्वारा.
- WhatsApp द्वारा.
- Kotak 811 App के सहारे.
- Kotak internet banking के मदद से.
Method 1 – SMS द्वारा KOTAK अकाउंट का mini statement कैसे निकाले?
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिया हुआ मेसेज टाइप करे-
Kotak Mahindra बैंक mini statement SMS – टाइप करे TXN (space) Last 4 digits of Account Number और उसे 9971056767 पर भेज दे. - कुछ हि सेकंड मे आपको एक रिप्लाई SMS आएगा उस मे आपको Kotak बैंक के आखिर के ३ transactions का mini statement मिलेगा.
Method 2 – WhatsApp द्वारा KOTAK अकाउंट का mini statement कैसे निकाले?
आपको WhatsApp द्वारा Kotak का mini statement मिल सकता है उसके लिए आपका WhatsApp नंबर और बैंक रजिस्टर नंबर same होना चाहिए.
- आपके फ़ोन मे नीचे दीए हुए लिंक ओपन करे और Kotak bank WhatsApp helpline को जॉइन करे – Kotak bank WhatsApp number
- WhatsApp ओपन होने के बाद, टाइप करे Help ताकी आप main menu मे जा सके.
- Main menu से “Bank account” option सिलेक्ट करे. बैंक अकाउंट के लिए Type 1 सिलेक्ट करे.
- अब, type 2 करे आपके आखिर के ३ transactions के लिए.
- अब अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपके अकाउंट के आखरी 4 अंक डाले और उसे भेज दे.
- अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा.
- यह OTP टाइप करे WhatsApp मे और उसे भेज दे.
- एक बार OTP verify होने पर आपको आपके आखिर के ३ transactions की इनफार्मेशन मिलेंगे.
Method 3 – Kotak 811 App द्वारा KOTAK अकाउंट का mini statement कैसे निकाले? Kotak 811 App se Kotak Mahindra bank account mini statement kaise nikale
- Kotak 811 App play store/App store से डाउनलोड करे.
- App को ओपन करके CRN नंबर और OTP डाल कर app me रजिस्टर करे और आपका नया MPIN बनाये जिसके मदद से आप बाद मेapp मे लॉग इन कर पाओगे. CRN number यहाँ से पता करे.
- अगर आपने पहले से ही रजिस्टर किया हुआ है तो सीधे MPIN डाल कर लॉग इन करे.
- एक बार लॉग इन होने के बाद View last 10 transaction (आखिर के १० transaction) पर click करे.
- अब आपको आपके अकाउंट के आखिर के १० transaction यहा देखने मिलेंगे.
ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?
Method 4 – Internet banking के मदद से KOTAK अकाउंट का mini statement कैसे निकाले? Internet Banking se Kotak Mahindra bank account mini statement kaise nikale?
- आप के कंप्यूटर या मोबाइल मेkotak की internet banking की वेबसाइट ओपन करे –https://netbanking.kotak.com/knb2/
- आप का CRN नंबर / User ID और password डाल कर अकाउंट मे लॉग इन करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डाल कर Secure Login बटन पर click करे.
- अब main page पेज मे आपको आपके अकाउंट के आखिर के ५ transaction देखने मिलेंगे.
सारांश –
लेख में हमने ४ तरीके देखे जिससे आप “Kotak Mahindra bank account mini statement kaise nikale” इसके बारे में पता कर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.