PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF se password kaise hataye?

PDF se password kaise hataye

PDF फाइल हम सभी ने कभी न कभी इस्तेमाल की ही होगी. बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट भी हमें pdf file में ही मिलती है. लेकिन यह pdf statement में आम तौर पर पासवर्ड लगा होता है जिसको आपको यद् करना पड़ता है या बार बार बैंक की तरफ से प्राप्त हुए ईमेल से फॉर्मेट देख कर पासवर्ड दर्ज करना पड़ता है. बार बार के यह परेशानी को समाप्त करने के लिए pdf से password हटाना एक योग्य आसानउपाय है. यह लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे. यह लेख में हम PDF file se password kaise hataye इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

PDF से Password हटाने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपको जिस PDF फाइल का पासवर्ड निकलना है उसका पासवर्ड पता होना बेहद ज़रूरी है. अगर आपको PDF file का password पता नहीं है तो आपको यह फाइल खोल नहीं सकते और आगे की प्रोसेस नहीं कर सकेंगे.
  2. फ़ोन या कंप्यूटर जिस में प्रिंट फीचर हो या एक कंप्यूटर जिसमे क्रोम ब्राउज़र इनस्टॉल किया हो.
  3. pdf फाइल ओपन करने के लिए कोई भी एक PDF viewer आपके device में इनस्टॉल किया हो ता की पासवर्ड हटाने के बाद आप उसे खोल सके.

पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF se password kaise hataye हिंदी में पूरी जानकारी.

नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने पीडीएफ फाइल से पासवर्ड निकाल सकते है –

हम फ़ोन और कंप्यूटर यह दोनों के लिए तरीके जानेंगे –

A] एंड्राइड फ़ोन से PDF se password kaise hataye?

  1. एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन में अपना पासवर्ड लगाए हुए PDF फाइल को ओपन करे.
  2. अब पासवर्ड पूछा जाएगा. सही सही पासवर्ड दर्ज करे और ‘OK‘ बटन दबाए.
  3. अब PDF File ओपन हो जाएगी. मेनू में से अब ‘Share’ icon या option पे क्लिक करे.
  4. अब आपके फ़ोन पर कुछ apps की लिस्ट दिखाई देगी. यह लिस्ट में से ‘Print‘ के विकल्प को चुने.select print option in share menu
  5. प्रिंट के ऑप्शन पे क्लिक करते ही फाइल को प्रिंट करने का फीचर खुल जायेगा.
  6. यहाँ पे ‘Save as PDF ‘ पे क्लिक करे और ‘Print’ बटन पे क्लिक करे.select save as pdf in android phone
  7. Step7: अब यह फाइल आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी जिसमे पासवर्ड नहीं होगा.

ज़रूर पढ़े – अपने PF Account को ऑनलाइन कैसे ट्रान्सफर करे? PF account transfer kaise kare hindi me[सिर्फ ५ मिनट मै]

B] Windows Computer में PDF se password kaise hataye?

  1. अपने कंप्यूटर में PDF फाइल को PDF viewer सॉफ्टवेर की मदद से ओपन करे.
  2. अब कंप्यूटर में जहा pdf file सेव किया है वहा पे जाए और फाइल पे right click करे.
  3. यहाँ से ‘Open With‘ ऑप्शन को चुने और Sub menu से ‘Chrome Browser‘ को चुने.open pdf file with chrome browser
  4. PDF file खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज जरे.
  5. अब कीबोर्ड से CTRL+P बटन दबाए.
  6. अब स्क्रीन पे प्रिंट का menu खुलेगा. यहाँ पे ‘Save as PDF‘ पे क्लिक करे.save as pdf file in windows pc
  7. अब ‘Save’ बटन पे क्लिक करे और फाइल को सेव करने के लिए folder चुने.
  8. फाइल सेव करने के बाद अब आप आसानी से इसे बिना पासवर्ड के कभी भी खोल सकते है.

सारांश –

यह लेख में हमने देखा की कैसे आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से PDF का पासवर्ड निकल सकते है. PDF se password kaise hataye के बारे में दी गई जानकारी के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 thoughts on “PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF se password kaise hataye?”

error:
Scroll to Top