कोटक महिंद्रा एक राष्ट्रीयकृत बैंक है. ये बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा देती जैसे की ऑनलाइन बैलेंस चेक,फण्ड ट्रान्सफर, बिना एटिएम कार्ड के पैसे निकलना,ऑनलाइन चेक बुक को ऑर्डर आधी. ऐसी ही एक सुविधा है अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को जानने की. इस पोस्ट में हम ऑनलाइन तरीके से Kotak Mahindra bank ka passbook kaise dekhe इसके बारे में जानेंगे.
ऑनलाइन तरीके से Kotak Mahindra bank ka passbook देखने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो active होना चाहिए ताकी उस से आप SMS भेज सकते हो.
- मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोटक CRN पता होना चाहिए. जाने अपना CRN नंबर कैसे पता करे?
- अगर आपको पासबुक डाउनलोड करना है तो आपका ईमेल आईडी बैंक में उपडेट रखे.
ऑनलाइन तरीके कोटक महिंद्रा बैंक का पासबुक कैसे देखें? Kotak Mahindra bank ka passbook kaise dekhe?
नीचे दिए हुआ स्टेप को फॉलो करो ताकी आप अपने मोबाइल में अपने कोटक अकाउंट का पासबुक देखा सकते हो.
- अपने मोबाइल में Kotak Bank Mobile Banking App को डाउनलोड करे.
- App को ओपन कर के अपने मोबाइल नंबर और CRN के मदद से app में रजिस्टर करे. आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाल कर अकाउंट को वेरीफाई करे.
- अब App में लॉग इन करने के लिए 6 अंक का पिन बनाए और App में दुबारा लॉग इन करने के लिए इसही पिन का इस्तेमाल करे.
- अब App में लॉग इन होने के बाद होमपेज से Account Overview के option पर क्लिक करे.
- अब नए स्क्रीन से View transaction के option को चुनो.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको आपके अकाउंट का पासबुक देखने मिलेगा.
- अब आप यहाँ से आपके पासबुक के transaction के समय को चुन सकते हो. जैसे की आखरी 10 transaction, पिछले हफ्ते के transaction, पिचले महीने के transaction या फिर अपने मन चाहे डेट को सिलेक्ट कर के अपने अकाउंट का स्टेटमेंट देख सकते है.
- याद रखे की आप एक समय में जयादा से जयादा 92 दिनों का ही transaction देख सकते हो.
ऑनलाइन पासबुक के अंदर आपको transaction डेट, transaction डिटेल्स और पैसो की डिटेल्स देखने मिलेगे.
आप चाहे तो कोटक महिंद्रा बैंक पासबुक को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो. आपको डाउनलोड करते समय सिर्फ डेट को सिलेक्ट करना है.
Kotak Mahindra Bank अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड कैसे करे?
- अपने मोबाइल में कोटक बैंकिंग app को ओपन करे और 6 अंक के पिन के मदद से अकाउंट में लॉग इन करे.
- अब App में लॉग इन होने के बाद होमेपगे से Account Statement के option पर क्लिक करे.
- अब आपको बैंक स्टेटमेंट के समय को चुना है जैसे के 1 महिना, 3 महिना या 6 महिना आप यहाँ पर अपने मन चाही डेट को भी सिलेक्ट कर सकते है.
- अब स्क्रीन पर से email option को सिलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करो.
- अब अगले पेज पर अपने email id और स्टेटमेंट के डेट को वेरिफीय करके Confirm बटन पर क्लिक करे.
- कुछ ही समय के अंदर आपको आपके email ID पर आपका बैंक स्टेटमेंट मिल जाएगा.
- अब अपने email id में जाकर अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करे.
- याद रखे अपने अकाउंट के स्टेटमेंट को ओपन करने का पासवर्ड आपका CRN नंबर है.
कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद है यह सारे विकल्पं को हमने दुसरे लेख में बताया है उसे कृपया पढ़े – कोटक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश-
इस लेख में हमने Kotak Mahindra bank ka passbook kaise dekhe इसके ऑनलाइन तरीके के बारे में जाना है. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी आए तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.
Account number and passbook kab milega
pasbook
meri passbook chahiye
gg20ZZZZ9@ gmail.com
sir mujhe apna passbook dekhna hai plz help me
sar mujhe apna passbook chahiye
passbook chahiye
sir mujhe apna passbook dekhna hai plz help me
Sir mujhe passbook chahiye
d