कोटक महिंद्रा बैंक आपको अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा देती है. आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट अपने फ़ोन से ही पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है. आज के यह लेख में हम आपको Kotak Mahindra Bank ka Statement kaise nikale इसके बारे में विस्तार में बताएँगे. लेख में दी गई सभी जानकारी step by step तरीके से विस्तार में बताई गई है.
कोटक बैंक का स्टेटमेंट निकलने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना ज़रूरी है.
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए ताकि OTP प्राप्त हो.
- कोटक 811 App आपके फ़ोन में इनस्टॉल करे और एक्टिवेट करे.
- कोटक नेट बँकिंग का Username/CRN और पासवर्ड आपको पता होना ज़रूरी है.
- अपना ईमेल आईडी जो बैंक में रजिस्टर है उसका लॉग इन आपके पास हो.
कोटक बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Kotak Mahindra Bank ka Statement kaise nikale?
आपके फ़ोन या कंप्यूटर से ही आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है –
हम यह दोनों भी तरीके विस्तार में देखेंगे.
तरीका १ – Kotak 811 App से अपने कोटक बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Kotak 811 se Kotak Mahindra Bank ka Statement kaise nikale?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में कोटक ८११ एप को डाउनलोड करे और उसमे रजिस्टर करे.
- अब MPIN दर्ज कर के एप में लॉग इन करे.
- अब होम स्क्रीन से Statement ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब फिर से फ़िंगर प्रिंट या MPIN दर्ज करे
- E-statement पेज से “Accounts” ऑप्शन को चुने.
- अब स्क्रीन से “Account Level Statement” पे क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन में आप स्टेटमेंट का स्टार्ट डेट, आखिरी डेट और Email के ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब आपके ईमेल आईडी पे ईमेल स्टेटमेंट प्राप्त होगा. ईमेल में प्राप्त हुआ Kotak bank PDF statement खोलने के लिए आपको पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी. यह पासवर्ड का फॉर्मेट ईमेल में ही बताया गया है.
ज़रूर पढ़े – कोटक 811 app पिन कैसे बदले?
तरीका २ – कोटक नेट बैंकिंग से अपने कोटक बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Net banking Kotak Mahindra Bank ka Statement kaise nikale?
- अपने कंप्यूटर या फ़ोन के ब्राउज़र में कोटक नेट बैंकिंग की वेबसाइट ओपन करे – https://netbanking.kotak.com/knb2/
- अब अपना username और password दर्ज कर के लॉग इन करे. मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुआ OTP दर्ज कर के लॉग इन को वेरीफाई कर ले.
- अपने अकाउंट डैशबोर्ड से अब “Statements” ऑप्शन पे क्लिक करे.
- नए मेनू से “Bank Statements” के विकल्प पे क्लिक करे.
- अब नए पेज पे आपको mini statement दिखाई देगा. इसी पेज पे date customize करने के ऑप्शन पे क्लिक करे और “Custom Dates” पे क्लिक करे.
- पॉप अप में अब “From” और “To” में स्टेटमेंट का शुरुआत की तारीख और आखिरी तारीख दर्ज करे.
- Apply बटन पे क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटमेंट दिखाई देगा. यहाँ पर अब “Download Statements“ऑप्शन पे क्लिक करे.
- sub-menu से “Download” ऑप्शन को चुने और आगे “PDF” पे क्लिक करे.
- statement अब आपके कंप्यूटर में सेव हो जायेगा, कोई भी PDF Reader App के मदद से आप अपना कोटक बैंक का स्टेटमेंट देख सकते है.
Kotak Mahindra Bank PDF Statement Password kya hai?
ईमेल पे प्राप्त हुए pdf statement को download करने के लिए आपको पासवर्ड की ज़रूरत पड़ती है. यह पासवर्ड का फॉर्मेट आपको ईमेल में ही बताया जायेगा. समय के साथ यह फॉर्मेट बदलते रहता है लेकिन आप अपने नाम, जन्म तिथि, मोबाइल के अंक आदी याद रखे क्यों की इन्ही में से अंक या अक्षरों से आपका पासवर्ड बनाया जाता है.
सारांश –
हमने यह लेख में Kotak Mahindra Bank ka Statement kaise nikale इसके बारे में दो तरीके देखे. दोनों भी तरीकों से आप घर बैठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है. यह लेख कोटक बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
DIPAK KUMAR
crn
Dipak kumar dipakkumardipak\\\\\[email protected]
कोटक महिंद्रा की स्टेटमेंट
Gram chhadagada post Tamgarh Thana koraon thahasil koraun Allahabad
93739ZZZZZ
kotak ke pdf ka password kya ho skta hai