यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है ताकी वे अपने अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते है. उस मे से ही एक ऑनलाइन सुविधा है ATM PIN change करने की वो भी आपने मोबाइल फ़ोन के सहारे.अगर आप आपने यूनियन बैंक के ATM PIN को भूल चुके हो तो आप customer care को कॉल करके फिर से उसे पता कर सकते है. आज के यह लेख मे हम देखेंगे की अपने फ़ोन से Union Bank ATM PIN kaise change kare. इस लेख मे सारी जानकारी आसान भाषा के बताई गई है.
Union Bank ATM PIN change करने के लिए किन चीजों के ज़रूरत है?
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- आपके मोबाइल नंबर मे रीचार्ज/active प्लान होना चाहिए ताकी आप उस से कॉल लगा सकते हो और SMS द्वारा OTP भी पा सकते हो.
- आपके पास ATM card नंबर, expiry डेट और CVV नंबर होना चाहिए.
- आपका 15 अंक का यूनियन बैंक का अकाउंट नंबर.
- अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपकी जन्म तारीख.
आपने फ़ोन से यूनियन बैंक का एटिएम पिन कैसे बदले? Union Bank ATM PIN kaise change kare?
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे ताकी आप अपने यूनियन बैंक के ATM Pin को आसानी से बदल सके.
- सब से पहले बैंक मे रजिस्टर किया हुए मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर को कॉल करे-
यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर – 1800222244 /18002082244 - एक बार कॉल कनेक्ट होने पर उनके द्वारा main menu के option की जानकारी को सुने.
- अब यूनियन बैंक को select करे बैंक के नाम के लिस्ट से (जो की 3rd option होगा). नोट -आंध्र बैंक और कारपोरेशन बैंक यह दोनों बैंक अब यूनियन बैंक के साथ विलीन हो चुके है इस के वजह से आपको बैंक नाम मेनू में से बैंक की लिस्ट में से select करना पड़ता है.
- अब अपने भाषा को चुने जिससे आप आगे के सूचनाओं को समझ सके. हम यहाँ पर इंग्लिश ( 3rd option) को सिलेक्ट करेंगे, आप आपने मात्र भाषा को भी सिलेक्ट कर सकते है.
- कॉल पर दी गए सूचनाओं से main menu के अंदर self PIN generation इस option को select करे.
- अब Duplicate PIN Generation के option को अगले main menu से select करे.
- अब अपने यूनियन बैंक के अकाउंट का 15 अंक डाले और आगे बढ़ने के लिए 1 बटन प्रेस करे.
- अगर आपने ग़लती से अपना अकाउंट नंबर गलत डाला है तो 2 प्रेस करके वापस अपना अकाउंट नंबर डाल सकते हो.
ज़रूर पढ़े – यूनियन बैंक का एटिएम ब्लॉक कैसे करे?
एक बार आपका अकाउंट नंबर verify हो गया तो आपको आगे सिर्फ 2 स्टेप प्रोसेस करने है.पहली स्टेप मे आपको Passcode generate करना है और दूसरे स्टेप मे नया PIN बनाना है.
स्टेप 1 – Passcode बनाए.
- आपका अकाउंट नंबर डालने के बाद, IVRS अकाउंट होल्डर को अपनी जन्म तारीख पूछेगा. आपको आपके जन्म तारीख इस फ़ॉर्मेट मे डालना है – DDMMYYYY. जैसे की अगर आपकी जन्म तारीख 21st May 1994 है तो आपको 21051994 डालना है.
- अब आपने Union bank ATM card के १६ अंक डाले.
- कार्ड के expiry date को MMYY यह फ़ॉर्मेट मे डाले.
- अगर आपने सारी जानकारी सही से डाली है तो आपको आपके मोबाइल पर SMS द्वारा 8 अंक का Passcode आएगा.
- यह Passcode सिर्फ 2 घंटे के लिए valid रहेगा.
स्टेप 2 – नया ATM PIN बनाए.
- अब अपने यूनियन बैंक के ATM pin को generate या फिर बदलने के लिए एक दबाए.
- आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आया हुआ 8 अंक का passcode डाले.
- उसके बाद आपने debit card का 3 अंक का CVV डाले.
- आपका CVV और Passcode verify होने पर, अब आप आपका नया ATM PIN सेट कर सकते हो.
- अब आप यूनियन बैंक का 4 अंक का ATM Pin बना सकते हो.
- 4 अंक के ATM Pin को दोबारा enter कर के confirm करे.
इसी तरह आप अपना नया ATM PIN बना सकते हो.
सारांश-
इस method का इस्तेमाल करके आप यूनियन बैंक के ATM Pin को कस्टमर केयर को कॉल करके बदल सकते हो. इस प्रोसेस मे आपको किस ही भी बैंक शाखा मे जाने के कोई ज़रूरत नहीं है आप अपने घर से ही अपने ATM Pin को बदल सकते हो. अगर आपको Union Bank ATM PIN kaise change kare के बारे मे कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.
Union Bank ATM pin kaise change kare or new ATM ka new pin generate kaise kare sir
mai password bhul gaya hu mujhe reset karna hai kaise karo?
Pin
pilij
Pin
Mera ATM card PIN
यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर 096938XXXXX//081167XXXXX
uinan benk ka ATM chenge karna hai