यूनियन बैंक में आधार लिंक कैसे करे? Union bank me Aadhar link kaise kare?

Union bank me Aadhar link kaise kare

अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको बैंक द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाओ का लाभ मिल सकता है. जैसे की गैस सब्सिडी,  सरकार के कई सारे स्कीम, जीरो बैलेंस अकाउंट और अन्य कई सुविधाएँ. यूनियन बैंक अपने खाते धारको को अपना आधार बैंक से लिंक करने के कई सारे तरीके दिए हुए है. अगर आपको भी Union bank me Aadhar link kaise kare यह पता करना है तो इस लेख को पूरा पढ़े. हमने सारे तरिको को विस्तार में समझाया हुआ है.

Union bank me Aadhar link करने के लिए किन चीजो की जरूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर– बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी आप बैंक को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज सके.
  2. ईमेल आईडी – बैंक में रजिस्टर ईमेल आईडी आपके पास हो.
  3. यूजर ID और पासवर्ड – आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग का user ID और password पता होना चाहिए ताकी आप नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सके.
  4. अकाउंट नंबर – बैंक का account नंबर आपको पता हो.

यूनियन बैंक में आधार लिंक कैसे करे? Union bank me Aadhar link kaise kare?

यूनियन बैंक में आधार लिंक करने के कई सारे तरीके है. हमने उन सारे तरिको को नीचे विस्तार में बताया है.

  1. ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए वो भी बिना लॉग इन किए.
  2. SMS द्वारा.
  3. Union बैंक मोबाइल app के मदद से.
  4. Union बैंक के Aadhar लिंक फॉर्म को भरके. (ऑफलाइन)

A] ऑनलाइन वेबसाइट से Union bank me Aadhar link kaise kare?

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में Union बैंक के वेबसाइट को ओपन करे- https://eremit.unionbankofindia.co.in/linkaadhaar/GUIs/unionaadhaar.aspx
  • स्टेप 2 – अब आपके स्क्रीन पर आपको एक फॉर्म देखने मिलेगा. उस फॉर्म को आपको सही से भरना होगा.aahdar link to canara bank online
  • स्टेप 3 – अब सब से पहले फॉर्म में अपना 15 अंक का Account number डाले. और उसे वापस re-enter करे.
  • स्टेप 4 – अब अपने बैंक Account name सही से डाले.
  • स्टेप 5 – अब दुसरे सेक्शन में अपना Aadhar card number और आधार कार्ड पर लिखा हुआ नाम डाले.
  • स्टेप 6 – अब तीसरे सेक्शन में अपना mobile number और Email Id डाले.

सारी जानकारी सही से डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे ता की आपका आधार आपके यूनियन बैंक के अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा.

ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे?

B] SMS द्वारा Union bank me Aadhar link kaise kare?

आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के सहारे आप आसानी से अपने अकाउंट के साथ अपना आधार लिंक कर सकते हो.

sms banking

  • स्टेप 1 – SMS app में जाकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS टाइप करे- UID [space] 15-digit account number [space] 12-digit Aadhar number
  • स्टेप 2 – अब ये टाइप किया हुआ मेसेज यूनियन बैंक के आधार लिंक के नंबर पर भेज दो. Union bank Aadhar link SMS number 09223008486
  • स्टेप 3 – एक बात का ध्यान रखे की SMS भेजने के आपको चार्जेज लगेंगे. इस लिए SMS भेजने के पहले अपना बैलेंस चेक करे.
  • स्टेप 4  – आपका मेसेज भेजने के बाद 72 घंटो के अंदर आपके अकाउंट के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा.

जरूर पढ़े – केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे?

C] मोबाइल app के मदद से Union bank me Aadhar link kaise kare?

अब आप मोबाइल app के सहारे अपने union बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक कर सकते हो. और इसहै लिंक करने के सारे स्टेप हमने नीचे दिए है.

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल में Union बैंक मोबाइल app को ओपन करे –
    Download U-Mobile for Android
    Download U-mobile App for iOS
  • स्टेप 2 – अब अपने user ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • स्टेप 3 – अब main menu से Other services के tab पर क्लिक करे.
  • स्टेप 4 – अब Service Request इस option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – अब Link Aadhar के option को चुने.
  • स्टेप 6 – अब अपने Aadhar card number और आधार कार्ड पर लिखा हुआ नाम डाले.
  • स्टेप 7 – अब submit बटन पर क्लिक करे ताकी आपका आधार आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाए.\

ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

D] Aadhar linking फॉर्म को भर के Union bank me Aadhar link kaise kare?

इस तरीके से आधार लिंक करने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा.

  • स्टेप 1 – अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए और बैंक अधिकारी से यूनियन बैंक आधार लिंक फॉर्म मांगे. आप इस फॉर्म को हमारेद्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हो –https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/Revised-format-Consent-Seeding-Aadhaar-Mobile.pdf
  • स्टेप 2 – फॉर्म में सारी जानकारी सही से भरे.
  • स्टेप 3 – अब फॉर्म के साथ आपके आधार कार्ड की फोटोकॉपी जोड़े और उन दोनों document में अपने हस्ताक्षर करे.
  • स्टेप 4 अब इस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास submit करे.

2 दिन के अंदर आपका आधार आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा.

ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे?

सारांश-

हमने इस लेख में Union bank me Aadhar link kaise kare इसके 4 आसान तरीके बताए हुए है. जिनके मदद से आप घर बैठकर अपने बैंक अकाउंट के साथ अपना आधार लिंक करा सकती हो. अगर आपको इन 4 तरिको में कोई भी सवाल/परेशानी है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “यूनियन बैंक में आधार लिंक कैसे करे? Union bank me Aadhar link kaise kare?”

error:
Scroll to Top