यूनियन बैंक का एटिएम ब्लॉक कैसे करे? Union Bank ka ATM kaise block kare? [सिर्फ 1 मिनट में]

Union Bank ka ATM kaise block kare

यूनियन बैंक सरकार द्वारा चलाने जाने वाली बहुत बाड़ी बैंक है. यूनियन बैंक के ग्राहकों की संख्या 2018 मे 67 million इतनी थी. बैंक आपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है जिसके मदद से वह लोग बैंक का सभी काम आसानी से कर सकते है. उस ही तरह बैंक हमे ऑनलाइन तरीके से एटिएम ब्लॉक करने के भी सुविधा देते है. इस लेख मे हम union bank ka ATM kaise block kare इसकी प्रोसेस step by step तरीके से जानेंगे.

यूनियन बैंक एटिएम ब्लॉक करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
  2. यूनियन बैंक नेट बैंकिंग User ID और Password पता होना ज़रूरी है.

यूनियन बैंक का एटिएम कार्ड ब्लॉक करने के तरीके. Union Bank ka ATM kaise block kare? –

यूनियन बैंक का ATM कार्ड ब्लॉक करने के 3 तरीके है. हम हर एक method को विस्तार मे देखेंगे.

  1. कॉल से यूनियन बैंक एटिएम कार्ड ब्लॉक करे.
  2. SMS से Union bank ATM card block करे.
  3. इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ATM card block करे.

Method 1 – Customer Care को कॉल लगा कर Union Bank ka ATM kaise block kare?

ये सब से आसान method है card ब्लॉक करने की, Debit card और credit card ब्लॉक करने के लिए अलग अलग नंबर इस्तेमाल किये जाते है.

> यूनियन बैंक के Debit Card को ब्लॉक करने के steps –

    • स्टेप1: आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर पर कॉल करे – 1800222244 / 18002082244
    • स्टेप2: अपनी भाषा चुने चुने.
    • स्टेप3: अब अगले मेनू में से “कार्ड संबंधित प्रश्न” से जुड़े विकल्प को चुने.
    • स्टेप4: अब अगले मेनू से debit card settings के option को सिलेक्ट करे.
    • स्टेप5: अब अगले मेनू से debit Card block करने के विकल्प को चुने.
    • स्टेप6: अब आपकी कॉल यूनियन बैंक एजेंट को कनेक्ट होगी. उन्हें अपने कार्ड का नंबर, date of birth बताए और कार्ड block करे.

> यूनियन बैंक के Credit Card को ब्लॉक करने के steps –

    • स्टेप1: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर पर कॉल करे – 1800222244 / 18002082244
    • स्टेप2: अपनी भाषा चुने चुने.
    • स्टेप3: अब अगले मेनू में से “कार्ड संबंधित प्रश्न” से जुड़े विकल्प को चुने.
    • स्टेप4: अब IVRS मेनू से credit card settings के option को सिलेक्ट करे.
    • स्टेप5: अब अगले मेनू से credit Card block करने के विकल्प को चुने.
    • स्टेप6: अब आपकी कॉल यूनियन बैंक एजेंट को कनेक्ट होगी. उन्हें अपने कार्ड का नंबर, date of birth बताए और कार्ड block करे.

ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए?

Method 2 – SMS के द्वारा यूनियन बैंक का एटिएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे? SMS se Union Bank ATM kaise block kare?

SMS भेजने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है.

  1. आपने फ़ोन मे SMS app को ओपन करे.
  2. नीचे दिए हुए मेसेज को टाइप करे और उस है इस नंबर पर भेज दे.- 9223008486.UBLOCK <space> कार्ड के आखिरी ४ अंक. जैसे के – UBLOCK 1234 और SMS Send करे.

Method 3  – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से यूनियन बैंक का एटिएम कार्ड कैसे ब्लॉक करे? Internet Banking se Union Bank ATM kaise block kare?

  1. यूनियन बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के साइट पर लॉग इन करे – https://www.unionbankonline.co.in/
  2. अब main पेज से “Request section” को ओपन करे.
  3. अब Block ATM Card इस option को select करे.
  4. अब अपना ATM Card ब्लॉक करने का कारन दर्ज करे.
  5. अब कार्ड ब्लॉक करने के लिए Block card इस option को select करे.

ज़रूर पढ़े – अपने PF Account को ऑनलाइन कैसे ट्रान्सफर करे?

सारांश

इस पोस्ट मे हमने union bank ka atm kaise block kare ये देखा, हम यूनियन बैंक के debit card और credit card दोनों को ब्लॉक कर सकते है. card ब्लॉक करने के 3 आसान method है अगर आपको इन method मे कोई भी परेशानी/सवाल हो तो नीचे comment करके पूछ सकते हो.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

3 thoughts on “यूनियन बैंक का एटिएम ब्लॉक कैसे करे? Union Bank ka ATM kaise block kare? [सिर्फ 1 मिनट में]”

error:
Scroll to Top