Union Bank of India अपने ग्राहंकों को ऑनलाइन तरीके से अकाउंट स्टेटमेंट निकालने की सेवा देती है. अगर आपका खाता UBI में है और किसी कारण आपको जल्दी से अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से इसे निकाल सकते है. आज के यह लेख में हम जानेंगे की Union bank ka statement kaise nikale. हम फ़ोन और कंप्यूटर में आसानी से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.
यूनियन बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का UserID और Password होना ज़रूरी है.
- यूनियन बैंक का मोबाइल एप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो और उसका लॉग इन आपके पास हो.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर एक्टिव हो जिसमे OTP प्राप्त हो सके.
इन सभी चीजो को अपने पास रखने के बाद आप आसानी से सिर्फ 5 मिनट में Union bank ka statement निकाल सकते है.
यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Union bank ka statement kaise nikale?
हम स्टेटमेंट निकालने के दो तरीके देखेंगे. दोनों तरीको से आप घर बैठे आसानी से PDF फाइल में अपने अकाउंट का statement आप चाहे उतने समय का निकाल सकते है.
- यूनियन बैंक एप से स्टेटमेंट निकाले.
- यूनियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकाले.
इसके अलावा आप mini statement भी निकाल सकते है जिसके तरीके हमने अलग से लेख में यहाँ बातये है – यूनियन बैंक mini statement कैसे निकाले?
अब हम PDF statement को निकालने के तरीकों को विस्तार में जानेंगे –
तरीका 1 – Union Bank एप के मदद से Union bank ka statement kaise nikale?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में यूनियन बैंक का app Nxt को download करे.
- अब लॉग इन डिटेल से एप में लॉग इन कर ले.
- अब एप के होमपेज से m-Passbook ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अगले पेज पर से अब अपना Account Number चुने.
- आपको अब आपका पासबुक दिखाई देगा. यहाँ से PDF Download यह बटन पे क्लिक करे.
- स्टेटमेंट का समय – From date और To Date यह सही से चुने और Download बटन पे क्लिक करे.
- आपकी यूनियन बैंक की स्टेटमेंट अब फ़ोन के स्टोरेज में सेव हो गई है.
इसी तरह आप अपने यूनियन बैंक का स्टेटमेंट Nxt App से आसानी से निकाल सकते है.
ज़रूर पढ़े – यूनियन बैंक में आधार लिंक कैसे करे?
तरीका २ – इंटरनेट बैंकिंग से Union bank ka statement kaise nikale?
आप अपने कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से स्टेटमेंट निकाल सकते है –
- अपने कंप्यूटर या फ़ोन के ब्राउज़र में Union Bank Internet Banking की website को ओपन करे – https://www.unionbankonline.co.in/
- Retail user के विकल्प पे क्लिक कर और अपना UserID, Password और Verification को सही सही दर्ज करे.
- अब होमपेज से Accounts ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब Statement ऑप्शन पे क्लिक करे.
- आगे statement duration दर्ज करे और Download बटन पे क्लिक करे.
- आपके कंप्यूटर के download folder में statement PDF download हो जायेगा.
इसी तरह आप इंटरनेट बैंकिंग से Union Bank Statement download कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – यूनियन बैंक का एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
यूनियन बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड –
download किया गई स्टेटमेंट को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी. यह पासवर्ड का फॉर्मेट यूनियन बैंक ने निर्धारित किया है. आपको स्टेटमेंट download करते समय इसके बारे में बताया जाता है. यूनियन बैंक का पासवर्ड फॉर्मेट के बारे में हमें अलग से लेख लिखा है उसे ध्याने पढ़े – यूनियन बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?
सारांश –
आपको अब statement निकालने के लिए बैंक में जाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर बैठे ही अपने अकाउंट का statement निकाल सकत है. हमने यह लेख में Union bank ka statement kaise nikale इसके दो तरीके देखे. अगर आपको यह जानकारी को लेके किसी भी प्रकार की सहायता सहायता चाहिए या कोई भी सवाल है तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.