एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे ट्रैक करें?

HDFC Credit card kaise track kare

HDFC Bank बेहतरीन क्रेडिट कार्ड की सेवाए अपने ग्राहकों को देता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते है और उसके फायदे/नुकसान के बारे में आपको पता है तो आपके पास HDFC Credit Card ज़रूर होना चाहिए. अगर आपने भी hdfc credit card के लिए अप्लाई किया है और अप्रूवल का इन्तेजार कर रहे है तो आपको HDFC Credit card kaise track kare इसके बारे में जानना ज़रूरी है. आज के यह लेख में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ट्रैक कैसे करे इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

HDFC credit card track करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. application id नंबर
  2. मोबाइल नंबर
  3. कूरियर ट्रैकिंग नंबर

अब हम जानेंगे की कैसे आप आपका कार्ड अप्प्र्वे हुआ है या decline हुआ है. अगर आपका कार्ड approve हुआ है तो आप उसका डिस्पैच स्टेटस को भी track कर सकते है.

A] एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कैसे करे? HDFC credit card Application status kaise track kare?

अपने फ़ोन या कंप्यूटर से आप अपने कार्ड के अप्लाई स्टेटस को पता कर सकते है.

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में HDFC Credit Card Application Status’ के website को ओपन करे – https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/cc_track_revamp/index.aspx
  2. अब अपना मोबाइल नंबर दिए गए जगह पर दर्ज करे. फॉर्म में अब नीचे आपको Application Reference Number (ARN) डालना है. अगर आपके पास ARN नहीं है तो Date of Birth दर्ज कर के भी अपने आवेदन को track कर सकते है.
  3. अब फॉर्म के आखरी में CAPTCHA कोड सही सही दर्ज करे और SUBMIT बटन पे कल्कि करे.hdfc credit card application status
  4. अगेल पेज पर आपको अपने कार्ड के स्टेटस दिखाई देगा – APPROVE or DECLINE.

अगर आपका कार्ड decline हुआ है तो अफ़सोस आपको फ़िलहाल कार्ड नहीं मिल सकता. लेकिन आप ६ महीने बाद फिर से अप्लाई कर सकते है.

आपका card अगर approve हुआ है तो उसे track कैसे करे यह अब देखते है.

ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएं? HDFC credit card ka pin kaise banaye?

B] एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे ट्रैक करें? HDFC Credit card kaise track kare?

अगर आपका कार्ड APPROVE हुआ है तो कुछ ही दिन में आपका कार्ड रजिस्टर एड्रेस पे भेज दिया जायेगा. कार्ड शिप होते ही आको कूरियर का ट्रैकिंग नंबर sms और email से बताया जायेगा.

  1. अपने sms या ईमेल से कूरियर का ट्रैकिंग नंबर कॉपी करे.
  2. अब कूरियर की website को अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोले.
  3. अब अपना ट्रैकिंग कोड website में ट्रैकिंग के सेक्शन में डाले.
  4. अगले स्क्रीन पर आपको HDFC credit card dispatch status दिखाई देगा.
  5. कार्ड Out for Delivery होने के बाद आपको कूरियर कंपनी से SMS आएगा. आप कार्ड को अपनी ID और OTP शेयर के के प्राप्त कर ले.

इसी तरह आप अपने HDFC Credit card को ट्रैक कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे? HDFC credit card register kaise kare?

सारांश

यह लेख में हमने HDFC Credit card kaise track kare इसके बारे में विस्तार में जाना. अगर आपको HDFC bank account या credit card के बारे में किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top