भारत में HDFC credit Cards बहुत ही लोक प्रिय है बाकी बैंक के credit Card के तुलना में और इसकी वजह HDFC बैंक द्वारा दिए जाने वाले रिवॉर्ड और ऑफर के कारण. अगर आपके पास नया HDFC credit कार्ड है तो आपको उसके PIN को सब से पहले सेट करना होगा और फिर ही आप उसे इस्तेमाल कर सकते हो. हमने इस पोस्ट में HDFC credit card ka pin kaise banaye इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है.
HDFC credit card ka pin बनाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आपके पास HDFC credit कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट होनी चाहिए.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजे हुआ OTP आपको मिल सके.
- आप HDFC customer केयर को कॉल करके भी अपना पिन बना सकते हो लेकिन उसके लिए आपके मोबाइल में active रीचार्ज होना चाहिए.
- आपको HDFC customer ID / User ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये? HDFC credit card ka pin kaise banaye?
HDFC credit card ka pin बनाने के मोजुदा समय में 3 तरीके है.
- ATM जाकर.
- Customer केयर नंबर को कॉल करके.
- इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में देखेंगे.
A] ATM में जाकर HDFC credit card PIN kaise banaye ?
ये एक ऑफलाइन तरीका है. अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप पिन बना सकते हो. इसके लिए आपके पास सिर्फ रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- स्टेप 1 – बैंक द्वारा आपको credit कार्ड approved होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा जो आपको पिन बनाते समय काम आएगा.
- स्टेप 2- अब अपने नजदीकी एटिएम जाए और एटिएम कार्ड को मशीन में डाले.
- स्टेप 3 – अब Language selection screen से Create new ATM PIN using OTP इस option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 4 – अब आपके मोबाइल पर आए हुए OTP को डाले.
- स्टेप 5 – अगले स्क्रीन पर अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले.
- स्टेप 6 – अब आप अपने HDFC credit कार्ड के 4 अंक के पिन को डाले.
इस तरह आप अपने credit कार्ड का पिन बना सकते.
B] कस्टमर केयर नंबर को कॉल करके HDFC credit card ka pin kaise banaye ?
अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन या फिर इंटरनेट बैंकिंग की सेवा नहीं है तो आप इस तरीके से अपना पिन बना सकते हो.
- स्टेप 1 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से HDFC credit कार्ड customer केयर नंबर को कॉल करे- 18602660333
- स्टेप 2 – अब अपने HDFC credit कार्ड के आखरी 4 अंक दबाए और उसके बाद # बटन को प्रेस करे.
- स्टेप 3 – अब IVRS menu से अपना पिन बनाने के लिए 1 प्रेस करे.
- स्टेप 4 – अब अगले menu से OTP पाने के लिए 1 दबाए ताकी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिल सके.
- स्टेप 5 – आपके मोबाइल पर आए हुए OTP को डाले.
- स्टेप 6 – OTP वेरिफीय होने के बाद आप अपने मन के अनुसार 4 अंक का पिन डाले और फिर # बटन दबाए.
इस तरह आप अपने credit कार्ड का पिन इंटरनेट के बना सकते.
C] इंटरनेट बैंकिंग के सहारे HDFC credit card ka pin kaise banaye ?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- स्टेप 2 -अब अपने customer ID/User ID and पासवर्ड के मदद से अकाउंट में लॉग इन करे.
- स्टेप 3 – अब होम पेज से menu के अंदर दिए हुए Cards इस option पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब credit cards menu के अंदर से बाए और दिए हुए Request इस option पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – Instant PIN generation के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 6 – अब नए पेज पर अपने credit कार्ड को सिलेक्ट करे और अपने पसंद का4 अंक के पिन को डाले.
- स्टेप 7 – अब उस पिन को दुबारा डाले और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 8 – अब अगले पेज पर Confirm इस बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – अब आपको OTP डाल कर उस PIN को validate करना है. उसके लिए स्क्रीन से अपने मोबाइल नंबर को चुने और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 10 – अब अपने रजिस्टर मोबाइल पर आए हुए OTP को डाले.
- स्टेप 11 – OTP validate होने के बाद आपके credit कार्ड का नया PIN set हो जाएगा.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने HDFC credit card ka pin kaise banaye किसके 2 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.
credit Card