HDFC बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? HDFC bank me mobile number kaise badale?

Online transaction ke liye HDFC Debit card ko activate kaise kare

भारत मे HDFC बैंक एक भरोसेमंद बैंक है. HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी डिजिटल बैंकिंग सुविधा देती है और इन डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपका Updated Mobile Number बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए. अगर आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया है या फिर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल दिया है तो फिर आपको तुरंत अपना मोबाइल नंबर बैंक मे रजिस्टर करना चाहिए और उसे अपने अकाउंट के साथ लिंक करना चाहिए. इस लेख मे हमने HDFC bank me mobile number kaise badale इस की स्टेप by स्टेप प्रोसेस देखेंगे.

HDFC bank me mobile number badale के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1.  बैंक मेरजीस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. आप के नए मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी आप उस नंबर से SMS भेज सकते हो.
  3. HDFC customer ID, अकाउंट नंबर ,ब्रांच का नाम यह सभी जानकारी आपको पता होनी चाहिए ताकी आप HDFC Mobile Number change form मे डाल सके.

HDFC बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? HDFC bank me mobile number kaise badale?

HDFC bank me mobile number change करने के 2 तरीके है.

  1. HDFC ATM जाकर.
  2. HDFC बैंक शाखा मे जाकर.

हम हर एक तरीके को विस्तार मे देखेंगे.

Method 1 – ATM जा कर HDFC bank me mobile number kaise badale?

  1. अपना HDFC debit card लेकर नजदीकी HDFC ATM जाए.
  2. अब ATM मशीन मे अपना डेबिट कार्ड डाले और भाषा को चुने.
  3. अब menu से More option को चुने और फिर Update register mobile number के option पर click करे.
  4. अब नए स्क्रीन पर अपना नया मोबाइल नंबर डाले.
  5. Next बटन दबाकर नया मोबाइल नंबर फिर से दर्ज करे.
  6. मोबाइल नंबर सही से डालने के बाद Confirm बटन पर click करे.
  7. अब स्क्रीन पर अपना HDFC ATM PIN डाले और फिर Submit बटन दबाए.

अब आपकी मोबाइल नंबर बदलने के request HDFC बैंक मे सबमिट हो गयी है. 3 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा और आपको इसकी जानकारी SMS और Email पर मिल जाएगी. याद रखे की आपका email address बैंक मे अपडेट होना चाहिए.

ज़रूर पढ़े – HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे?

Method 2 – बैंक शाखा जा कर HDFC bank me mobile number kaise badale?

  1. सब से पहले HDFC मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म को डाउनलोड करे- https://v1.hdfcbank.com/assets/pdf/Eage_banking_change_of_address_form.pdf
  2. अब फॉर्म मे सारी जानकारी भरे जैसे की अकाउंट नंबर,कस्टमर id, नाम, और Mobile Number.
  3. अब अपना नया मोबाइल नंबर डाले और फॉर्म मे आपकी बैंक मे की हुई रजिस्टर sign करे.
  4. अब बैंक शाखा मे जाए और वो बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  5. बैंक अधिकारी सारी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद फॉर्म सबमिट कर लेंगे.

3 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा और आपके अकाउंट के साथ लिंक किया जाएगा.

ज़रूर पढ़े – HDFC एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?

ऑनलाइन तरीके से HDFC bank me mobile number kaise badale?

मौजूदा समय मे मोबाइल नंबर बदलने के लिए HDFC बैंक कोई नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नहीं देती है. आप मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म तो ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है लेकिन उसे आपको बैंक शाखा मे जाकर ही सबमिट करना होगा. HDFC बैंक मोबाइल नंबर बदलने की ऑनलाइन सुविधा जल्द ही लाने वाला है. ये सुविधा आते ही आपको हमारे आने वाले पोस्ट मे बता दिया जाएगा.

SMS बैंकिंग अलर्ट के लिए अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

एक बार आपके अकाउंट के साथ आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा फिर आप SMS अलर्ट सेवा का लाभ उठा सकते हो.  ताकी आपके debit card, credit card या फिर और कोई transaction का आपको SMS मिल सके.

  1. HDFC नेट बैंकिंग मे आपके customer id और password के मदद से लॉग इन करे.
  2. अब होम पेज से Insta Alerts के option को सिलेक्ट करे.click on insta alert from hdfc netbanking
  3. अब अलर्ट पेज से आप उन transaction को चुने जिनका आपको SMS द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर अलर्ट चाहिए.select insta alert transactions
  4. अब Update बटन पर click करे.

ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक में पता कैसे बदले?

सारांश- 

इस लेख मे हमने HDFC bank me mobile number kaise badale इस के दोनों तरीके देखे. अगर आपको इन तरीकों मे कोई भी परेशानी आए तो नीचे comment कर के ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “HDFC बैंक मे मोबाइल नंबर कैसे बदले? HDFC bank me mobile number kaise badale?”

error:
Scroll to Top