एचडीएफसी बैंक में आप अब ऑनलाइन तरीके से अकाउंट खोल सकते है और ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. अगर आपके पास एचडीएफसी का बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड है तो अपने communication Address को अपडेट रखना ज़रूरी है. यह लेख में हम देखेंगे की ऑनलाइन तरीके से एचडीएफसी बैंक में पता कैसे बदले. यह लेख में HDFC Bank me Address change kaise kare के बारे में दी गई सभी जानकारी विस्तार में और step by step तरीके से बताई गई है.
एचडीएफसी बैंक में पता बदलने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- HDFC Bank इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए Customer ID और Password आपको पता होना ज़रूरी है.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- मोबाइल नंबर एक्टिव हो और उसमे SMS प्राप्त होने के लिए रीचार्ज किया हो.
HDFC Bank में address change करने के लिए दस्तावेज़ –
Proof of Address के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने है. नीचे दिए गए लिस्ट में आप कोई भी एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड कर सकते है –
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- नरेगा कार्ड (जॉब कार्ड)
इन में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी PDF या JPG फाइल फॉर्मेट में रेडी कर के रखे.
ऑनलाइन तरीके से एचडीएफसी बैंक में पता कैसे बदले? HDFC Bank me Address change kaise kare? हिंदी में पूरी जानकारी.
- Step1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोले – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- Step2: अपना Customer ID और Password दर्ज कर के लॉग इन कर ले.
- Step3: अब खुल गए मेन पेज से ‘Profile Details‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- Step4: नए पेज में से ‘Update Address‘ यह ऑप्शन को menu में से सिलेक्ट करे.
- Step5: अब खुल गए पेज से आपको अपना करंट एड्रेस दिखाई देगा. यहाँ पे ‘Update’ बटन पे क्लिक करे.
- Step6: अब आपके सामने HDFC Address Change Form खुल जायेगा. यह फॉर्म में अपना नया एड्रेस सही सही दर्ज करे.
- Address Line 1, 2, 3 – अपना पूरा पता जैसे घर का नाम, गली का नाम, सोसाइटी का नाम , रस्ते का नाम और नजदीकी लैंडमार्क आदी दर्ज करे.
- State – राज्य चुने.
- City – शहर का नाम यहाँ टाइप करे.
- Country – देश इंडिया लिखे.
- PIN Code – अपने एरिया का पोस्ट ऑफ़िस का पिन कोड यहाँ सही सही लिखे.
- Step7: पते के बारे में सभी जानकारी सही सही दर्ज होने की पुष्टि करे और Continue बटन पे क्लिक करे.
- Step8: अब आपके फ़ोन में एक OTP आयेगा. यह opt स्क्रीन पे दर्ज करे और Verify बटन पे क्लिक करे.
- Step9: खुल गए नए पेज में अब आपको अपने नए address के स्कैन कॉपी को अपलोड करना है. जानिए डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपने फ़ोन से कैसे बनाते है.
अब आपका पता ऑनलाइन तरीके से बदल चुका है. सिस्टम में पता सभी जगह बदलने के लिए कुछ दिन का समय लग सकता है.
ज़रूर पढ़े – HDFC एटिएम पिन कैसे बदले?
एचडीएफसी बैंक में पता बदलने के बाद यह चीज़े ध्यान में रखे –
- आपका पता बदलने के बाद आपके ईमेल आईडी पे आपको इसके बारे में बताया जायेगा. इसी लिए अपने Email ID update रखे.
- आपका पता ७ दिन में बदल दिया जायेगा. इस बीच पते से जुड़े कोई भी काम न करे जैसे नया चेक बुक आर्डर करना, नया एटिएम कार्ड आर्डर करना.
- एक बार अपने पता बदल दिया तो नया पता बैंक खाते के साथ अन्य सेवाएं जैसे credit card, loan account आदी में भी उपडेट हो जायेगा.
यह भी पढ़े – HDFC App Quick एक्सेस पिन कैसे बदले?
नया पता अपडेट हुआ है या नहीं यह कैसे जांचे?
७ दिन के बाद आपका पता अपडेट होने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी पे ईमेल पप्राप्त हो जायेगा. उसके बाद आप अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन कर के Profile ऑप्शन पर क्लिक करे. अब Update Address यह ऑप्शन पे क्लिक करने के आड़ आपको अपना नया पता स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अगर ७ दिन के बाद पता अपडेट नहीं होता है तो ब्रांच में जा कर इसके बार में जानकारी प्राप्त करे.
ज़रूर पढ़े – HDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश –
आप अपने बैंक अकाउंट का पता आसानी से घर बैठे बदल सकते है. लेख में hdfc bank me address change kaise kare के बारे में नेट बैंकिंग से ऑनलाइन तरीके से बदलने के बारे में हमने विस्तार में देखा. अगर आपको लेख में दी गई जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
Suresh Kumar Pande