HDFC डेबिट कार्ड के मदद से आप HDFC ATM या अन्य ATM से भी पैसे निकाल सकते है. आप HDFC debit card का इस्तेमाल शॉपिंग मॉल और दुकानों मे बिल देने के लिए कर सकते हो उस के लिए आपको सिर्फ 4 अंक के ATM PIN की ज़रूरत होगी. अगर आप अपना atm pin भूल जाते हो तो आप ना ही एटिएम से पैसे निकाल सकते हो और ना ही आप दुकानों मे बिल ऑनलाइन दे सकते हो. इस बात को ध्यान मे रखते हुए HDFC बैंक ने एक अच्छी सुविधा दी है जिस के मदद से आप आपने मोबाइल से कभी भी ऑनलाइन तरीके से अपना ATM पिन बदल सकते हो. इस लेख मे हम देखेंगे के ऑनलाइन तरीके से HDFC ATM ka PIN kaise badle?
HDFC ATM PIN change करने लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए और उसमे SMS द्वारा आपको OTP मिलना चाहिए.
- HDFC customer ID.
- HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड. अगर आपके पास HDFC net बैंकिंग का पासवर्ड नहीं है तो आप इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े- hdfc में netbanking password कैसे बदले?
HDFC एटिएम पिन कैसे बदले? HDFC ATM ka PIN kaise badle हिंदी में पूरी जानकारी.
- HDFC इन्टरनेट बैंकिंग के मदद से.
- HDFC मोबाइल बैंकिंग app के द्वारा.
- नजदीकी HDFC ATM machine जा कर.
- HDFC फ़ोन बैंकिंग से.
हम हर एक method को विस्तार मे देखेंगे.
Method 1 – इन्टरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC ATM ka PIN kaise badle?
- आपने मोबाइल/कंप्यूटर मे HDFC नेट बैंकिंग के website को ओपन करे – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- HDFC customer id और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद मेन मेनू के पेज से ‘Cards‘ इस option को सिलेक्ट करे.
- अब बाएँ और दिए हुए ‘Debit Cards‘ menu से ‘Request‘ के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब Instant PIN generation इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब जिस Debit card का पिन आपको बदलना है उसको सिलेक्ट करे और नए 4 अंक का पासवर्ड डाले.
- अब नए पेज पर ‘Confirm’ बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करे और ‘Continue‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसको स्क्रीन पर डाल कर ‘Continue‘ बटन पर क्लिक करे.
- एक बार आपका OTP verify हो जाने के बाद आप आपका पिन बदल सकते है.
ज़रूर पढ़े – HDFC बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
Method 2 – HDFC मोबाइल बैंकिंग एप के द्वारा HDFC एटिएम पिन कैसे बदले? App से HDFC ATM ka PIN kaise badle?
- आपने मोबाइल मे HDFC मोबाइल बैंकिंग app को डाउनलोड करे.
- उस app मे आपने customer id और password के मदद से लॉग इन करे.
- अब बाए और आपको 3 लाइन के आइकॉन पर click करना है ताकी main menu का option ओपन हो सके.
- अब पहले Pay option पर click करे, फिर Cards इस option को select करे.
- अब आपको मौजूदा सारे cards दिखाई देंगे. उस मेसे जिस debit card का आपको password बदलना है उसको select करो.
- अब Set PIN इस option को select करो.
- अब नए 4 अंक का password डाले और आपना मोबाइल नंबर डाल कर बॉक्स पर tick करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसको स्क्रीन पर डाल कर continue बटन पर click करे.
- एक बार आपका OTP verifiy हो जाने के बाद आप आपका पिन बदल सकते है.
अब आप अपने नए PIN का उपयोग करके HDFC debit card को इस्तेमाल कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – HDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
Method 3 – फ़ोन बैंकिंग से अपना HDFC ATM pin कैसे बदले?
फ़ोन बैंकिंग को कॉल करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में बैलेंस होना ज़रूरी है. कृपया अपना मोबाइल नंबर रीचार्ज किया है और उसमे बैलेंस है यह जाँच ले.
- आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से HDFC फ़ोन बैंकिंग को कॉल करे. आपने क्षेत्र के फ़ोन बैंकिंग के नंबर को पता करने के लिए इस लिंक को ओपन करे- https://www.hdfcbank.com/personal/need-help/customer-care
- अब आपको समजने वाली भाषा को चुने.
- IVRS menu से Account के विकल्प को सिलेक्ट करे.
- अब validate customer id/debit card के आखरी 4 अंक/debit card pin इन मेसे किसी एक option को select करे. (हमने यहाँ पर अपने debit card के आखरी 4 अंक के option को चुना है.)
- अब OTP verification के option को select करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा.
- उस OTP को डाल कर आपने identity को validate करे.
- अब ATM PIN change option को select करे.
- अब 4 अंक का नया pin डाले.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले.
- इस तरह आपका PIN reset हो जाएगा.
ज़रूर पढ़े – HDFC Bank मेईमेल आईडी कैसे बदले?
सारांश –
इस लेख मे हमने देखा की ऑनलाइन तरीको से hdfc atm ka pin kaise badle. अगर आपको इस के बारे मे कोई परेशानी है तो नीचे कमेंट में हमें ज़रूर बताए.