खोए हुए पैन का पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? Bina PAN ke PAN number kaise pata kare?

Bina PAN ke PAN number kaise pata kare

 भारत मे PAN एक बहुत ही ज़रूरी documentation माना जाता है. लग भग सभी सरकारी कार्यालय मे इसे पहचान प्रमाण (identity proof) के तोर पर माँगा जाता है. अगर किस करन आपका Pan card खो जाए और आपको Pan number भी याद नहीं तो आपको ये जानना ज़रूर होगा के आप उसे कैसे खोजे?

ऐसे वक्त अगर आपको कोई जरूरी काम आये तो आपको कही सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जैसा कि आप बैंक में खाता नहीं खौल सकते और लोन के लिए आपको मंजुरी नहीं मिलेगा. मात्र मेरे पास इसे बचने के कूछ तरकीब है जिसके सहारे आप अपना PAN Card नंबर खोज सकते है और फिर उसे अपना e-PAN नंबर मिल सकता है और अपना नया Pan card ऑर्डर कर सकते हो. यह लेख में हम जानेंगे की Bina PAN ke PAN number kaise pata kare? नीचे दिए गए स्टेप का इस्तेमाल करके अपना Pan Number खोज सकता है.

Table of Contents

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? Bina PAN ke PAN number kaise pata kare हिंदी में पूरी जानकारी.

नीचे दिए गए हुवे method का इस्तेमाल कर के आप आसानी से अपना PAN number पता कर सकते है –

Method 1: Income Tax department के हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करके पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

  1. आपका PAN जिस मोबाइल नंबर से लिंक है उससे Income Tax helpline नंबर 18001801961 पर कॉल करो.
  2. जब आप का कॉल कनेक्ट हो जाये तो उन्हे बताये के आप अपना PAN नंबर जानना चाहते हो.
  3. इस पर व लोग तुमसे अपने रजिस्टर्ड PAN के डिटेल्स पूछते है जैसे के आपका नाम, पिता का नाम पिन कोड नंबर, रजिस्टर्ड पता.
  4. आप के दिए गए डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद आपको आपका PAN number बताया जाता है
  5. बताये हुए PAN number को याद रखे और नीचे दिए गए स्टेप का इस्तेमाल करके e-PAN डाउनलोड कर सकते है.

Method 2: Digi locker के मदद से आपना पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

अगर आप ने आपना pan कार्ड Digi locker पर अपलोड किया हुआ है या फिर लिंक किया हुआ है तो आप वहा से अपना PAN डाउनलोड कर सकते है.

  1. https://www.digilocker.gov.in/ यह लिंक को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर फ़ोन पर क्लिक करके App को डाउनलोड करे.
  2. आधार कार्ड या फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन करे.login to digilocker to view pan number
  3. फिर Issued document पर click करे.
  4. वहा पर आपको PAN verification record मिलेगा वहा से आप अपना PAN Number पता कर सकते हो.view pan number in digilocker

Method 3: ITR documents से खोया हुआ PAN CARD कैसे पाए वो भी बिना pan कार्ड नंबर के?

अगर आपने इस आर्थिक वर्ष या पिछले आर्थिक   वर्ष ITR फाइल भरी हो तो आप का PAN नंबर उस पर लिखा हुआ होता है तो आप इससे आपने मेल मेजाकर चेक कर सकते हो जो ईमेल अपने ITR डिपार्टमेंट को भेजा है और वह से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हो.

अगर आप अपने income टैक्स पोर्टल पर लॉग इन कर सक सकते हो तो वह पर भी आप अपना PAN नंबर मिल सकता है.

ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?

Method 4: अपने बैंक अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग से अपना PAN Number प्राप्त कर सकते है. बैंक अकाउंट से Bina PAN ke PAN number kaise pata kare?

बहुत सारे बैंक ऑप्शन देते है जहा पर आप अपना PAN नंबर देख/अपडेट कर सकते हो उसके लिए आपको Username और Password से अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना है आप अपने KYC सेक्शन मेमेनू में जाकर PAN नंबर देख सकते हो.

Method 5: PAN नंबर अपने बैंक जा कर पता करे.

आप आपने बैंक  शाका मेजाकर pan नंबर  पता कर सकते हो उसके लिए आपो बस बैंक मेआपके डिटेल्स बताने है जैसे के आपका नाम , अकाउंट नो और id proof फिर बैंक आपको आपका pan नंबर बताते है

Method 6: अपने Demat account से पना PAN नंबर पता करे.

ऑनलाइन Demat account के लिए pan नंबर आवश्यक है अगर आपका Demat account है तो आप आपना PAN नंबर वहा से भी मिल सकता है

Method 7: Credit Report के द्वारा अपना PAN नंबर कैसे पता करे?

अगर आपने CIBIL report/Experian Report पहले से डाउनलोड किया हुआ है तो वो PDF फाइल आप ओपन करके अपना pan नंबर और पर्सनल डिटेल्स पा सकते है.

ज़रूर पढ़े – अपने PF Account को ऑनलाइन कैसे ट्रान्सफर करे?

बिना PAN Number के पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? Bina PAN ke PAN number kaise pata kare और download करे? हिंदी में पूरी जानकारी.

एक बार आपको अपना pan नंबर पता हो गया तो आप PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हो और उसको Identity document के लिए वह इस्तेमाल सकते हो

A] NSDL साईट से download कैसे करे?

  1. अपने कंप्यूटर या फ़ोन पे pan पोर्टल NSDL से डाउनलोड करे. यह लिंक को अपने browser में खोले – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
  2. नए पेज में एक फॉर्म खुलेगा, उस में अपना PAN number, Aadhar Number, and Date of Birth in MM/YYYY सही सही दर्ज करे.enter pan number and dob to download e pan
  3. स्क्रीन पर दिया हुआ captcha कोड एंटर करे और Submit पर click करे.
  4. न्यू पेज मे सिलेक्ट करे की आपको OTP कहा रिसीव करना है अपने Email या Mobile नंबर पे.
  5. न्यू पेज पर अपना OTP नंबर डाले और Submit पर click करे.
  6. नए पेज से आप अपना e-PAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हे.

B] UTI वेबसाइट से e-PAN डाउनलोड कैसे करे?

  1. UTI website पर pan कार्ड ब्राउज़र मे ओपन करे – https://www.pan.utiitsl.com/PAN/
  2. होम पेज  मेDOWNLOAD e-PAN के विकल्प पर click करे.download e pan using uti portal
  3. नए पेज पर अपना PAN number, Date of Birth in MM/YYYY, and captcha code डाले.enter pan and dob to download e pan using uti portal
  4. Submit बटन पर click करे.
  5. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक लिंक मिलेगे उस पर क्लीक करके e-PAN pdf फॉर्मेट मेडाउनलोड करे.

सारांश – 

यह लेख में हमने देखा की bina PAN ke PAN number kaise pata kare. लेख में हमने PAN card download करने का तरीकों के बारे में भी बताया है. अगर आपको इसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

5 thoughts on “खोए हुए पैन का पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? Bina PAN ke PAN number kaise pata kare?”

error:
Scroll to Top