अपने PF Account को ऑनलाइन कैसे ट्रान्सफर करे? PF account transfer kaise kare hindi me[सिर्फ ५ मिनट मै]

PF account transfer kaise kare

भारत में हम सब के EPF एकाउंट और UAN अकाउंट Employee Provident Fund Organization (EPFO) हैंडल करता है EPFO के तहत आपके पास एक UAN नंबर होना चाहिए. UAN से आप EPF accounts, check EPF balance, online EPF withdrawal, online KYC जैसे सेवाओं का लाभ उठा सकते है और अपना अकाउंट मैनेज कर सकते है. नियम के अनुसार एक कर्मचारी के पास एक ही UAN अकाउंट होना चाहिए और अगर एक से ज्यादा UAN अकाउंट है तो अपने पुराने UAN अकाउंट को नए UAN अकाउंट में ट्रान्सफर करे और पुराना UAN अकाउंट को बंद करे. इस लेख में हम PF online transfer कैसे करे यह देखने वाले है. इस लेख में हम PF online transfer कैसे करे यह देखने वाले है. PF account transfer kaise kare प्रोसेस के बारे में step by step तरीके से हम जानेंगे.

नए UAN अकाउंट को PF अकाउंट मे ट्रान्सफर किस लिए करे?

EPFO के आदेश के अनुसार अगर आपके पास एक से ज़्यादा UAN अकाउंट है तो आप ऑनलाइन क्लेम नहीं कर सकते है इस समय आपको अपना पुराना UAN अकाउंट बंद करना पड़ेगा और न्यू UAN अकाउंट मेट्रान्सफर करना होगा और नौकरी बदलते समय उस UAN अकाउंट नंबर को नए कंपनी में दे.

ऑनलाइन PF ट्रान्सफर करने कई लिए क्या ज़रुरी है?

  • पुराना UAN नंबर.
  • नए UAN नंबर और उसका पासवर्ड.
  • नया UAN अकाउंट एक्टिव होना चाहिए और आपको उसका पासवर्ड पता होना चाहिए ताकी आप लॉग इन कर सके.
  • नए UAN अकाउंट जिस मोबाइल नंबर से लिंक्ड है वो आपके पास होना ज़रुरी है और वह SMS रिसीव करने के लिए एक्टिव होना चाहिए.

PF Account को ऑनलाइन ट्रान्सफर कैसे करे? PF account transfer kaise kare हिंदी में पूरी जानकारी.

  1. स्टेप १: सब से पहेले अपने कंप्यूटर या मोबाइल से UAN website पर लॉग इन करे – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  2. स्टेप २: अब अपना UAN नंबर और पासवर्ड डाले उसके साथ captcha दर्ज कर के LOGIN पर click करे.enter uan number to login
  3. स्टेप ३: अब आप UAN अकाउंट पर लॉग इन हो चुके हो MAIN MENU में जा कर ONLINE SEVICES के ऑप्शन पर click करे.
  4. स्टेप ४:One Member One EPF Account‘ यह ऑप्शन पर click करे.click on one member one epf
  5. स्टेप ५:Present Employer‘ सेक्शन को चुने और वहा पर अपना पुराना UAN नंबर डाले.select previous employee in uan portal (1)
  6. स्टेप ६: अगर आपको आपका पुराना UAN नंबर नहीं पता है और सिर्फ EPF नंबर पता है तो GET MID पर click करो और अपना EPF नंबर दर्ज करे.
  7. स्टेप ७: इस सेक्शन में आप अपने पुराने EPF अकाउंट की जानकारी पा सकते हो जैसे के MID, employer name, joining date, date of Exit अब जिस पुराने EPF अकाउंट को आप नए EPF अकाउंट मेट्रान्सफर करना चाहते हो वह सिलेक्ट करे.
  8. स्टेप ८: अगले स्टेप मे’GET OTP‘ के बटन पर सिलेक्ट करो और फिर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा.enter get otp button
  9. स्टेप ९: यह OTP दिए गए जगह पर डाले और ‘SUBMIT‘ बटन पर click करे.

अब आपके PF ट्रान्सफर की Request मौजूदा एम्प्लायर को सबमिट हो गयी है.

ज़रूर पढ़े – PDF फाइल से पासवर्ड कैसे हटाए? PDF file se password kaise hataye?

अपने PF Transfer Request को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करे ?

  1. MAIN MENU मे ‘ONLINE SERVICES‘ पर क्लिक करे.
  2. अब सब मेनू से ‘Track Claim Status‘ के ऑप्शन पर click करे.click on track claim status
  3. यह पर आप को आपके PF ट्रान्सफर के request का स्टेटस पता चल जाएगा.

ज़रूर पढ़े – खोए हुए पैन कार्ड का नंबर कैसे प्राप्त करें? Bina PAN ke PAN number kaise pata kare?

सारांश – 

यह गाइड में हमने PF account transfer kaise kare इसके बारे में विस्तार में देखा. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या यह आपको कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top